शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार ने नए साल में दो IAS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक के 2 वरिष्ठ IAS अधिकारियों भरत हरबंस खेड़ा और आरडी नजीम को अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया है. स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर कार्मिक विभाग ने बुधवार को पदोन्नति आदेश जारी किए. 1995 कैडर के इन दोनों अधिकारियों को आईएएस में 30 वर्ष की सेवा पूरी करने पर प्रमोशन मिली है. इसको लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है. वर्तमान में आरडी नजीम हिमाचल में ही सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, भरत हरबंस खेड़ा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में सेवारत हैं. ऐसे में उन्हें प्रोफॉर्मा आधार पर प्रमोशन दी गई है.
प्रदेश में तीन हुई ACS की संख्या
हिमाचल में दो प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पदोन्नत कर अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है. जिसके बाद अब प्रदेश में कार्य कर रहे अतिरिक्त मुख्य सचिवों की संख्या 3 हो गई है. प्रदेश में वर्तमान में ओंकार शर्मा और केके पंत अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा अब आरडी नजीम भी अतिरिक्त मुख्य सचिव बन गए हैं. वे अभी उद्योग, परिवहन और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का जिम्मा देख रहे हैं. इन दोनों ही पदोन्नत IAS अधिकारियों को पे मैट्रिक्स का लेवल 17 का एपेक्स स्केल 2,25,000 रुपये मिलेगा.
हिमाचल को मिलेगा नया मुख्य सचिव
हिमाचल प्रदेश में वर्तमान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना मार्च में सेवानिवृत होने वाले हैं. ऐसे में अब प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलने वाला है. ऐसे में मुख्य सचिव के पद की रेस में अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत, ओंकार शर्मा और अनुराधा ठाकुर का नाम चल रहा है. इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारी भी मुख्य सचिव का पद पाने के इच्छुक है.