भाजपा की शिकायत पर 1500 रुपये के लिए फॉर्म भरने पर लगी रोक. चुनाव प्रक्रिया संपन्न न होने तक पैसा जारी नहीं करने के लिए एम्पावरमेंट ऑफ एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी एंड स्पेशियली एबल्ड डिपार्मेंट को आदेश. ऐसे में अब लाखों महिलाओं को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक 1500 मासिक पेंशन के लिए करना होगा इंतजार. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने हाल ही में इंदिरा गांधी महिला सम्मान योजना के तहत 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. बकायदा एक फार्म भी उपलब्ध करवाया गया है, जिसे भरने पर पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मिलना है. दरअसल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश की महिलाओं को यह गारंटी दी थीं. वहीं, बीजेपी के लीगल सेल इसके खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा और भाजपा लीगल सेल ने लिखित शिकायत देकर इस पर रोक लगाने की मांग उठाई. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों की तरह इस बार के लोकसभा चुनावों में प्रदेश की मातृशक्ति को ठगने का प्रयास कर रही है. जिसके बाद अब 1500 रुपये के लिए फॉर्म भरने पर रोक लगा दी गई है.
Himachal News update: भाजपा की शिकायत पर 1500 रुपये के लिए फॉर्म भरने पर लगी रोक
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 20, 2024, 8:36 AM IST
|Updated : Mar 20, 2024, 10:44 PM IST
22:32 March 20
17:18 March 20
हिमाचल में महिलाओं के 1500 रुपये के लिए फॉर्म भरने पर लगी रोक
17:16 March 20
सोशल मीडिया पर राजेंद्र राणा का तंज
''हिमाचल कांग्रेस जिसकी एक साल पहले बड़ी उम्मीदों के साथ 40+3 विधायकों की सरकार बनाने का जनमत जनता ने दिया था. उस पार्टी को ऐसी हालत कर दी कि जिसके वर्तमान व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल में लोकसभा का चुनाव सरकार की नाकामियों के कारण लड़ने से साफ-साफ मना कर रहे हैं. इस से साफ हो गया है कि पार्टी अनुशासन के डर से कोई कार्यकर्ता व विधायक सरकार व मुख्यमंत्री की कारगुजारी पर प्रश्न उठाने की जहमत नहीं उठा रहा है. इस से साफ हो गया है कि 9 विधायकों ने जो मुख्यमंत्री के पक्षपात और तानाशाही पूर्ण रवैए पर कदम उठाया है वो उनका एक साहसिक और प्रदेशहित में उठाया गया कदम है. जिन्होंने अपनी विस सदस्यता तक कि परवाह न करते हुए अन्याय व जनता विरोधी शासक के खिलाफ आवाज बुलंद की''.
17:14 March 20
प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंची
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को शिमला पहुंची हैं. प्रियंका चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होते हुए शिमला पहुंची हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी प्रियंका के साथ सड़क मार्ग से शिमला लौटे हैं. प्रियंका गांधी का यह निजी दौरा बताया जा रहा है. शिमला के नजदीक छराबड़ा में प्रियंका का अपना घर है. वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह काफी समय तक छराबड़ा में रुकी थीं.
14:23 March 20
राजेंद्र राणा के परिवार को मिली धमकी
हिमाचल में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच पल-पल नए मोड़ आ रहे हैं. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा को जान से मारने की धमकी मिली है. ये खुलासा राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा की ओर से किया गया है. राजेंद्र राणा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक धमकी भरी चिट्ठी शेयर की है. जिसमें राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा के नाम का जिक्र किया गया है. साथ ही चेतावनी के साथ परिवार को धमकी दी गई है.
अभिषेक राणा ने पोस्ट में लिखा है कि वो जनता के हक में लड़ाई लड़ते रहेंगे. दुश्मन बौखलाकर मुझे और मेरे परिवार को चिट्ठी और फोन के जरिये जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अभिषेक राणा के मुताबिक उन्होंने इस मामले में पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है. अभिषेक राणा ने लिखा है कि उनका परिवार जनता के हक में आवाज उठाने के लिए आगे आता रहेगा और किसी से डरेगा नहीं.
13:38 March 20
मैं चुनाव नहीं लडूंगी- प्रतिभा सिंह
हिमाचल की चार सीटों पर उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस के खेमे में मंथन चल रहा है. लेकिन इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि "मैं चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हूं. क्योंकि कार्यकर्ता निराश हैं और फील्ड में नजर नहीं आ रहे हैं. मैंने कई बार सरकार से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने और उन्हें महत्व देने की बात उठाई थी लेकिन कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया गया. मैंने अपने क्षेत्र का दौरा किया, जहां मुझे दिख रहा है कि हम सफल नहीं हो पाएंगे. इसलिये मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, आलाकमान जिसे चाहे चुनाव लड़वाए, हम उसका समर्थन करेंगे."
प्रतिभा सिंह मौजूदा समय में मंडी लोकसभा सीट से सांसद है. हिमाचल में मंडी ही इकलौती सीट है जो कांग्रेस के पास है. माना जा रहा था कि मंडी से प्रतीभा सिंह की कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. लेकिन राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार पर मंडराए संकट के बाद सियासी गलियारों में कई समीकरण बिठाए जा रहे थे. इस बीच प्रतिभा सिंह के इनकार करने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
11:26 March 20
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का भाजपा पर हमला
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लागू कर कांग्रेस सरकार ने 5वीं गारंटी पूरी की है. महिलाओं को इसके तहत हर महीने 1500 रुपए पेंशन मिलेगी, लेकिन विपक्ष, कांग्रेस सरकार की इस कल्याणकारी योजना से बौखला गया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2024 से महिलाओं को योजना का लाभ मिलना था. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता से पहले औपचारिकताएं पूरी कर ली थी, लेकिन जब महिलाएं फॉर्म भर रही थी तो, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इसका विरोध कर रहे हैं. भाजपा को सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन रास नहीं आ रहा है.
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1500 मासिक पेंशन देने के मामले में सियासी संग्राम जारी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से सम्मान निधि योजना की फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की अपील की. फिलहाल के लिए सम्मान निधि योजना को होल्ड पर रखा गया है. जिस पर अब कांग्रेस सरकार विपक्ष पर लगातार हमलावर है.
08:06 March 20
दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
शिमला: दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें हिमाचल प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. कमेटी की बैठक भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल हुए.
देश में आम चुनाव के ऐलान के बाद संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने का सिलसिला शुरू हो गया है. हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ 6 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव भी होने हैं. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए दो संसदीय सीटों पर प्रत्याशी चुनावी रण में उतार दिए हैं. जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों को लेकर घोषणा नहीं की है.
22:32 March 20
17:18 March 20
हिमाचल में महिलाओं के 1500 रुपये के लिए फॉर्म भरने पर लगी रोक
भाजपा की शिकायत पर 1500 रुपये के लिए फॉर्म भरने पर लगी रोक. चुनाव प्रक्रिया संपन्न न होने तक पैसा जारी नहीं करने के लिए एम्पावरमेंट ऑफ एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी एंड स्पेशियली एबल्ड डिपार्मेंट को आदेश. ऐसे में अब लाखों महिलाओं को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक 1500 मासिक पेंशन के लिए करना होगा इंतजार. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने हाल ही में इंदिरा गांधी महिला सम्मान योजना के तहत 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. बकायदा एक फार्म भी उपलब्ध करवाया गया है, जिसे भरने पर पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मिलना है. दरअसल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश की महिलाओं को यह गारंटी दी थीं. वहीं, बीजेपी के लीगल सेल इसके खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा और भाजपा लीगल सेल ने लिखित शिकायत देकर इस पर रोक लगाने की मांग उठाई. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों की तरह इस बार के लोकसभा चुनावों में प्रदेश की मातृशक्ति को ठगने का प्रयास कर रही है. जिसके बाद अब 1500 रुपये के लिए फॉर्म भरने पर रोक लगा दी गई है.
17:16 March 20
सोशल मीडिया पर राजेंद्र राणा का तंज
''हिमाचल कांग्रेस जिसकी एक साल पहले बड़ी उम्मीदों के साथ 40+3 विधायकों की सरकार बनाने का जनमत जनता ने दिया था. उस पार्टी को ऐसी हालत कर दी कि जिसके वर्तमान व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल में लोकसभा का चुनाव सरकार की नाकामियों के कारण लड़ने से साफ-साफ मना कर रहे हैं. इस से साफ हो गया है कि पार्टी अनुशासन के डर से कोई कार्यकर्ता व विधायक सरकार व मुख्यमंत्री की कारगुजारी पर प्रश्न उठाने की जहमत नहीं उठा रहा है. इस से साफ हो गया है कि 9 विधायकों ने जो मुख्यमंत्री के पक्षपात और तानाशाही पूर्ण रवैए पर कदम उठाया है वो उनका एक साहसिक और प्रदेशहित में उठाया गया कदम है. जिन्होंने अपनी विस सदस्यता तक कि परवाह न करते हुए अन्याय व जनता विरोधी शासक के खिलाफ आवाज बुलंद की''.
17:14 March 20
प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंची
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को शिमला पहुंची हैं. प्रियंका चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होते हुए शिमला पहुंची हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी प्रियंका के साथ सड़क मार्ग से शिमला लौटे हैं. प्रियंका गांधी का यह निजी दौरा बताया जा रहा है. शिमला के नजदीक छराबड़ा में प्रियंका का अपना घर है. वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह काफी समय तक छराबड़ा में रुकी थीं.
14:23 March 20
राजेंद्र राणा के परिवार को मिली धमकी
हिमाचल में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच पल-पल नए मोड़ आ रहे हैं. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा को जान से मारने की धमकी मिली है. ये खुलासा राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा की ओर से किया गया है. राजेंद्र राणा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक धमकी भरी चिट्ठी शेयर की है. जिसमें राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा के नाम का जिक्र किया गया है. साथ ही चेतावनी के साथ परिवार को धमकी दी गई है.
अभिषेक राणा ने पोस्ट में लिखा है कि वो जनता के हक में लड़ाई लड़ते रहेंगे. दुश्मन बौखलाकर मुझे और मेरे परिवार को चिट्ठी और फोन के जरिये जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अभिषेक राणा के मुताबिक उन्होंने इस मामले में पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है. अभिषेक राणा ने लिखा है कि उनका परिवार जनता के हक में आवाज उठाने के लिए आगे आता रहेगा और किसी से डरेगा नहीं.
13:38 March 20
मैं चुनाव नहीं लडूंगी- प्रतिभा सिंह
हिमाचल की चार सीटों पर उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस के खेमे में मंथन चल रहा है. लेकिन इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि "मैं चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हूं. क्योंकि कार्यकर्ता निराश हैं और फील्ड में नजर नहीं आ रहे हैं. मैंने कई बार सरकार से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने और उन्हें महत्व देने की बात उठाई थी लेकिन कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया गया. मैंने अपने क्षेत्र का दौरा किया, जहां मुझे दिख रहा है कि हम सफल नहीं हो पाएंगे. इसलिये मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, आलाकमान जिसे चाहे चुनाव लड़वाए, हम उसका समर्थन करेंगे."
प्रतिभा सिंह मौजूदा समय में मंडी लोकसभा सीट से सांसद है. हिमाचल में मंडी ही इकलौती सीट है जो कांग्रेस के पास है. माना जा रहा था कि मंडी से प्रतीभा सिंह की कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. लेकिन राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार पर मंडराए संकट के बाद सियासी गलियारों में कई समीकरण बिठाए जा रहे थे. इस बीच प्रतिभा सिंह के इनकार करने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
11:26 March 20
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का भाजपा पर हमला
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लागू कर कांग्रेस सरकार ने 5वीं गारंटी पूरी की है. महिलाओं को इसके तहत हर महीने 1500 रुपए पेंशन मिलेगी, लेकिन विपक्ष, कांग्रेस सरकार की इस कल्याणकारी योजना से बौखला गया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2024 से महिलाओं को योजना का लाभ मिलना था. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता से पहले औपचारिकताएं पूरी कर ली थी, लेकिन जब महिलाएं फॉर्म भर रही थी तो, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इसका विरोध कर रहे हैं. भाजपा को सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन रास नहीं आ रहा है.
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1500 मासिक पेंशन देने के मामले में सियासी संग्राम जारी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से सम्मान निधि योजना की फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की अपील की. फिलहाल के लिए सम्मान निधि योजना को होल्ड पर रखा गया है. जिस पर अब कांग्रेस सरकार विपक्ष पर लगातार हमलावर है.
08:06 March 20
दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
शिमला: दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें हिमाचल प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. कमेटी की बैठक भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल हुए.
देश में आम चुनाव के ऐलान के बाद संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने का सिलसिला शुरू हो गया है. हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ 6 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव भी होने हैं. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए दो संसदीय सीटों पर प्रत्याशी चुनावी रण में उतार दिए हैं. जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों को लेकर घोषणा नहीं की है.