मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के खड़गवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन मरीजों में अधिकतर को लू की शिकायत है. वहीं, अस्पताल में भी बिजली की समस्या होने से इन मरीजों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट मोड में आ गया है.
नौतपा में बढ़ी मरीजों की संख्या: दरअसल, इन दिनों नौतपा चल रहा है. नौतपा के कारण गर्मी अपने चरम पर है. यही कारण है कि लोगों में लू की शिकायत बढ़ती जा रही है. अस्पताल में लू के मरीजों की लंबी कतार लगी हुई है. इस भीषण गर्मी से मरीज परेशान हो रहे हैं. वहीं, अस्पताल में व्यवस्था सही न होने से मरीज परेशान हैं. दूसरी ओर बिजली कटौती के कारण भी आम जनमानस परेशान हैं. बिजली कटौती के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है. अस्पताल में भी बिजली न होने से लू के मरीजों का उपचार सही तरीके से नहीं हो पा रहा है.
गर्मी में बहुत ज्यादा मुश्किल तो हो रहा है लेकिन पेशेंट यहां आ रहे हैं. जिनको बुखार, उल्टी, दस्त की शिकायत है, ऐसे मरीजों को इस गर्मी में खाली पेट नहीं रहना चाहिए. फलों का अधिक सेवन करना चाहिए. पानी वाला फल ज्यादा ज्यादा खाने से लू का प्रकोप कम होता है. अधिक धूप में न निकलें. पानी का अधिक से अधिक सेवन करें, ताकि लू के प्रकोप से आप बच सकें.-डॉ. एस कुजूर, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी, खड़गवां
पेय पदार्थों का करें सेवन: एक ओर नौतपा में प्रचंड गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. दूसरी ओर कड़कड़ाती धूप में निकलते ही लोग लू की चपेट में आ जा रहे हैं. अस्पतालों में भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर मरीजों को दिक्कत हो रही है. खास तौर पर 60 से 70 और 80 साल के लोगों को लू का सामना करना पड़ता है. ऐसे में चिकित्सक भी अधिक से अधिक पेय पदार्थों के सेवन की सलाह दे रहे हैं.