शिमला: हिमाचल में निगम और बोर्डों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों की दिवाली में भी अब मिठास घुलने वाली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने त्योहारी सीजन में दिवाली से पहले इस महीने की 28 तारीख को सभी बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन जारी करने के निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से बोर्डों और निगमों के कार्य कर रहे करीब 50 हजार कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "राज्य सरकार ने 01 जनवरी 2023 से सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त चार फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने का भी निर्णय लिया है. इस वृद्धि का हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत लंबित बकाया राशि भी जारी की जाएगी".
सीएम सुक्खू ने कहा, "प्रदेश सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. पिछले 20 महीनों में इस दिशा में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. सरकार ने कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है. वर्तमान राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही यह निर्णय लिया गया, जो राज्य सरकार के मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है. राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण को प्राथमिकता देने और उन्हें पर्याप्त सहायता सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है".
मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ का अंशदान: हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया. मुख्यमंत्री ने बोर्ड कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह अंशदान सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह धनराशि आवश्यकता के समय जरूरतमंदों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
ये भी पढ़ें: मिड-डे-मील वर्कर्स का हो रहा शोषण, शिक्षकों के बर्तन धोना और कैंपस की सफाई बनी मजबूरी, एक लेटर से हुआ खुलासा