ETV Bharat / state

नशे का गढ़ बन रही पहाड़ों की रानी! 2 महिलाओं समेत 4 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार - SHIMLA CHITTA CASE

राजधानी शिमला में दो अलग-अलग मामलों में 4 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

Shimla Drug case
शिमला नशा तस्करी मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 12:59 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश की राजधानी नशे का गढ़ बनता जा रहा है. पुलिस ने शिमला में तीन नशा तस्करी गैंग का भंडाफोड़ भी किया है. वहीं, ताजा मामले में शिमला पुलिस ने चार नशा तस्करों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. ये चारों नशा तस्कर दो अलग-अलग बसों में सफर कर रहे थे.

7.5 चिट्टे के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने तारा देवी के पास शिमला से शोघी की ओर जा रही एक एचआरटीसी की बस को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान बस से 2 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी कमलेश कुमार और जितेंद्र कुमार के कब्जे से पुलिस ने 7.500 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

8.33 ग्राम चिट्टे के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने शोघी बैरियर के पास सोलन से शिमला की ओर आ रही एक एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए जब रोका तो इस बस में से भी दो महिलाओं को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनों महिलाओं से पुलिस ने 8.330 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी महिलाओं की पहचान सुमन देवी और पार्वती देवी के तौर पर हुई है. एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "शिमला पुलिस ने नशा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही कि ये किसी गैंग से जुड़े हुए तो नहीं है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: पंचायत को तम्बाकू मुक्त बनाइए और 5 लाख रुपए इनाम पाइए, टोबैको कंट्रोल के लिए नई मुहिम

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग

ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं में बढ़ रहा नशे का चलन, यहां बनेगा राज्य स्तरीय ड्रग-डी एडिक्शन सेंटर

शिमला: राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश की राजधानी नशे का गढ़ बनता जा रहा है. पुलिस ने शिमला में तीन नशा तस्करी गैंग का भंडाफोड़ भी किया है. वहीं, ताजा मामले में शिमला पुलिस ने चार नशा तस्करों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. ये चारों नशा तस्कर दो अलग-अलग बसों में सफर कर रहे थे.

7.5 चिट्टे के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने तारा देवी के पास शिमला से शोघी की ओर जा रही एक एचआरटीसी की बस को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान बस से 2 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी कमलेश कुमार और जितेंद्र कुमार के कब्जे से पुलिस ने 7.500 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

8.33 ग्राम चिट्टे के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने शोघी बैरियर के पास सोलन से शिमला की ओर आ रही एक एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए जब रोका तो इस बस में से भी दो महिलाओं को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनों महिलाओं से पुलिस ने 8.330 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी महिलाओं की पहचान सुमन देवी और पार्वती देवी के तौर पर हुई है. एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "शिमला पुलिस ने नशा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही कि ये किसी गैंग से जुड़े हुए तो नहीं है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: पंचायत को तम्बाकू मुक्त बनाइए और 5 लाख रुपए इनाम पाइए, टोबैको कंट्रोल के लिए नई मुहिम

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग

ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं में बढ़ रहा नशे का चलन, यहां बनेगा राज्य स्तरीय ड्रग-डी एडिक्शन सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.