करौली: जिले में बुधवार शाम से शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक जारी रहा. भारी बारिश के चलते पांचना बांध के तीन गेट खोलकर गंभीर नदी में 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं रियासतकालीन रणगंवा ताल की मोरी चल गई है. भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें दरिया बन गई. वहीं कई घरों में पानी घुस गया. तेज बारिश के कारण विद्युत पोल टूट गए. इसके कारण पांडे का कुंआ, मासलपुर चुंगी, दीपपुरा फीडर तक 15 घंटे से अधिक बिजली गुल रही.
बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के फीडर से जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारू की. इधर शहर में भरे बारिश के पानी समस्या का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मानसून पूर्व आवश्यक तैयारियों की नगर परिषद की पोल खुलती हुई साफ नजर आई.
जल संसाधन विभाग के अभियंता सुशील गुप्ता ने बताया कि करौली में हुई भारी बारिश के कारण पांचना बांध में पानी की लगातार आवक हो रही है. पांचना बांध में 258.25 मीटर पानी आया है. जिसके बाद पांचना बांध के तीन गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. फिलहाल 3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी गंभीर नदी में की जा रही है. अगर पानी की लगातार आवक रहती है, तो आगे फिर पानी छोड़ने पर विचार किया जाएगा. पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने आमजन से पानी से दूरी बनाए रखने के साथ खुद की और मवेशियों की सुरक्षा की अपील की है. साथ ही सतर्क और सुरक्षित रहने की एडवाइजरी जारी की है.
पढ़ें: बेसमेंट में डूबने से तीन की मौत, सात घंटे रेस्क्यू कर निकाले शव - Three Died Due To Drowning
भारी बारिश के कारण गौशाला मार्ग की सड़क दरिया बन गई. वहीं विवेक विहार कॉलोनी में कई घरों में पानी भरने की भी जानकारी सामने आई है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक करौली शहर में बुधवार से गुरुवार सुबह तक कुल 778 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पांचना बांध पर गुरुवार सुबह तक 181 एमएम बारिश दर्ज की गई. यहां कुल 628 एमएम बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के कारण जिलेभर के ज्यादातर बांधो में पानी की आवक हुई है. वहीं ताल-तलैया भी लबालब हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा.