ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ रहे लू के मरीज; केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने चेक किया रिकॉर्ड, इन अस्पतालों में है बुरा हाल - Heat Stroke Deaths in Delhi - HEAT STROKE DEATHS IN DELHI

DELHI HEATSTROKE DEATHS: राजधानी में आसमानी आग अब लोगों की जान ले रही है. दिल्ली में हीटस्ट्रोक से मरने वाली की संख्या में इजाफा हुआ है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल, RML और लोकनायक अस्पताल में काफी संख्या में मरीज भर्ती है जिनमें कई की हालत नाजुक हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर मुस्तैद रहने को कहा है. अस्पताल में हीटस्ट्रोक के मद्देनजर मरीजों के त्वरित इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों का किया निरीक्षण (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 6:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हीटवेव का प्रकोप लगातार जारी है. हालांकि, गुरूवार को तापमान कम रहने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. इस बीच अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) मरीजों के लिए आरक्षित बेड की संख्या 13 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया.

सफदरजंग अस्पताल में अब तक 19 मौतें

सफदरजंग अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि इस अस्पताल में पिछले एक माह में लू से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लू लगने से 33 मरीज भर्ती कराए गए, जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग व बाहर काम करने वाले लोग हैं. वहीं, रात आठ बजे तक सफदरजंग में लू लगने से हालत बिगड़ने पर छह और मरीज भर्ती हुए. पूनम ढांडा ने बताया कि हीट स्ट्रोक से दो और मरीजों की शाम तक मौत हो गई. अब सफदरजंग अस्पताल में लू लगने से बीमार हुए 47 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 29 मरीजों की हालत गंभीर है. इन मरीजों को वेंटीलेटर और हाथ से बैंबू की सहायता ऑक्सीजन दी जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण
इस बीच गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम एम्स, सफदरजंग, आरएमएल व लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची. केंद्रीय टीम ने अस्पतालों की इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही लू से पीड़ित होकर पहुंचने वाले मरीजों व मृतकों की भी जानकारी ली.

आरएमएल अस्पताल में 5 की हीटवेव से मौत

RML अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सीमा बालकृष्ण वासनिक ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर कुल 22 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से बुधवार को 5 लोगों की हीटस्ट्रोक के कारण मौत हो चुकी है. 13 मरीज लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 27 मई से गर्मी से संबंधित समस्याओं वाले 45 मरीजों को भर्ती कराया गया है. इस गर्मी में सफदरजंग अस्पताल में हीटस्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

लोकनायक अस्पताल में 4 मरीजों की हालत गंभीर

लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल हीटस्ट्रोक के 9 मरीज भर्ती हैं. इनमें इमर्जिंगन में से 4 मरीजों की हालत गंभीर है. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.

सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव मरीजों के लिए व्यवस्था
सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव के पहले चरण में सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को संदिग्ध हीट रिलेटेड बीमारी के मरीजों की ट्राइएजिंग और तीव्र प्रबंधन में प्रशिक्षित किया गया है. हीटवेव के संदिग्ध रोगियों के सक्रिय प्रबंधन के लिए नामित बेड आवंटित और तैयार किए गए हैं. बेड वेंटिलेटर और मॉनिटर सहित सभी सुविधाओं से सुसज्जित हैं. रोगी की देखभाल के लिए अतिरिक्त पेडस्टल पंखे लगाए गए हैं. आइस पैक, कूल फ्लूइड, स्प्रेइंग डिवाइस, कूलिंग शीट सहित कूलिंग डिवाइस हर समय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. देखभाल के क्षेत्रों में अतिरिक्त रेफ्रिजरेटर प्रदान किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को
सभी सुविधाओं से लैस रहने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जानलेवा साबित हो रही गर्मी; हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज बोले- 48 घंटे में हुईं 14 मौतें, 310 मरीजों का चल रहा इलाज

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जानलेवा बनी गर्मी, सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग का सर्कुलर जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हीटवेव का प्रकोप लगातार जारी है. हालांकि, गुरूवार को तापमान कम रहने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. इस बीच अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) मरीजों के लिए आरक्षित बेड की संख्या 13 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया.

सफदरजंग अस्पताल में अब तक 19 मौतें

सफदरजंग अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि इस अस्पताल में पिछले एक माह में लू से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लू लगने से 33 मरीज भर्ती कराए गए, जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग व बाहर काम करने वाले लोग हैं. वहीं, रात आठ बजे तक सफदरजंग में लू लगने से हालत बिगड़ने पर छह और मरीज भर्ती हुए. पूनम ढांडा ने बताया कि हीट स्ट्रोक से दो और मरीजों की शाम तक मौत हो गई. अब सफदरजंग अस्पताल में लू लगने से बीमार हुए 47 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 29 मरीजों की हालत गंभीर है. इन मरीजों को वेंटीलेटर और हाथ से बैंबू की सहायता ऑक्सीजन दी जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण
इस बीच गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम एम्स, सफदरजंग, आरएमएल व लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची. केंद्रीय टीम ने अस्पतालों की इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही लू से पीड़ित होकर पहुंचने वाले मरीजों व मृतकों की भी जानकारी ली.

आरएमएल अस्पताल में 5 की हीटवेव से मौत

RML अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सीमा बालकृष्ण वासनिक ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर कुल 22 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से बुधवार को 5 लोगों की हीटस्ट्रोक के कारण मौत हो चुकी है. 13 मरीज लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 27 मई से गर्मी से संबंधित समस्याओं वाले 45 मरीजों को भर्ती कराया गया है. इस गर्मी में सफदरजंग अस्पताल में हीटस्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

लोकनायक अस्पताल में 4 मरीजों की हालत गंभीर

लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल हीटस्ट्रोक के 9 मरीज भर्ती हैं. इनमें इमर्जिंगन में से 4 मरीजों की हालत गंभीर है. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.

सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव मरीजों के लिए व्यवस्था
सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव के पहले चरण में सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को संदिग्ध हीट रिलेटेड बीमारी के मरीजों की ट्राइएजिंग और तीव्र प्रबंधन में प्रशिक्षित किया गया है. हीटवेव के संदिग्ध रोगियों के सक्रिय प्रबंधन के लिए नामित बेड आवंटित और तैयार किए गए हैं. बेड वेंटिलेटर और मॉनिटर सहित सभी सुविधाओं से सुसज्जित हैं. रोगी की देखभाल के लिए अतिरिक्त पेडस्टल पंखे लगाए गए हैं. आइस पैक, कूल फ्लूइड, स्प्रेइंग डिवाइस, कूलिंग शीट सहित कूलिंग डिवाइस हर समय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. देखभाल के क्षेत्रों में अतिरिक्त रेफ्रिजरेटर प्रदान किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को
सभी सुविधाओं से लैस रहने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जानलेवा साबित हो रही गर्मी; हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज बोले- 48 घंटे में हुईं 14 मौतें, 310 मरीजों का चल रहा इलाज

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जानलेवा बनी गर्मी, सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग का सर्कुलर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.