ETV Bharat / state

बिहार में अगले दो दिनों तक होगी घनघोर बारिश, कई जिलों के लिए रेड अलर्ट - Bihar heavy Rain Alert

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 8:39 PM IST

Bihar Weather Update : बिहार के मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घनघोर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. दक्षिण बिहार के कई जिले बारिश की फुहार से तर-बतर होंगे तो वहीं पूरे बिहार में बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट (Etv Bharat)

पटना : बिहार में मौसम एकदम बदल चुका है. पहाड़ों पर जो आफत बरस रही थी, ऐसा लग रहा है जैसे वह अब वह मैदानी भागों में आ गयी है. पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की माने तो कल सुबह 8:30 बजे तक घनघोर बारिश हो सकती है. जिसके मुताबिक औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के लिए रेल अलर्ट जारी किया गया है.

सावधान होगी घनघोर बारिश : जबकि कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर और भागलपुर में ऑरेंज अलर्ट है. शेष बिहार में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी इलाकों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के झोंके होंगे. गरज के साथ बारिश होगी. पूरे बिहार में वज्रपात से भी सावधान रहने को कहा गया है.

पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट : कई इलाकों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई है. अगले 3 अगस्त और 4 अगस्त में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शेष बिहार के लिए बारिश के साथ हवाओं के झोंके और वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत बताई गई है.

कम दबाव से बना मौसम : गोपालगंज में आज का मौसम सर्वाधिक गर्म रहा है. यहां का टेम्परेचर 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. बारिश होते ही तापमान तेजी से लुढ़केगा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और उससे सटे झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण चक्रवाती संचरण के कारण आसपास के इलाकों में डिप्रेशन होने की संभावना है.

अति भारी बारिश का अलर्ट : इस वजह से अगले एक सप्ताह तक बिहार में मॉनसून विशेष रूप से सक्रिय रहेगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है. यही नहीं बिहार के दक्षिणी भाग में और उससे सटे एक दो स्थानों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार में मौसम एकदम बदल चुका है. पहाड़ों पर जो आफत बरस रही थी, ऐसा लग रहा है जैसे वह अब वह मैदानी भागों में आ गयी है. पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की माने तो कल सुबह 8:30 बजे तक घनघोर बारिश हो सकती है. जिसके मुताबिक औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के लिए रेल अलर्ट जारी किया गया है.

सावधान होगी घनघोर बारिश : जबकि कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर और भागलपुर में ऑरेंज अलर्ट है. शेष बिहार में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी इलाकों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के झोंके होंगे. गरज के साथ बारिश होगी. पूरे बिहार में वज्रपात से भी सावधान रहने को कहा गया है.

पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट : कई इलाकों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई है. अगले 3 अगस्त और 4 अगस्त में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शेष बिहार के लिए बारिश के साथ हवाओं के झोंके और वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत बताई गई है.

कम दबाव से बना मौसम : गोपालगंज में आज का मौसम सर्वाधिक गर्म रहा है. यहां का टेम्परेचर 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. बारिश होते ही तापमान तेजी से लुढ़केगा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और उससे सटे झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण चक्रवाती संचरण के कारण आसपास के इलाकों में डिप्रेशन होने की संभावना है.

अति भारी बारिश का अलर्ट : इस वजह से अगले एक सप्ताह तक बिहार में मॉनसून विशेष रूप से सक्रिय रहेगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है. यही नहीं बिहार के दक्षिणी भाग में और उससे सटे एक दो स्थानों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.