कांगरा: जिले के पालमपुर में बीते शनिवार को सिरफिरे युवक के द्वारा युवती पर दराट से हमला किया गया. घटना ने एक पल के लिए पूरे मानवता को झकझोर कर रख दिया. दिन दहाड़े जिस तरह से युवक ने छात्रा पर वार किया था, मौके पर ही उसकी मौत हो जाती. गनीमत रही कि युवती जिंदा है. उसका इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आज रविवार को उसका ऑपरेशन कराया जाएगा. वहीं आरोपी को भी पुलिस मेडिकल करवा कर स्पेशल कोर्ट में रविवार को पेश करेगी.
गौरतलब है कि हमला करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर देर रात उसका मेडिकल करवाया. वहीं घायल छात्रा को पहले पालमपुर अस्पताल से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया, बाद में उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने छात्रा को चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है. मिली सूचना के अनुसार लड़की की हालत स्थिर है.
युवक ने छात्रा के सर और बाजू पर दराट से तकरीबन 12 बार हमला किया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. पालमपुर में ये लगातार दूसरी वारदात है. बीते शुक्रवार को एक महिला की लाश मिली थी. वहीं बीते शनिवार को एक यह दिल दहला देने वाली घटना घटी.
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लोक निर्माण विभाग में मल्टी टॉस्क वर्कर है. युवक ने छात्रा पर हमला क्यों किया, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब तीन बजे छात्रा पालमपुर बस स्टैंड की सीढ़ियों से उतर रही थी. तभी आरोपी युवक वहां आ धमका और उसने छात्रा पर दराट से हमला कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस जानलेवा हमले में छात्रा की अंगुलियां कट गई हैं और सिर पर भी गंभीर चोटें लगी हैं. जबतक आसपास के लोगों ने युवक को दबोचा और पुलिस के हवाले किया तबतक काफी देर हो चुकी थी.