ETV Bharat / state

भाजपा ने उपचुनाव के लिए तैनात किए प्रभारी, निर्दलीय विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में भी एडवांस में लगाई नेताओं की ड्यूटी - Himachal BJP Lok Sabha Updates - HIMACHAL BJP LOK SABHA UPDATES

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव और विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से एक कदम आगे है. कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम तक की घोषणा नहीं की है, वहीं बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था. पार्टी अब चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. साथ ही क्षेत्रों में चुनाव प्रभारी की नियुक्ति करके उन्हें पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंप दी है. पढ़िए पूरी खबर...

HIMACHAL BJP LOK SABHA UPDATES
भाजपा ने उपचुनाव के लिए तैनात किए प्रभारी व सह प्रभारी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 8:36 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 8:04 PM IST

शिमला: हिमाचल में भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त कर दिए है. बीजेपी ने 1 जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के छह सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में भी बीजेपी ने प्रभारी तैनात कर दिया है. गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में उपचुनाव होने की घोषणा तक नहीं हुई है.

पार्टी के प्रदेश मुखिया डॉ. बिंदल ने जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक और अन्य नेता शामिल हैं. चुनाव प्रबंधन के लिए भाजपा में सबसे विश्वसनीय नाम पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र ठाकुर का है, जिन्हें लाहौल-स्पीति निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. सुधीर शर्मा की सीट धर्मशाला के चुनाव प्रभारी विधायक पवन काजल को बनाया गया है. इस सीट पर पार्टी के लिए सह प्रभारी का जिम्मा प्रदेश सचिव विशाल चौहान और पूर्व विधायक जियालाल संभालेंगे.

वहीं देहरा सीट पर निर्दलीय विधायक होशियार सिंह का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. यहां पार्टी ने चुनाव प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक बिक्रम ठाकुर को चुना है. साथ ही सह प्रभारी पूर्व प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी और जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा बनाए गए हैं.

गगरेट के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर को दी गई है. यहां पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित ठाकुर, पूर्व विधायक नवीन धीमान और जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया को भी साथ में जिम्मेदारी दी गई है.

साथ ही कुटलैहड़ सीट के चुनाव प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती को बनाया गया है. साथ ही सह प्रभारी का जिम्मा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल देखेंगे. इसी तरह सुजानपुर के चुनाव प्रभारी विधायक और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल, सह प्रभारी प्रदेश सचिव सह पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र अत्री, चुनाव सहयोगी अनिल ठाकुर, महेश सिपहिया, अशोक शर्मा और चमन लाल ठाकुर होंगे.

बड़सर के चुनाव प्रभारी बिलासपुर सदर से पार्टी विधायक एवं पूर्व महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, सह प्रभारी पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, चुनाव सहयोगी रसील सिंह मनकोटिया, विजय पाल सराहु, अभयवीर लवली, दलवीर सिंह ठाकुर होंगे. हमीरपुर के चुनाव प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी, चुनाव सहयोगी प्यारे लाल शर्मा, देवराज शर्मा, रघुवीर सिंह, अनिल सामा होंगे.

इसी प्रकार नालागढ़ सीट जहां अभी निर्दलीय विधायक का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है, वहां के चुनाव प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सुरेश चंदेल होंगे. भाजपा मुखिया डॉ. बिंदल का कहना है कि उपचुनाव को लेकर भाजपा का फोकस 9 सीटों पर रहेगा. पार्टी मानती है कि आने वाले समय में 6 सीटों पर नहीं बल्कि 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे. भाजपा चुनाव प्रबंधन में कांग्रेस पार्टी से आगे है. भाजपा ने दावा किया कि ये सभी सीटें पार्टी की झोली में आएंगी.

ये भी पढ़ें:भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर किया चौतरफा प्रहार, कहा- सरकार ने किया क्या है, जिससे जनता उनकों वोट दें

शिमला: हिमाचल में भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त कर दिए है. बीजेपी ने 1 जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के छह सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में भी बीजेपी ने प्रभारी तैनात कर दिया है. गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में उपचुनाव होने की घोषणा तक नहीं हुई है.

पार्टी के प्रदेश मुखिया डॉ. बिंदल ने जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक और अन्य नेता शामिल हैं. चुनाव प्रबंधन के लिए भाजपा में सबसे विश्वसनीय नाम पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र ठाकुर का है, जिन्हें लाहौल-स्पीति निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. सुधीर शर्मा की सीट धर्मशाला के चुनाव प्रभारी विधायक पवन काजल को बनाया गया है. इस सीट पर पार्टी के लिए सह प्रभारी का जिम्मा प्रदेश सचिव विशाल चौहान और पूर्व विधायक जियालाल संभालेंगे.

वहीं देहरा सीट पर निर्दलीय विधायक होशियार सिंह का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. यहां पार्टी ने चुनाव प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक बिक्रम ठाकुर को चुना है. साथ ही सह प्रभारी पूर्व प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी और जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा बनाए गए हैं.

गगरेट के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर को दी गई है. यहां पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित ठाकुर, पूर्व विधायक नवीन धीमान और जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया को भी साथ में जिम्मेदारी दी गई है.

साथ ही कुटलैहड़ सीट के चुनाव प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती को बनाया गया है. साथ ही सह प्रभारी का जिम्मा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल देखेंगे. इसी तरह सुजानपुर के चुनाव प्रभारी विधायक और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल, सह प्रभारी प्रदेश सचिव सह पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र अत्री, चुनाव सहयोगी अनिल ठाकुर, महेश सिपहिया, अशोक शर्मा और चमन लाल ठाकुर होंगे.

बड़सर के चुनाव प्रभारी बिलासपुर सदर से पार्टी विधायक एवं पूर्व महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, सह प्रभारी पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, चुनाव सहयोगी रसील सिंह मनकोटिया, विजय पाल सराहु, अभयवीर लवली, दलवीर सिंह ठाकुर होंगे. हमीरपुर के चुनाव प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी, चुनाव सहयोगी प्यारे लाल शर्मा, देवराज शर्मा, रघुवीर सिंह, अनिल सामा होंगे.

इसी प्रकार नालागढ़ सीट जहां अभी निर्दलीय विधायक का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है, वहां के चुनाव प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सुरेश चंदेल होंगे. भाजपा मुखिया डॉ. बिंदल का कहना है कि उपचुनाव को लेकर भाजपा का फोकस 9 सीटों पर रहेगा. पार्टी मानती है कि आने वाले समय में 6 सीटों पर नहीं बल्कि 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे. भाजपा चुनाव प्रबंधन में कांग्रेस पार्टी से आगे है. भाजपा ने दावा किया कि ये सभी सीटें पार्टी की झोली में आएंगी.

ये भी पढ़ें:भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर किया चौतरफा प्रहार, कहा- सरकार ने किया क्या है, जिससे जनता उनकों वोट दें

Last Updated : Apr 13, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.