ETV Bharat / state

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने IGMC से सचिवालय तक निकाला पैदल मार्च, CM सुक्खू को सौंपेंगे ज्ञापन - Himachal News Update Live

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का पैदल मार्च
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का पैदल मार्च (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 7:24 AM IST

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते दिन भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. सड़क पर मलबा आने से एमएलए क्रॉसिंग बालूगंज और समरहिल की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियों का आवाजाही ठप है.

LIVE FEED

11:00 AM, 20 Aug 2024 (IST)

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने निकाला मार्च, सीएम सुक्खू को सौंपेंगे ज्ञापन

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर देशभर के चिकित्सकों में आक्रोश है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग उठाई है. इसको लेकर आज रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आईजीएमसी शिमला से सचिवालय तक पैदल मार्च किया. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन चिकित्सकों की सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपेंगे.

शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का पैदल मार्च
शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का पैदल मार्च (ETV Bharat)

10:46 AM, 20 Aug 2024 (IST)

जरड़ हनुमान मंदिर में चोरी, 14 किलो चांदी की आभूषण ले उड़े चोर

कुल्लू जिला के भुंतर से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित जरड़ हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने पहले मंदिर में लगे 8 सीसीटीवी को तोड़ा, फिर मंदिर का ताला तोड़ भगवान के 14 किलो चांदी के आभूषण उड़ा ले गए. हालांकि, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने से पहले नकाबपोश की तस्वीर कैद हो गई. मामले में हनुमान मंदिर कमेटी के प्रघान और उपप्रधान ने थाना भुंतर में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

जरड़ हनुमान मंदिर में चोरी
जरड़ हनुमान मंदिर में चोरी (ETV Bharat)

9:47 AM, 20 Aug 2024 (IST)

चंडीगढ़-मनाली NH पर भूस्खलन, मलबा आने सड़क बाधित

मंडी जिला में देर रात भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 4 मील के पास लैंडस्लाइड हुआ है. वहीं, भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद है. रोड की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है. हाईवे को खोलने का कार्य जारी है.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

7:44 AM, 20 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में 21 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर,कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, मंडी, शिमला और ऊना में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की आशंका है. प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 21 अगस्त तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने की आशंका है.

हिमाचल में 21 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
हिमाचल में 21 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर (ETV Bharat)

7:14 AM, 20 Aug 2024 (IST)

शिमला में लैंडस्लाइड, बालूगंज और समरहील सड़क बाधित

राजधानी शिमला में सोमवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई. शिमला एमएलए क्रॉसिंग बालूगंज और समरहिल की तरफ जाने वाले सड़क पर भारी भरकम लैंडस्लाइड हुआ, जिससे भारी मात्रा में मलबा और पेड़ सड़क पर आ गया. मलबा आने से सड़क मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया. गनीमत रही कि लैंडस्लाइड के समय वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी. वहीं, लैंडस्लाइड से सड़क बंद होने के कारण बालूगंज और समरहील के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद है. गाड़ियों को वही चक्कर लेते हुए वापस भेजा जा रहा है. पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात हैं.

शिमला में लैंडस्लाइड
शिमला में लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

7:04 AM, 20 Aug 2024 (IST)

हमीरपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के नगर परिषद हमीरपुर में वार्ड नंबर के रामगली कृष्णा नगर में नेपाली मूल की 14 वर्षीय किशोरी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब किशोरी खेल रही थी. खेलते समय किशोर एचटी लाइन की चपेट में आ गई. करंट की चपेट में आने के बाद यह सीधे 20 फीट नीचे जाकर गिरी. घायल अवस्था में किशोरी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया. बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा, "अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा एवं थाना प्रभारी ललित महंत टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बिजली का करंट लगने पर तारा कुमारी की मौत मामले में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच में अन्य तथ्य सामने आने पर बिजली विभाग की लापरवाही होने पर मामला दर्ज हो सकता है. करंट लगने की घटना के दौरान बिजली विभाग के जेई विपिन कुमार व एसडीओ सौरभ राय भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली की लाइन को बंद करवाया. लेकिन तब तक लड़की मकान के साथ गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते दिन भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. सड़क पर मलबा आने से एमएलए क्रॉसिंग बालूगंज और समरहिल की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियों का आवाजाही ठप है.

LIVE FEED

11:00 AM, 20 Aug 2024 (IST)

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने निकाला मार्च, सीएम सुक्खू को सौंपेंगे ज्ञापन

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर देशभर के चिकित्सकों में आक्रोश है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग उठाई है. इसको लेकर आज रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आईजीएमसी शिमला से सचिवालय तक पैदल मार्च किया. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन चिकित्सकों की सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपेंगे.

शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का पैदल मार्च
शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का पैदल मार्च (ETV Bharat)

10:46 AM, 20 Aug 2024 (IST)

जरड़ हनुमान मंदिर में चोरी, 14 किलो चांदी की आभूषण ले उड़े चोर

कुल्लू जिला के भुंतर से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित जरड़ हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने पहले मंदिर में लगे 8 सीसीटीवी को तोड़ा, फिर मंदिर का ताला तोड़ भगवान के 14 किलो चांदी के आभूषण उड़ा ले गए. हालांकि, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने से पहले नकाबपोश की तस्वीर कैद हो गई. मामले में हनुमान मंदिर कमेटी के प्रघान और उपप्रधान ने थाना भुंतर में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

जरड़ हनुमान मंदिर में चोरी
जरड़ हनुमान मंदिर में चोरी (ETV Bharat)

9:47 AM, 20 Aug 2024 (IST)

चंडीगढ़-मनाली NH पर भूस्खलन, मलबा आने सड़क बाधित

मंडी जिला में देर रात भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 4 मील के पास लैंडस्लाइड हुआ है. वहीं, भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद है. रोड की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है. हाईवे को खोलने का कार्य जारी है.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

7:44 AM, 20 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में 21 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर,कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, मंडी, शिमला और ऊना में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की आशंका है. प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 21 अगस्त तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने की आशंका है.

हिमाचल में 21 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
हिमाचल में 21 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर (ETV Bharat)

7:14 AM, 20 Aug 2024 (IST)

शिमला में लैंडस्लाइड, बालूगंज और समरहील सड़क बाधित

राजधानी शिमला में सोमवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई. शिमला एमएलए क्रॉसिंग बालूगंज और समरहिल की तरफ जाने वाले सड़क पर भारी भरकम लैंडस्लाइड हुआ, जिससे भारी मात्रा में मलबा और पेड़ सड़क पर आ गया. मलबा आने से सड़क मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया. गनीमत रही कि लैंडस्लाइड के समय वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी. वहीं, लैंडस्लाइड से सड़क बंद होने के कारण बालूगंज और समरहील के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद है. गाड़ियों को वही चक्कर लेते हुए वापस भेजा जा रहा है. पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात हैं.

शिमला में लैंडस्लाइड
शिमला में लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

7:04 AM, 20 Aug 2024 (IST)

हमीरपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के नगर परिषद हमीरपुर में वार्ड नंबर के रामगली कृष्णा नगर में नेपाली मूल की 14 वर्षीय किशोरी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब किशोरी खेल रही थी. खेलते समय किशोर एचटी लाइन की चपेट में आ गई. करंट की चपेट में आने के बाद यह सीधे 20 फीट नीचे जाकर गिरी. घायल अवस्था में किशोरी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया. बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा, "अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा एवं थाना प्रभारी ललित महंत टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बिजली का करंट लगने पर तारा कुमारी की मौत मामले में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच में अन्य तथ्य सामने आने पर बिजली विभाग की लापरवाही होने पर मामला दर्ज हो सकता है. करंट लगने की घटना के दौरान बिजली विभाग के जेई विपिन कुमार व एसडीओ सौरभ राय भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली की लाइन को बंद करवाया. लेकिन तब तक लड़की मकान के साथ गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत (ETV Bharat)
Last Updated : Aug 20, 2024, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.