ETV Bharat / state

हिमाचल कांग्रेस में बगावत, इन पदाधिकारियों ने 'हाथ' छोड़ थामा 'कमल' का दामन - Joginder Nagar Congress Crisis - JOGINDER NAGAR CONGRESS CRISIS

Congress Officials Join BJP in Joginder Nagar: हिमाचल प्रदेश में सियासी संग्राम अभी भी जारी है. प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों में बगावत का दौर जारी है. इसी कड़ी में जोगिंद नगर में कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारियों ने बागवत करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है.

Congress Officials Join BJP in Joginder Nagar
Congress Officials Join BJP in Joginder Nagar
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Mar 30, 2024, 1:17 PM IST

जोगिंदर नगर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने की बीजेपी ज्वाइन

मंडी: लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के बाद सूबे की दोनों प्रमुख पार्टियों में बगावत हावी हो गई है. आए दिन कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों के नेता व पदाधिकारी अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी की ओर रुख कर रहे हैं. मंडी संसदीय सीट के विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर में कांग्रेस पार्टी से एक बार फिर बगावत के स्वर उठाना शुरू हो गए हैं.

इन नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस समर्थित नगर परिषद जोगिंदर की पूर्व अध्यक्ष ममता कपूर, मौजूदा नप उपाध्यक्ष व ब्लॉक महासचिव अजय धरवाल और पार्षद शीला ने कांग्रेस को बाय बाय कर भाजपा का दामन थाम लिया है. ब्लॉक महासचिव अजय धरवाल, ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष, पूर्व नप अध्यक्ष व मौजूदा पार्षद ममता कपूर, पार्षद व ब्लॉक कांग्रेस सचिव ​शीला ने कांग्रेस पार्टी से अब किनारा कर लिया है. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज जम्वाल, भाजपा विधायक प्रकाश राणा की मौजूदगी में दोनों ने प्रदेश कांग्रेस के उदासीनता पर कांग्रेस पार्टी को बाय बाय कर दी. इससे अब जोगिंदर नगर कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है.

Congress Officials Join BJP in Joginder Nagar
भाजपा में शामिल होते हुए कांग्रेस के बागी पदाधिकारी

बागियों के समर्थक भी हुए बागी

बता दें कि कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद भाजपा का दामन थामा है और अब यह बागी नेता भाजपा के टिकट पर 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में इन बागी नेताओं के समर्थकों ने भी कांग्रेस को बाय-बाय कहना शुरू कर दिया है. जोगिंदर नगर से आज जिन पदाधिकारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा को अपनाया है, यह लोग कांग्रेस के बागी विधायक व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के समर्थक हैं. इन पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने के बाद जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा ने कांग्रेस पर खूब तंज कसा.

सीएम सुक्खू को दी नसीहत

विधायक प्रकाश राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने नेताओं व चुने हुए प्रतिनिधियों के प्रति मुख्यमंत्री का रवैया ठीक नहीं है. जिस कारण कांग्रेस पार्टी के नेताओं व चुने हुए प्रतिनिधि बगावत पर उतर आए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि अगर सीएम सुक्खू ने अपनी भाषा शैली में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में देश सहित प्रदेश से भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इस मौके पर प्रकाश राणा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कंगना पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इसका कड़ा विरोध किया.

ये भी पढ़ें: क्या पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा को भाजपा मना पाएगी?

जोगिंदर नगर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने की बीजेपी ज्वाइन

मंडी: लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के बाद सूबे की दोनों प्रमुख पार्टियों में बगावत हावी हो गई है. आए दिन कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों के नेता व पदाधिकारी अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी की ओर रुख कर रहे हैं. मंडी संसदीय सीट के विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर में कांग्रेस पार्टी से एक बार फिर बगावत के स्वर उठाना शुरू हो गए हैं.

इन नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस समर्थित नगर परिषद जोगिंदर की पूर्व अध्यक्ष ममता कपूर, मौजूदा नप उपाध्यक्ष व ब्लॉक महासचिव अजय धरवाल और पार्षद शीला ने कांग्रेस को बाय बाय कर भाजपा का दामन थाम लिया है. ब्लॉक महासचिव अजय धरवाल, ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष, पूर्व नप अध्यक्ष व मौजूदा पार्षद ममता कपूर, पार्षद व ब्लॉक कांग्रेस सचिव ​शीला ने कांग्रेस पार्टी से अब किनारा कर लिया है. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज जम्वाल, भाजपा विधायक प्रकाश राणा की मौजूदगी में दोनों ने प्रदेश कांग्रेस के उदासीनता पर कांग्रेस पार्टी को बाय बाय कर दी. इससे अब जोगिंदर नगर कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है.

Congress Officials Join BJP in Joginder Nagar
भाजपा में शामिल होते हुए कांग्रेस के बागी पदाधिकारी

बागियों के समर्थक भी हुए बागी

बता दें कि कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद भाजपा का दामन थामा है और अब यह बागी नेता भाजपा के टिकट पर 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में इन बागी नेताओं के समर्थकों ने भी कांग्रेस को बाय-बाय कहना शुरू कर दिया है. जोगिंदर नगर से आज जिन पदाधिकारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा को अपनाया है, यह लोग कांग्रेस के बागी विधायक व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के समर्थक हैं. इन पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने के बाद जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा ने कांग्रेस पर खूब तंज कसा.

सीएम सुक्खू को दी नसीहत

विधायक प्रकाश राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने नेताओं व चुने हुए प्रतिनिधियों के प्रति मुख्यमंत्री का रवैया ठीक नहीं है. जिस कारण कांग्रेस पार्टी के नेताओं व चुने हुए प्रतिनिधि बगावत पर उतर आए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि अगर सीएम सुक्खू ने अपनी भाषा शैली में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में देश सहित प्रदेश से भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इस मौके पर प्रकाश राणा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कंगना पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इसका कड़ा विरोध किया.

ये भी पढ़ें: क्या पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा को भाजपा मना पाएगी?

Last Updated : Mar 30, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.