ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की मुहिम जारी, दो अलग-अलग मामलों में जब्त किए अवैध शराब की 132 बोतल - Police Action against Illegal Wine - POLICE ACTION AGAINST ILLEGAL WINE

हिमाचल पुलिस राज्य में आदार्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही अलर्ट मोड पर है. लगातार नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. ताजा मामला मनाली और निरमंड थाना का है. जहां की पुलिस ने मिलकर शराब की 132 बोतल जब्त की है.

POLICE ACTION AGAINST ILLEGAL WINE
नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की मुहिम जारी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 5:01 PM IST

कुल्लू: जिले में पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामले में शराब और बीयर की 132 बोतल जब्त की है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में गुप्त सूचना के आधार पर मनाली थाना की टीम ने बाहंग में टीमन तमंग के खोखे से तलाशी के दौरान 94 बोतल अंग्रेजी शराब और 33 बोतल बकार्डी ब्रीयर जब्त की. इस बारे में टीमन तमंग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मनाली थाने में केस दर्ज की गई.

वहीं दूसरे मामले में गुप्त सुचना के आधार पर निरमंड थाना की टीम ने हिमरावाउडी में तेज राम के चिकन शॉप से तलाशी के दौरान 05 बोतल मार्का उना नंबर-1 बरामद की गई. आरोपी तेज राम के विरुद्ध थाना निरमंड में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

वहीं कुल्लू एसपी डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि "लोकसभा चुनाव 2024 के कारण प्रदेश में 16 मार्च से लगे आदर्श आचार संहिता के बाद से कुल्लू के विभिन्न पुलिस थानों में अब तक मादक पद्धार्थ अधिनियम के तहत कुल 51 केस दर्ज किए गए हैं". जिसमें...

  • 09 किलो 483 ग्राम चरस
  • 48.59 ग्राम हेरोइन/चिट्टा
  • नकदी 13,500 रुपये सहित और
  • 1,14,753 अफीम के अवैध पौधे जब्त किए गए हैं.

इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कुल 61 केस दर्ज किए गए हैं. जिसमें...

  • 173.25 लीटर अंग्रेजी शराब
  • 187.85 लीटर बीयर
  • 9.075 लीटर बकार्डी ब्रीज़र
  • 636.75 लीटर देसी शराब
  • 281 लीटर अवैध शराब और
  • 5 लीटर लाहन को स्थानीय पुलिस द्वारा जब्त किया गया है.

कुल्लू: जिले में पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामले में शराब और बीयर की 132 बोतल जब्त की है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में गुप्त सूचना के आधार पर मनाली थाना की टीम ने बाहंग में टीमन तमंग के खोखे से तलाशी के दौरान 94 बोतल अंग्रेजी शराब और 33 बोतल बकार्डी ब्रीयर जब्त की. इस बारे में टीमन तमंग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मनाली थाने में केस दर्ज की गई.

वहीं दूसरे मामले में गुप्त सुचना के आधार पर निरमंड थाना की टीम ने हिमरावाउडी में तेज राम के चिकन शॉप से तलाशी के दौरान 05 बोतल मार्का उना नंबर-1 बरामद की गई. आरोपी तेज राम के विरुद्ध थाना निरमंड में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

वहीं कुल्लू एसपी डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि "लोकसभा चुनाव 2024 के कारण प्रदेश में 16 मार्च से लगे आदर्श आचार संहिता के बाद से कुल्लू के विभिन्न पुलिस थानों में अब तक मादक पद्धार्थ अधिनियम के तहत कुल 51 केस दर्ज किए गए हैं". जिसमें...

  • 09 किलो 483 ग्राम चरस
  • 48.59 ग्राम हेरोइन/चिट्टा
  • नकदी 13,500 रुपये सहित और
  • 1,14,753 अफीम के अवैध पौधे जब्त किए गए हैं.

इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कुल 61 केस दर्ज किए गए हैं. जिसमें...

  • 173.25 लीटर अंग्रेजी शराब
  • 187.85 लीटर बीयर
  • 9.075 लीटर बकार्डी ब्रीज़र
  • 636.75 लीटर देसी शराब
  • 281 लीटर अवैध शराब और
  • 5 लीटर लाहन को स्थानीय पुलिस द्वारा जब्त किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.