पटनाः लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे पटनावासियों के लिए गुरुवार को राहत भरा दिन रहा. दोपहर बाद पटना के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश ने शहर के वातावरण को तरोताजा कर दिया. गर्मी से परेशान लोग घरों से बाहर निकलकर इस प्राकृतिक उपहार का आनंद उठाते नजर आए. करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश ने पटना का तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक ला दिया.
बारिश का कर रहे थे इंतजारः मौसम विभाग लगातार बारिश का अनुमान कर रहा था, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी. इस अचानक हुई झमाझम बारिश ने लोगों को न केवल राहत दी, बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेरी. कई लोगों ने इस बारिश को 'जीवनदायिनी' बताया और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में पूरे बिहार में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा. बता दें कि पूरा बिहार हीट वेव की चपेट में है.
ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावितः पटना के विभिन्न इलाकों में हुई इस मूसलाधार बारिश ने शहर के वातावरण को तरोताजा कर दिया. बच्चे इस बारिश में खेलते-कूदते और पानी में छप-छप करते हुए बेहद खुश दिखे. हालांकि, विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बरसात में बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें और बारिश के पानी में ज्यादा देर न बिताएं. वहीं बारिश के कारण कई जगहों पर पानी लग गया था. इस पानी में कई वाहन भी फंस गये. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहा.
मूसलाधार बारिश से मिली राहतः लंबे इंतजार के बाद गुरुवार दोपहर पटना में तेज बारिश हुई. लगभग आधे तक हुई मूसलाधार बारिश ने न केवल तापमान को गिराया, बल्कि उमस भरी गर्मी से भी राहत दिलाई. बारिश के साथ ही पटना वासियों के चेहरे खिल उठे. लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद लेने लगे. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं और अपनी खुशी जाहिर की.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के 19 जिलों में खूब होगी बारिश, ठनका से रहें सावधान, पढ़ लीजिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar weather update
इसे भी पढ़ेंः बिहार में यहां अटका मानसून, इस दिन से बरसेंगे बदरा, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update
इसे भी पढ़ेंः बिहार में मॉनसून की बेरुखी से बढ़ी लोगों की परेशानी, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, बारिश के इंतजार में लोग - Monsoon In Bihar