हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन पत्र भर रहे हैं. आज हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र और बड़सर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सुजानपुर से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा. वहीं, बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
कैप्टन रंजीत राणा ने भरा नामांकन
सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा अपने परिवार संग एसडीएम कार्यालय सुजानपुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष विधायक चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि उनके साथ सुजानपुर की जनता का पूरा आर्शीवाद है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दोनों हाथ उनके सर पर हैं और वह जरूर सुजानपुर का उपचुनाव जीतेंगे.
राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना
वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने नामांकन पत्र भरने के बाद कहा कि नामांकन भरने से पहले विशाल रैली में हजारों लोगों ने शिरकत की है. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जनता की भीड़ ने दिखा दिया है कि उपचुनावों में बीजेपी बहुमत से जीतेगी, क्योंकि कांग्रेस की बीमार सरकार जाने वाली है. राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में विधायकों ने बगावत की है, ये बागवत मुख्यमंत्री के जलील करने वाले रवैये के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे से 6 विधायकों को निष्कासित कर दिया गया तो बगावत तो होगी ही. राणा ने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रदेश के युवाओं और सुजानपुर के लिए विकास की लड़ाई लड़ी है.
इंद्रदत्त लखनपाल ने भरा नामांकन
शुक्रवार को बड़सर भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने भी एसडीएम कार्यालय बड़सर में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. नामांकन पत्र भरने से पहले बड़सर में विशाल जनसभा को संबोधित किया गया. इंद्रदत्त लखनपाल ने नामांकन पत्र में शामिल होने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद सभी अपने-अपने बूथ पर प्रचार के लिए डट जाएंगे. पहले भी बड़सर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है और उन्होंने आगे भी जनता से आशीर्वाद की अपील की है.
ये भी पढे़ं: सिर्फ 14 महीनों में ही फ्लॉप हो गई सीएम सुक्खू की फिल्म: जयराम ठाकुर