सोलन: 2022 के विधानसभा चुनाव में अर्की से निर्दलीय उम्मीदवार रहे राजेंद्र ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में शिमला में भाजपा का दामन थामा. इस मौके पर भाजपा सोलन जिला के अध्यक्ष रत्न पाल सिंह, गोविंद ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ. राजीव बिंदल ने क्या कहा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजेंद्र ठाकुर के भाजपा में शामिल होने से अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बल मिलेगा और शिमला लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में भाजपा का वोट शेयर बढ़ेगा. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर राजेंद्र ठाकुर का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है.
2022 विधानसभा में अर्की से दूसरे स्थान पर थे
गौरतलब की राजेंद्र ठाकुर को 2022 के विधानसभा चुनाव में 26,075 वोट पड़े थे, जो की कुल वोट शेयर का 35.46% था. उनका यह मत कांग्रेस के बाद दूसरे स्थान पर था. इस चुनावों में कांग्रेस के संजय अवस्थी को 30,897 वोट मिला था. इस वोट के साथ संजय पहले स्थान पर थे. वहीं इनका वोट प्रतिशत 42.02 रहा था. अगर बीजेपी की बात करे तो वह तीसरे स्थान पर थी. भाजपा के उम्मीदवार गोविंद राम शर्मा को 13,444 वोट प्राप्त हुए थे, जो की कुल वोट का 18.28 प्रतिशत था.
कौन हैं राजेंद्र ठाकुर
अर्की विधानसभा क्षेत्र में मंत्री हरिदास एक ऐसा नाम थे जो की सभी सरकारों में अपनी पैठ रखते थे. राजेंद्र ठाकुर इन्हीं हरिदास के बेटे हैं और अब भाजपा में शामिल हुए हैं. वर्ष 1962 से 1967 के अंतराल में हिमाचल प्रदेश के विकास मंत्री के अतिरिक्त परिवहन, वन राजस्व और उद्योग विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कुशल संचालन करके हरिदास ने लोगों के विश्वास को जीता. वहीं दूसरी तरफ साल 2022 में हुए चुनाव में राजेंद्र ठाकुर ने लोगों को तीर्थ यात्रा करवाकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया था.
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के थे "हनुमान"
गौरतलब है कि राजेंद्र ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के हनुमान कहे जाते रहे हैं. स्व. वीरभद्र सिंह ने जब अर्की से विधानसभा का चुनाव लड़ा था तो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजेंद्र ठाकुर खड़े रहे थे और वीरभद्र सिंह के आदेशों पर यहां पर कार्य किया करते थे. वर्ष 2022 में संजय अवस्थी को टिकट मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. ऐसे में अर्की में अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि राजेंद्र ठाकुर एक भारी जन समर्थन के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे और भाजपा के प्रत्याशी को भी यहां पर पछाड़ा था.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य को याद आए महेश्वर सिंह और ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, सोशल मीडिया पर कही ये बात
ये भी पढ़ें: "मेरे खिलाफ टिप्पणियां करते हुए देश भर में विक्रमादित्य सिंह ने बनाई पहचान" कंगना ने कसा कांग्रेस पर तंज