जयपुर. राज्य में गर्मी अब अपने पूरे रंग में है. राज्य के सभी संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहे और यह 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए गए. सर्वाधिक तापमान 42.9°C बाड़मेर में दर्ज किया गया.जैसलमेर, फलौदी, श्री गंगानगर और जालौर में भी तपिश महसूस की गई. कोटा और धौलपुर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 9 मई तक प्रदेश में गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगा, ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है.
इन जिलों में तापमान रहा 40 डिग्री के पार: सोमवार को प्रदेश के 22 जिले 40 डिग्री के तापमान को क्रॉस कर गए. पश्चिमी राजस्थान में जहां बाड़मेर सबसे गर्म रहा, वहीं जैसलमेर, फलौदी, श्रीगंगानगर और जालौर में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा जोधपुर में 42.02, बीकानेर में 42.01 और चूरू में 42 डिग्री तापमान रहा. इसके अलावा हनुमानगढ़ के संगरिया में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह पूर्वी हिस्से में धौलपुर और कोटा के अलावा पिलानी और वनस्थली में तापमान 42. 2 डिग्री सेल्सियस रहा.
पढ़ें: मतदान के दौरान बारिश की आशंका, बंगाल-पूर्वोत्तर में मौसम बिगाड़ेगा खेल? जानें अपने शहर का हाल
फतेहपुर और करौली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के अन्य शहरों में बारां के अटरू में 41.8, डूंगरपुर में 41.3 जयपुर और अजमेर में 41.2, अलवर 40.8 चित्तौड़गढ़ 40.6 और भीलवाड़ा में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
2 से 3 डिग्री होगा तापमान में इजाफा: प्रदेश में आगामी दो-तीन दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज 07 मई को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और 8-9 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमा न 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान हीटवेव/लू चलने की संभावना है.
10 मई से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ: राजस्थान में 10 और 11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके कारण 10 मई से ही उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश गतिविधियां 12 मई तक जारी रहने की संभावना है.