मंडी: देश के लिए तीन बार खो-खो में एवं एक बार हॉकी में नेशनल खेल चुकी एमसीए पास मीनू शर्मा आज पारिवारिक परिस्थितियों के कारण एचआरटीसी (HRTC) में कंडक्टर की नौकरी कर रही है. मीनू शर्मा मंडी शहर के समखेतर वार्ड की रहने वाली है. मीनू को हाल में ही एचआरटीसी में कंडक्टर की नौकरी स्पोर्ट्स कोटे के तहत ही मिली है.
मीनू चार बार नेशनल खेल चुकी है. 2005 से लेकर 2024 तक कई निजी कंपनियों में भी कार्य कर चुकी है. मीनू ने बताया कि उसने पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बार सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किए लेकिन सफलता नहीं मिली. अंततः उन्हें स्पोर्ट्स कोटे के तहत एचआरटीसी में कंडक्टर की नौकरी मिली है. एक महिला के लिए कंडक्टरी करना काफी मुश्किल काम है. बहुत से लोग उसके इस काम को देखकर मीनू का हौंसलाफजाई भी करते है. जिससे उन्हें सपोर्ट मिल रहा है.
महिलाओं के लिए नहीं है अलग व्यवस्था: मीनू के अनुसार सरकार और निगम प्रबंधन को महिला कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए अभी काफी काम करना पड़ेगा. मीनू ने बताया कि अभी तक इस कार्य को सिर्फ पुरुष ही करते थे. स्वाभाविक है व्यवस्थाएं भी उनके अनुकूल ही बनाई गई थी. मीनू ने बताया कि जो रेस्ट रूम बने हैं उनमें महिलाओं के रेस्ट करने के लिए अलग से कोई व्यसवस्था नहीं है. इससे पहले जब वह निजी कंपनियों में काम करती थी तो वहां पर महिलाओं के लिए अलग से सुविधाएं थी. हालांकि चैलेंज वहां पर भी थे. लेकिन निगम प्रबंधन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:₹96 रुपए का टांका लगाते धरा गया कंडक्टर, चेकिंग के दौरान बस में मिले बिना टिकट 7 यात्री