श्रीगंगानगर. जिले में मंगलवार को देर शाम मौसम में अचानक बदलाव आया और आसमान में काले बादल छा गए. इसके बाद देखते ही देखते तेज तूफानी बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया. पूरे शहर में बारिश से यातायात ठप हो गया. लोगों को तेज हवा के चलते वाहन चलाने में काफी दिक्कत हुई. वहीं, कई जगह पेड़ भी टूट कर गिर गए.
शहर के चहल चौक के पास एक कार पर बिजली का पोल टूट कर गिर गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. तेज तूफानी बारिश से सड़क पर खड़ा ऑटो भी पलट गया. बारिश के कारण काफी देर तक वाहन सड़कों पर ही जहां के तहां खड़े रहे. विधुत निगम ने लोगों की सूचना पर विधुत सप्लाई बंद कर दी. बारिश थमने के बाद विधुत निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. विधुत निगम ने टूटे तारों को सड़क से हटाया और विधुत सप्लाई सुचारु करने का प्रयास किया.
उमस भरी गर्मी से मिली राहत : बारिश से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली है. सुबह से ही वातावरण में काफी उमस थी, लेकिन बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की है. वहीं, किसानों को भी इस बारिश से मूंग और ग्वार सहित अन्य फसलों की बुआई में सहूलियत मिलेगी.