ETV Bharat / state

पटना में सोमवार देर शाम मूसलाधार बारिश से झूम उठे लोग, बोले 'आखिरकार बारिश हो ही गई!' - Monsoon In Bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 8:58 PM IST

rain in patna पटना में सोमवार देर शाम हुई तेज बारिश ने पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी. पिछले एक पखवाड़े से बारिश की उम्मीद में बैठे लोग बारिश होते ही झूम उठे. इस दौरान मौसम का भरपूर आनंद लिया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं और अपनी खुशी जाहिर की. पढ़ें, विस्तार से.

पटना में बारिश.
पटना में बारिश. (ETV Bharat)
पटना में बारिश. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में पिछले कुछ हफ्तों से भीषण गर्मी और उमस से लोग बुरी तरह परेशान थे. सोमवार को भी तापमान 38 से 42 डिग्री के बीच रहा, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया था. लेकिन, सोमवार देर शाम अचानक हुई तेज बारिश ने पटना वासियों को राहत की सांस दी. भीषण गर्मी और उमस के चलते न केवल आम जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था.

बारिश का कर रहे थे इंतजारः पिछले एक पखवाड़े से पटना वासियों के बीच यह उम्मीद बनी हुई थी कि जल्द ही बारिश होगी. मौसम विभाग भी लगातार बारिश की संभावना जता रहा था, लेकिन हर बार लोगों को निराशा ही हाथ लगी. इस उम्मीद और इंतजार ने लोगों को और भी बेचैन कर दिया था.

पटना में बारिश.
पटना में बारिश. (ETV Bharat)

मूसलाधार बारिश से मिली राहतः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार देर शाम पटना में तेज बारिश हुई. लगभग 15 मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश ने न केवल तापमान को गिराया, बल्कि उमस भरी गर्मी से भी राहत दिलाई. बारिश के दौरान कुछ लोग ट्रैफिक में फंसे रहे, लेकिन उन्हें भी बारिश से राहत मिली.

बारिश से झूम उठे लोगः बारिश के साथ ही पटना वासियों के चेहरे खिल उठे. लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद लेने लगे. बच्चों ने तो बारिश में भीगकर खेल का मजा लिया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं और अपनी खुशी जाहिर की.

पटना में बारिश.
पटना में बारिश. (ETV Bharat)

आखिरकार बारिश हो ही गयीः पटना वासियों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं थी. लोग एक-दूसरे से कहते सुने गए, "अरे, आखिरकार बारिश हो ही गई!" इस बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि लोगों को तत्काल राहत दी. गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए यह एक ताजगी भरा अनुभव था.

दो दिनों में तेज बारिश होगीः मौसम विभाग के अनुसार एक से दो दिनों में तेज वर्षा और वज्रपात की संभावना है. 25 से 27 जून तक राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में यहां अटका मानसून, इस दिन से बरसेंगे बदरा, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update

इसे भी पढ़ेंः बिहार में मॉनसून की बेरुखी से बढ़ी लोगों की परेशानी, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, बारिश के इंतजार में लोग - Monsoon In Bihar

पटना में बारिश. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में पिछले कुछ हफ्तों से भीषण गर्मी और उमस से लोग बुरी तरह परेशान थे. सोमवार को भी तापमान 38 से 42 डिग्री के बीच रहा, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया था. लेकिन, सोमवार देर शाम अचानक हुई तेज बारिश ने पटना वासियों को राहत की सांस दी. भीषण गर्मी और उमस के चलते न केवल आम जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था.

बारिश का कर रहे थे इंतजारः पिछले एक पखवाड़े से पटना वासियों के बीच यह उम्मीद बनी हुई थी कि जल्द ही बारिश होगी. मौसम विभाग भी लगातार बारिश की संभावना जता रहा था, लेकिन हर बार लोगों को निराशा ही हाथ लगी. इस उम्मीद और इंतजार ने लोगों को और भी बेचैन कर दिया था.

पटना में बारिश.
पटना में बारिश. (ETV Bharat)

मूसलाधार बारिश से मिली राहतः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार देर शाम पटना में तेज बारिश हुई. लगभग 15 मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश ने न केवल तापमान को गिराया, बल्कि उमस भरी गर्मी से भी राहत दिलाई. बारिश के दौरान कुछ लोग ट्रैफिक में फंसे रहे, लेकिन उन्हें भी बारिश से राहत मिली.

बारिश से झूम उठे लोगः बारिश के साथ ही पटना वासियों के चेहरे खिल उठे. लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद लेने लगे. बच्चों ने तो बारिश में भीगकर खेल का मजा लिया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं और अपनी खुशी जाहिर की.

पटना में बारिश.
पटना में बारिश. (ETV Bharat)

आखिरकार बारिश हो ही गयीः पटना वासियों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं थी. लोग एक-दूसरे से कहते सुने गए, "अरे, आखिरकार बारिश हो ही गई!" इस बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि लोगों को तत्काल राहत दी. गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए यह एक ताजगी भरा अनुभव था.

दो दिनों में तेज बारिश होगीः मौसम विभाग के अनुसार एक से दो दिनों में तेज वर्षा और वज्रपात की संभावना है. 25 से 27 जून तक राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में यहां अटका मानसून, इस दिन से बरसेंगे बदरा, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update

इसे भी पढ़ेंः बिहार में मॉनसून की बेरुखी से बढ़ी लोगों की परेशानी, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, बारिश के इंतजार में लोग - Monsoon In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.