रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव बस्तर में होगा. बस्तर में चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग समेत सुरक्षाबलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. रिमोट एरिया में आपात स्थिति और नक्सली हमलों से निपटने के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. नक्सल क्षेत्रों में जवानों की सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. किसी भी तरह की नक्सली वारदात या हमला होने की स्थिति में मतदान दल और जवानों को आसानी से सुरक्षित एयरलिफ्ट किया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग से 10 हेलीकॉप्टर और चॉपर की मांगें हैं.
कितने केंद्र संवेदनशील ? : निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान दलों और सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए लगभग 36 हजार वाहनों को किराया पर लिया गया है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए 1961 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इन मतदान केंद्रों में से 196 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.वहीं 235 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है.
विधानसभा चुनाव में नक्सलियों ने किया था हमला : छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में नक्सली हमला हुआ था. छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के दौरान गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ मतदान केंद्र में नक्सलियों ने हमला किया था. 17 नवंबर 2023 को वोटिंग के बाद जब मतदान दल वापस लौट रहा था तो नक्सलियों ने मतदान दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह शहीद हुए थे. इस तरह के हालात और परिस्थितियों को देखते हुए इस बार निर्वाचन आयोग ने हेलीकॉप्टर और चॉपर की व्यवस्था की है.