हमीरपुर: भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा और अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा, जहां पर भी कोई कमल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगा, उनकी जीत सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे. पार्टी के आदेशों पर जीवन भर कार्य किया है. पार्टी के आदेशों पर चुनाव में जो आदेश होंगे वह किया जाएगा. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र यदि नजदीक हैं तो बड़सर विस क्षेत्र भी दूर नहीं है.
कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा पर खरीद फरोख्त के लगाए गए आरोपों पर धूमल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा दोनों राम भक्त विधायक कांग्रेस में निराश थे. राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध करने वालों के साथ न रहकर वह भाजपा में आए हैं. कांग्रेस सरकार अपनी दस गारंटी पूरी नहीं कर पा रही है. भाजपा एक समुद्र है, जो भी यहां है उसका स्वागत होगा. पार्टी में आने वाला व्यक्ति संस्कारित होगा. यदि नहीं होगा तो उसे संस्कारित कर दिया जाएगा. लोकतंत्र में परिवार बढ़ाने पर शक्ति बढ़ती है. दोनों नेताओं का स्वागत है. धूमल ने कहा एक देश में एक चुनाव होने चाहिए. लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने से जीत का अंतर बढ़ेगा.
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से वह आर्शीवाद लेने समीरपुर पहुंचे थे. वह लंबे समय तक उनके साथ रहे हैं, लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण वह अलग हो गए. भाजपा में कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने पूरा प्रयास होगा. भाजपा उनकी मूल पार्टी रही है. सुजानपुर विधानसभा में प्रदेशभर में सबसे अधिक भाजपा का कैडर है. इस क्षेत्र को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और पूर्व मंत्री जगदेव चंद ने सींचा है.
वहीं, बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि भाजपा के कुनबे को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के बावजूद कांग्रेस हाईकमान न जाने फरमान जारी किया, उससे वे आहत थे. 45 वर्ष तक जिस संगठन में काम किया उसे छोड़ने का दुख होता है, लेकिन गम के साथ जिंदगी नहीं चलती है. आगे बढ़कर कमल के फूल तरह निखर कर काम करेंगे.