ETV Bharat / state

आमेर के मावठा में श्रमदान के लिए जुटे सैकड़ों हाथ, दो घंटे में उठाया 8 टन से ज्यादा कचरा - special cleanliness campaign - SPECIAL CLEANLINESS CAMPAIGN

स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर की रैंक सुधारने का लक्ष्य लेकर चल रहे हेरिटेज निगम प्रशासन ने शनिवार को मावठा में विशेष सफाई अभियान चलाया. दो घंटे तक चले इस अभियान में हर हाथ मावठे को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देता दिखा.

SPECIAL CLEANLINESS CAMPAIGN
SPECIAL CLEANLINESS CAMPAIGN (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 10:20 AM IST

आमेर मावठा में सफाई अभियान (वीडियो ईटीवी भारत)

जयपुर. विश्व विरासत में शामिल आमेर के मावठे का कायाकल्प सुधारने के लिए शनिवार को सैकड़ों हाथ श्रमदान के लिए जुटे. यहां निगम के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूली छात्रों और व्यापारियों ने मिलकर 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 हूपर और दो जेसीबी से करीब 8 टन कचरा उठाया गया.

स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर की रैंक सुधारने का लक्ष्य लेकर चल रहे हेरिटेज निगम प्रशासन ने शनिवार को मावठा में विशेष सफाई अभियान चलाया. दो घंटे तक चले इस अभियान में हर हाथ मावठे को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देता दिखा. इस दौरान हेरिटेज निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक की टीम ने भी श्रमदान किया.

इस अवसर पर हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर वर्ल्ड हेरिटेज साइट आमेर का मावठा में हेरिटेज निगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसका उद्देश्य यही है कि हमारे प्राकृतिक जल स्त्रोत साफ और संरक्षित रहे. आमजन को चाहिए कि वो इन ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा करें, इन्हें स्वच्छ रखें. मावठा सरोवर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें. ये सभी के लिए नुकसानदायक है. हमारे इस अभियान में शहरवासियों ने प्लॉगिंग एक्टिविटी यानि मॉर्निंग वॉक करते हुए श्रमदान कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया. हेरिटेज निगम आगे भी हर 15 दिन अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोत और एतिहासिक स्थलों पर साफ सफाई करेगा.

Shramdan in Mawatha of Amer
स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर की रैंक सुधारने का लक्ष्य (फोटो ईटीवी भारत)

इसे भी पढ़ें- स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर एक्टिव मोड पर जयपुर के निगम, कचरे के सेग्रीगेशन और नाला सफाई पर जोर - Jaipur Municipal Corporation

उन्होंने बताया कि इस तरह से अभियान से लोगों के अंदर भी स्वच्छता के प्रति भावना जाग्रत होती है. हेरिटेज निगम वार्डों में भी ऐसी एक्टिविटी के जरिए आमजन को जागरूक करेगा और शहर को ओपन कचरा डिपो फ्री करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि इस अभियान से सरकारी, गैर सरकारी संगठनों ने जुड़ते हुए करीब 8 टन कचरा इकट्ठा किया. यहां लंबे समय से इस तरह के स्वच्छता अभियान की दरकार थी. इस दौरान हेरिटेज निगम के ब्राण्ड एम्बेसेडर सिंगर रविन्द्र उपाध्याय और कनिका भी मौजूद रहीं. सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. यहां सफाई अभियान के बाद सभी लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई.

आमेर मावठा में सफाई अभियान (वीडियो ईटीवी भारत)

जयपुर. विश्व विरासत में शामिल आमेर के मावठे का कायाकल्प सुधारने के लिए शनिवार को सैकड़ों हाथ श्रमदान के लिए जुटे. यहां निगम के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूली छात्रों और व्यापारियों ने मिलकर 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 हूपर और दो जेसीबी से करीब 8 टन कचरा उठाया गया.

स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर की रैंक सुधारने का लक्ष्य लेकर चल रहे हेरिटेज निगम प्रशासन ने शनिवार को मावठा में विशेष सफाई अभियान चलाया. दो घंटे तक चले इस अभियान में हर हाथ मावठे को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देता दिखा. इस दौरान हेरिटेज निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक की टीम ने भी श्रमदान किया.

इस अवसर पर हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर वर्ल्ड हेरिटेज साइट आमेर का मावठा में हेरिटेज निगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसका उद्देश्य यही है कि हमारे प्राकृतिक जल स्त्रोत साफ और संरक्षित रहे. आमजन को चाहिए कि वो इन ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा करें, इन्हें स्वच्छ रखें. मावठा सरोवर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें. ये सभी के लिए नुकसानदायक है. हमारे इस अभियान में शहरवासियों ने प्लॉगिंग एक्टिविटी यानि मॉर्निंग वॉक करते हुए श्रमदान कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया. हेरिटेज निगम आगे भी हर 15 दिन अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोत और एतिहासिक स्थलों पर साफ सफाई करेगा.

Shramdan in Mawatha of Amer
स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर की रैंक सुधारने का लक्ष्य (फोटो ईटीवी भारत)

इसे भी पढ़ें- स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर एक्टिव मोड पर जयपुर के निगम, कचरे के सेग्रीगेशन और नाला सफाई पर जोर - Jaipur Municipal Corporation

उन्होंने बताया कि इस तरह से अभियान से लोगों के अंदर भी स्वच्छता के प्रति भावना जाग्रत होती है. हेरिटेज निगम वार्डों में भी ऐसी एक्टिविटी के जरिए आमजन को जागरूक करेगा और शहर को ओपन कचरा डिपो फ्री करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि इस अभियान से सरकारी, गैर सरकारी संगठनों ने जुड़ते हुए करीब 8 टन कचरा इकट्ठा किया. यहां लंबे समय से इस तरह के स्वच्छता अभियान की दरकार थी. इस दौरान हेरिटेज निगम के ब्राण्ड एम्बेसेडर सिंगर रविन्द्र उपाध्याय और कनिका भी मौजूद रहीं. सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. यहां सफाई अभियान के बाद सभी लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.