ETV Bharat / state

उत्तराखंड के चार प्रमुख शहरों के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, यूकाडा ने शुरू की तैयारी - HELI SERVICE UTTARAKHAND

नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) प्रदेश के चार प्रमुख शहरों के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है.

Etv Bharat
फाइल फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 3:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस से ठीक पहले 7 नवंबर को देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून से गौचर (चमोली) के लिए हेली सेवाओं को शुरू किया था. वहीं, अब नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) प्रदेश के चार प्रमुख शहरों के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है. इसके लिए यूकाडा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत प्रदेश के चार प्रमुख शहरों बागेश्वर, नैनीताल, मसूरी और हरिद्वार को हेली सेवाओं से जोड़ा जाएगा. यूकाडा का मानना है कि प्रदेश के इन प्रमुख शहरों के लिए हेली सेवाएं शुरू होने के बाद न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा, बल्कि पर्यटकों को भी इसका फायदा होगा. ये सभी हेली सेवाएं प्राइवेट ऑपरेटर के जरिए संचालित की जाएंगी.

बता दें कि उड़ान योजना के तहत प्रदेश में 18 हेलीपोर्ट के निर्माण के कार्य किया जा रहे हैं. इसमें से 10 हेलीपोर्ट तैयार होने के बाद हेली सेवाएं भी शुरू की जा चुकी हैं. वर्तमान समय में देहरादून से प्रदेश के तमाम जगहों जैसे पंतनगर, चंपावत, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, गौचर, जोशियाड़ा, चिन्यालीसौड़, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

ऐसे में जल्द ही चार और शहरों के लिए देहरादून से हेली सेवाओं का संचालन शुरू होने जा रहा है. यूकाडा के अनुसार सबसे पहले देहरादून से बागेश्वर हवाई सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए बागेश्वर में हेलीपैड का निर्माण करने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है.

देहरादून से बागेश्वर के बीच हेली सेवा का संचालन प्राइवेट कंपनी पवन हंस की ओर से किया जाएगा. इसके अलावा देहरादून से नैनीताल के लिए हेली सेवाओं को शुरू करने के लिए नैनीताल में हेलीपैड का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. नैनीताल में हेलीपैड के लिए भूमि चिन्हित करने के साथ ही हेली ऑपरेटर का भी चयन कर लिया गया है.

वहीं देहरादून से नैनीताल हेली सेवा के लिए हेरिटेज एविएशन कंपनी अपनी सेवाएं देगी. इसके साथ ही देहरादून से हरिद्वार और मसूरी के लिए हेली सेवाएं शुरू की जानी हैं. इसके चलते मसूरी और हरिद्वार में हेलीपैड निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है. इन दोनों रूट देहरादून से हरिद्वार और देहरादून से मसूरी के लिए भी प्राइवेट ऑपरेटर का चयन हो चुका है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सोनिका ने बताया कि उत्तराखंड में साल दर साल बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या और प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार हेली सेवाओं को बढ़ावा दे रही है. जिससे पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही आपदा के दौरान तत्काल राहत बचाव के साथ ही गंभीर घायल मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.