ETV Bharat / state

धौलपुर का पारा हाई, तापमान 46 डिग्री पार, नौतपा के बाद भी नहीं मिल रही राहत - Temperature of Dholpur - TEMPERATURE OF DHOLPUR

Dholpur Records High temperature, प्रदेश सहित धौलपुर जिले में गर्मी का कहर जारी है. धौलपुर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया.

धौलपुर के तापमान में बढ़ोतरी
धौलपुर के तापमान में बढ़ोतरी (Etv Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 4:43 PM IST

धौलपुर. जिले में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं. नौतपा खत्म होने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. दिन का तापमान जहां 46 डिग्री के पार जा रहा है, तो वहीं रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. बुधवार को धौलपुर जिले का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धौलपुर जिले का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया है. दिन के तापमान में जहां 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं रात के तापमान में भी 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिन गर्मी और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है. धौलपुर जिले में बढ़े तापमान की वजह से लोगों को दिन और रात दोनों समय तपन का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी की वजह से जहां ताप घात के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, तो वहीं मौसमी बीमारियों के मरीज भी अस्पताल में पहुंचने लगे हैं. ऐसे में डॉक्टर ने दिन में घर से बाहर न निकलने की सलाह जारी की है.

पढ़ें. भीलवाड़ा जिले में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत - Rain in Bhilwara district

मौसम में लगातार हो रही उथल-पुथल : नौतपा खत्म होने के बाद मौसम में लगातार उथल-पुथल देखी जा रही है. कभी तेज धूप तो कभी तेज हवाओं के साथ आसमान में बरसाती बादल भी बन जाते हैं. मौसम का गणित खराब होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. वायरल, खांसी, जुकाम एवं उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 1 से 2 दिनों मे भीषण गर्मी का असर और अधिक देखा जाएगा. मानसून के भी जल सक्रिय होने की संभावना है.

धौलपुर. जिले में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं. नौतपा खत्म होने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. दिन का तापमान जहां 46 डिग्री के पार जा रहा है, तो वहीं रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. बुधवार को धौलपुर जिले का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धौलपुर जिले का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया है. दिन के तापमान में जहां 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं रात के तापमान में भी 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिन गर्मी और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है. धौलपुर जिले में बढ़े तापमान की वजह से लोगों को दिन और रात दोनों समय तपन का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी की वजह से जहां ताप घात के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, तो वहीं मौसमी बीमारियों के मरीज भी अस्पताल में पहुंचने लगे हैं. ऐसे में डॉक्टर ने दिन में घर से बाहर न निकलने की सलाह जारी की है.

पढ़ें. भीलवाड़ा जिले में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत - Rain in Bhilwara district

मौसम में लगातार हो रही उथल-पुथल : नौतपा खत्म होने के बाद मौसम में लगातार उथल-पुथल देखी जा रही है. कभी तेज धूप तो कभी तेज हवाओं के साथ आसमान में बरसाती बादल भी बन जाते हैं. मौसम का गणित खराब होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. वायरल, खांसी, जुकाम एवं उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 1 से 2 दिनों मे भीषण गर्मी का असर और अधिक देखा जाएगा. मानसून के भी जल सक्रिय होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.