मंडी: जिला मंडी में शिक्षा विभाग ने शराब पीकर स्कूल आने वाले एक और टीचर पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की और उसे सस्पेंड कर दिया है. जिला मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में तैनाती दी गई है. विभाग के अगले आदेशों तक ये शिक्षक यहीं पर तैनात रहेगा और बीना अनुमति के न तो छुट्टी पर जा सकेगा और न ही जिला मुख्यालय को छोड़ सकेगा. यह आदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने 23 जनवरी को जारी किए हैं.
शराब पीकर पहुंचा स्कूल पहुंचा था शिक्षक
दरअसल टीजीटी के पद पर तैनात संजीव कुमार को शराब की लत ऐसी लग गई थी कि वे दिन दिहाड़े शराब पीकर स्कूल आता था. अभिभावकों ने कई बार इसकी शिकायत भी दी. फिर एक दिन स्कूल प्रबंधन समिति ने मास्टरजी को स्कूल में दारू की बोतल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. मामला एक महीना पहले मंडी जिले के मिडिल स्कूल बीडी का है.
रंगे हाथों एसएमसी ने पकड़ा शिक्षक
मिडिल स्कूल बीडी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सज्जाओ पिपलू के अधीन आता है, जो कि शिक्षा खंड धर्मपुर-1 के तहत आता है. यहां पर बीते दो सालों से संजीव कुमार बतौर टीजीटी कार्यरत था, लेकिन शिक्षक को शराब की लत कुछ ऐसी लग गई थी कि रोजाना शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आता था. एक महीना पहले जब एसएमसी ने शिक्षक को शराब की बोतल के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो पुलिस को इसकी सूचना देकर उनके हवाले कर दिया.
जांच में दोषी पाया टीचर
पुलिस ने आरोपी शिक्षक का मेडिकल करवाया और मामले की जांच की. शिक्षा विभाग ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल की, जिसमें शिक्षक दोषी साबित हुआ. उसी आधार पर अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक के सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि जिले में शराब पीकर स्कूल जाने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी कई शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे हैं और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए हैं.