ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश के बाद महरौली बदरपुर रोड का बुरा हाल, आर्मी कैंप में घुसा पानी - waterlogging on Mehrauli Badarpur

Waterlogging On Mehrauli Badarpur Area: बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया. इसके चलते महरौली-बदरपुर रोड पर मानो बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. सड़क से गुजरने वाले लोग लंबे जाम में फंस गए.

महरौली बदरपुर रोड का बुरा हाल
महरौली बदरपुर रोड का बुरा हाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश और हवाओं के असर से सुबह से ही दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उतपन्न हो गई. इसके चलते महरौली-बदरपुर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई. वहीं, मेहरौली बदरपुर रोड पर स्थित एशियन मार्केट आर्मी कैंप में बारिश का पानी घुस गया.

जलजमाव से राहगीर परेशान (ETV Bharat)

महरौली बदरपुर रोड दक्षिणी दिल्ली की मुख्य सड़क है. जहां से हजारों लोग आते-जाते हैं. महरौली बदरपुर रोड पर लगभग 2 से 4 फीट पानी भर गया. इसके बाद कई गाड़ियां इस सड़क पर खराब हो गई और लंबा जाम लग गया. जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी आफत हो गई ट्रैफिक जाम. कई लोग ऑफिस जाने के लिए बस,ऑटो के लिए इंतजार करते दिखे. कई लोग तो वापस अपने घर के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें- मंत्री गोपाल राय बोले- 5 साल से मिलने का समय नहीं दे रहे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, आर्टिफिशियल रेन पर संकट

जलजमाव से राहगीर परेशानः राहगीर दीपक शर्मा ने बताया, "मैं पैदल आ रहा हूं क्योंकि इस सड़क पर भारी जल भराव हो गया है. कमर तक पानी है. कई गाड़ी पानी में खराब हो गई है. मैं ऑफिस के लिए निकल रहा था और सुबह से इस सड़क पर फंसा हुआ हूं. अब पैदल चलने के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं है. ऑटो वाले दोगुना किराया मांग रहे हैं."

अगले कुछ दिनों तक होगी बारिशः मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है, क्योंकि मानसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के आसपास से गुजर रहा है. जिससे राजधानी में मौसम ने फिर से करवट ली है. दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, आज सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली में थोड़ा मौसम खुला लेकिन दोपहर होते-होते एक बार फिर आसमान में बादल छाए दिखे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, अगस्त के बाद अब सितंबर भी भिगोएगा, जानें- सात दिनों के मौसम का हाल

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश और हवाओं के असर से सुबह से ही दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उतपन्न हो गई. इसके चलते महरौली-बदरपुर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई. वहीं, मेहरौली बदरपुर रोड पर स्थित एशियन मार्केट आर्मी कैंप में बारिश का पानी घुस गया.

जलजमाव से राहगीर परेशान (ETV Bharat)

महरौली बदरपुर रोड दक्षिणी दिल्ली की मुख्य सड़क है. जहां से हजारों लोग आते-जाते हैं. महरौली बदरपुर रोड पर लगभग 2 से 4 फीट पानी भर गया. इसके बाद कई गाड़ियां इस सड़क पर खराब हो गई और लंबा जाम लग गया. जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी आफत हो गई ट्रैफिक जाम. कई लोग ऑफिस जाने के लिए बस,ऑटो के लिए इंतजार करते दिखे. कई लोग तो वापस अपने घर के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें- मंत्री गोपाल राय बोले- 5 साल से मिलने का समय नहीं दे रहे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, आर्टिफिशियल रेन पर संकट

जलजमाव से राहगीर परेशानः राहगीर दीपक शर्मा ने बताया, "मैं पैदल आ रहा हूं क्योंकि इस सड़क पर भारी जल भराव हो गया है. कमर तक पानी है. कई गाड़ी पानी में खराब हो गई है. मैं ऑफिस के लिए निकल रहा था और सुबह से इस सड़क पर फंसा हुआ हूं. अब पैदल चलने के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं है. ऑटो वाले दोगुना किराया मांग रहे हैं."

अगले कुछ दिनों तक होगी बारिशः मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है, क्योंकि मानसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के आसपास से गुजर रहा है. जिससे राजधानी में मौसम ने फिर से करवट ली है. दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, आज सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली में थोड़ा मौसम खुला लेकिन दोपहर होते-होते एक बार फिर आसमान में बादल छाए दिखे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, अगस्त के बाद अब सितंबर भी भिगोएगा, जानें- सात दिनों के मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.