पटना : बिहार के सिवान जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जहानाबाद, अररिया, किशनगंज, सारण जिले के कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है साथ में वज्रपात भी होगा. यही नहीं हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 12, 2024
बिहार में बारिश : बिहार में बारिश का लगातार हो रही है. चार जिलों के लोगों को लिए मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे अलर्ट रहने को कहा है, आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं. रात में घनघोर बारिश की प्रबल संभावना बन रही है. बारिश की वजह से नदियों में भी उफान देखा गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 12, 2024
इन जिलों के लोग रहें सावधान : सहरसा, सिवान, पटना और रोहतास जिले के कुछ भागों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जबकि भोजपुर और अरवल के लिए ऑरेंज अलर्ट है. वहीं पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, अरवल और गया के कुछ भागों में भी जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इन इलाकों में भी लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 12, 2024
मौसम विभाग का यलो अलर्ट : आज सर्वाधिक गर्म जिला में अरवल था यहां का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस था. अरवल के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश से मौसम ठंडा होगा. औरंगाबाद में भी धुआंधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई थी.
ये भी पढ़ें-