धर्मशाला: देश और प्रदेश में भाजपा की लहर जारी है. हिमाचल की लोकसभा और विधानसभा सीटों पर भाजपा बंपर मार्जिन से जीत दर्ज करेगी. यह बात धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पूरे देश-प्रदेश में भाजपा की सुनामी चल रही है.
ये भी पढ़ें: "सुधीर शर्मा के पास मिस्टर इंडिया की घड़ी, चुनाव के बाद हो जाते हैं गायब"
चार जून को मतगणना वाले दिन भाजपा की सुनामी से प्रदेश कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा. हिमाचल सरकार भी अब कुछ दिन की मेहमान है. सीएम सुक्खू की विदाई का समय नजदीक आ गया है.
ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को बताया झूठ की दुकान, मुख्यमंत्री को ताल ठोक कर दिया ये चैलेंज
सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार चलाने के काबिल ही नहीं हैं. सीएम सुक्खू सिर्फ अपनी मित्रमंडली को खुश करने में जुटे हैं, जबकि आम लोगों और प्रदेश के विकास से सीएम को कुछ भी लेना-देना नहीं है. सुक्खू सरकार के छोटे से कार्यकाल मेंं लोगों का मोहभंग हो गया है. मौजूदा कांग्रेस की सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला के चुनावी रण में सीएम सुक्खू बने जग्गी के 'सारथी', नए घर में अकेले ही मोर्चे पर डटे सुधीर शर्मा
भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि लोगों को पता चल चुका है कि सरकार का खजाना खाली है और विकास होने की कोई संभावना नहीं है. लोगों ने भी मन बना लिया है कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में ही प्रदेश का भला है. इसलिए लोग भाजपा को भरपूर समर्थन दे रहे हैं. लोगों को पता है कि भाजपा बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं सहित हर वर्ग का हितैषी है. पीएम मोदी की अगुवाई में भारत की विश्व में अलग पहचान बनी है. पूरी दुनिया में भारत को सम्मान के साथ आंका जाता है, जिससे हर भारतीय खुद को गौरवांवित महसूस करता है.
ये भी पढ़ें: "जो कांग्रेस के नहीं हुए, वे भाजपा के भी नहीं होंगे, बिकाऊ विधायकों ने कमल ही खरीद लिया" CM सुक्खू ने बागियों पर साधा निशाना
भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि हर कोई सीएम की उपलब्धियोंं के नाम से भविष्य में जाना जाता है. इसी कड़ी में सीएम सुक्खू को लोग सबसे छोटे कार्यकाल वाले सीएम के तौर पर याद किया करेंगे. सुधीर शर्मा ने कहा कि सुक्खू तानाशाही तरीके से सरकार को चलाना चाहते हैं, जिसके चलते कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है और चुनावी नतीजों के बाद प्रदेश सरकार का जाना तय है.
ये भी पढ़ें: "सीएम सुक्खू को हो गया है 'सुधीर फोबिया', उनकी हालात देखकर आती है दया"