ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश ने शिमला में मचाया कहर, चमियाना शुराला सड़क पर मलबे में दबी 3 गाड़ियां - Shimla Monsoon Disaster - SHIMLA MONSOON DISASTER

हिमाचल में मानसून की एंट्री के साथ ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शिमला में बरसात की पहली बारिश के बाद ही तबाही का मंजर देखने को मिला. चमियाना शुराला सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया. जिसमें 3 गाड़ियां दब गई.

Debris on Chamyana Shurala Road in Shimla
शिमला में बारिश के बाद तबाही का मंजर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 12:47 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 27 जून से मानसून की एंट्री हो गई है. जिसके साथ ही प्रदेश में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. बीती रात राजधानी शिमला में भी जमकर बारिश हुई. करीब 2 घंटे तक शिमला में तेज बारिश का दौर जारी रहा. वहीं, मानसून की पहली बारिश ने ही शिमला में तबाही मचा दी. बरसात की पहली बारिश में ही शहर को भारी नुकसान हुआ है.

शिमला में बारिश से तबाही, सड़क से मलबा साफ करते लोग (ETV Bharat)

मलबे में दबी गाड़ियां

भारी बारिश के बाद शिमला के चमियाना शुराला मार्ग पर तबाही का मंजर देखने को मिला. जहां भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिसमें तीन गाड़ियां दब गई. इनमें से दो गाड़ियां पूरी तरह से मलबे के नीचे दब गई हैं. ये सारा मलबा ऊपर नाले से सड़क पर आया और सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है. जिसके चलते चमियाना शुराला मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. सुबह लोग पैदल ही वहां से गुजरते हुए नजर आए.

प्रशासन पर फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा (ETV Bharat)

सड़क बहाली में जुटे स्थानीय लोग

चमियाना शुराला मार्ग पर मलबा गिरने की सूचना लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों ने दे दी है, लेकिन अभी तक वहां पर कोई कर्मी नहीं पहुंचा है. हालांकि स्थानीय लोग ही सड़क को बहाल करने में जुट गए हैं और सड़क से मलबा हटाते हुए नजर आए. सड़क के बंद होने से खासकर स्कूल जाने वाले छात्रों और ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को सुबह करीब 1 किलोमीटर पैदल जाना पड़ा.

Debris on Chamyana Shurala Road in Shimla
शिमला में चमियाना शुराला सड़क पर गिरा मलबा (ETV Bharat)

पिछले साल भी यहां पर सड़क पर आया था मलबा

बीती बरसात में भी यहां पर भारी भरकम मालबा सड़क पर आ गया था और इस बार भी बरसात की शुरुआत में ही बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा भट्टाकुफर से चुरट नाला की तरफ जाने वाली सड़क पर भी गाड़ियों पर पत्थर गिरे हैं जिसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है. शहर भर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: मानसून सीजन के लिए कितना तैयार हिमाचल? पिछली बरसात से लिया सबक!

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 27 जून से मानसून की एंट्री हो गई है. जिसके साथ ही प्रदेश में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. बीती रात राजधानी शिमला में भी जमकर बारिश हुई. करीब 2 घंटे तक शिमला में तेज बारिश का दौर जारी रहा. वहीं, मानसून की पहली बारिश ने ही शिमला में तबाही मचा दी. बरसात की पहली बारिश में ही शहर को भारी नुकसान हुआ है.

शिमला में बारिश से तबाही, सड़क से मलबा साफ करते लोग (ETV Bharat)

मलबे में दबी गाड़ियां

भारी बारिश के बाद शिमला के चमियाना शुराला मार्ग पर तबाही का मंजर देखने को मिला. जहां भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिसमें तीन गाड़ियां दब गई. इनमें से दो गाड़ियां पूरी तरह से मलबे के नीचे दब गई हैं. ये सारा मलबा ऊपर नाले से सड़क पर आया और सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है. जिसके चलते चमियाना शुराला मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. सुबह लोग पैदल ही वहां से गुजरते हुए नजर आए.

प्रशासन पर फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा (ETV Bharat)

सड़क बहाली में जुटे स्थानीय लोग

चमियाना शुराला मार्ग पर मलबा गिरने की सूचना लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों ने दे दी है, लेकिन अभी तक वहां पर कोई कर्मी नहीं पहुंचा है. हालांकि स्थानीय लोग ही सड़क को बहाल करने में जुट गए हैं और सड़क से मलबा हटाते हुए नजर आए. सड़क के बंद होने से खासकर स्कूल जाने वाले छात्रों और ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को सुबह करीब 1 किलोमीटर पैदल जाना पड़ा.

Debris on Chamyana Shurala Road in Shimla
शिमला में चमियाना शुराला सड़क पर गिरा मलबा (ETV Bharat)

पिछले साल भी यहां पर सड़क पर आया था मलबा

बीती बरसात में भी यहां पर भारी भरकम मालबा सड़क पर आ गया था और इस बार भी बरसात की शुरुआत में ही बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा भट्टाकुफर से चुरट नाला की तरफ जाने वाली सड़क पर भी गाड़ियों पर पत्थर गिरे हैं जिसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है. शहर भर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: मानसून सीजन के लिए कितना तैयार हिमाचल? पिछली बरसात से लिया सबक!

Last Updated : Jun 28, 2024, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.