शिमला: भारत ने 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. 20 ओवर में 7 विकेट खोकर भारत ने इस मैच में 176 रन बनाए. 20 ओवर में 8 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रनों पर हार गई.
टीम इंडिया ने कमाल कर दिया।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 29, 2024
टी-20 विश्वकप चैंपियन की ट्राफी पर INDIA का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई
यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है।#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/SmZryaLKCG
वहीं, वर्ल्ड कप में शानदार जीत के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. टीम इंडिया को ढेरों बधाईयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी.
Outstanding! Dominating!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 29, 2024
Victorious 🇮🇳
What a spectacular performance by #TeamIndia in the T20 World Cup 2024 final against South Africa!
Your unparalleled skill, unwavering dedication & indomitable spirit have made every Indian's heart swell with immense pride.
This victory… pic.twitter.com/e8d88AF2OT
वहीं, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत हासिल की है. जिसके लिए सभी टीम मेंबर्स को बधाई.
Whattttta match!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 29, 2024
Kept us on the edge of our seats! THIS is what you call a World Cup final! From the first ball to the last, the tension was palpable. Clinching victory in style, our champions showed incredible skill with the bat, dazzling deliveries with the ball, and catches… pic.twitter.com/dgm5PidNxQ
अनुराग ठाकुर ने इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 से संन्यास लेने पर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनकी उपलब्धियों के लिए बहुत बधाई व जीवन के अगले पड़ाव के लिए बहुत शुभकामनाएं.
भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी श्री रोहित शर्मा व श्री विराट कोहली को उनकी उपलब्धियों के लिये बहुत बधाई व जीवन के अगले पड़ाव के लिए बहुत शुभकामनाएँ।@ImRo45 @imVkohli pic.twitter.com/TKYxOMFLKg
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 30, 2024
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने 'X' पर पोस्ट डालते हुए लिखा, "अद्भुत, अद्वितीय, असाधारण जीत...विश्व विजेता भारत...टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक विजय पर भारतीय क्रिकेट टीम सहित सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर आज पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है."
अद्भुत, अद्वितीय, असाधारण जीत... 🫡
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 29, 2024
विश्व विजेता भारत🇮🇳🏏
टी-20 विश्व कप में ऐतिहासिक विजय पर भारतीय क्रिकेट टीम सहित सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर आज पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है। #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/jt6rXtWLaJ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "17 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है. हमारे लड़कों ने विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है. यह अविश्वसनीय जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया द्वारा दिखाया गया दृढ़ संकल्प और कौशल असाधारण रहा, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. मैन इन ब्लू ने वह प्रदर्शन किया जिसके लिए वे जाने जाते हैं."
The wait of 17 years is finally over!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 29, 2024
Proud moment for all Indians! Our boys have created history by becoming world champions. This incredible victory will be etched in the pages of history. The determination and skill displayed by Team India have been exceptional throughout the…
हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा है. भारत के टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने से पूरा देश खुश है. क्रिकेट कौशल, धैर्य और दृढ़ता के शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. आज की यह जीत कई आने वाले क्रिकेटरों और खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. हमें भारतीय टीम पर गर्व है."
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर आज पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है.
टी-20 क्रिकेट विश्वकप का खिताब जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम सहित सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) June 29, 2024
भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर आज पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है। #T20WorldCupFinal #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/d3s6DhVlL3
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए भारत को 17 सालों का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है. वर्ल्ड कप में जीत के बाद सारे देशभर में जश्न का माहौल है.