पटना: बिहार में जलाने वाली धूप और शुष्क पछुआ हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में भी लोगों को इस गर्मी से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगा, कई अधिकांश जिलों में पारा 42 डिग्री के पार रहेगा. वहीं कुछ जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने की भी आशंका है. लोगों को मौसम की ये मार 23 अप्रैल तक झेलनी होगी.
कई जिलों में जारी हुआ लू का अलर्ट: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक का कहना है कि आज बिहार के अधिकांश जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा. मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि अगले दो दिनों तक रोहतास, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, भभुआ, बेगूसराय और खगड़िया में हीट वेव की संभावना है. उधर भागलपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, भोजपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालन्दा, मुंगेर, और बांका में गर्म दिन रहने की संभावना है.
11 जिलों का तापमान 40°C के पार: 19 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान भोजपुर में भोजपुर में 42.3°C, शेखपुरा में 43°C, औरंगाबाद में 42.2°C, जमुई में 41.8°C, नवादा में 42°C, पटना में 41.2°C, गया में 42.1°C, डेहरी में 41.6°C, नालंदा, बांका में 41.3°C, जिरादेई में 41.6°C रिकॉर्ड किया गया. आज भी गर्मी बढ़ने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें-