मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सीएसओ की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. उनका शव कमरे के भीतर फंदे से लटका मिला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर ओपी स्तिथ प्रभात जर्दा फैक्ट्री इलाके की है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी सिकंदरपुर पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के ऑफिसर की संदिग्ध मौत : कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाला शव: मृतक की पहचान इलाके के मोहन प्रसाद सिंह का पुत्र गुंजन सौरव (32) के रूप में हुई है. वे स्वास्थ्य विभाग में सीएसओ के पद पर कार्यरत थे. बीते कुछ दिनों से वो काफी परेशान चल रहे थे. खाना खा कर सोने चले गये, काफी देर तक जब उसके रूम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उसे खोलने का प्रयास किया. परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सब अवाक रह गए. डेड बॉडी पंखे पर लटकी हुई थी.
पत्नी से हुआ था विवाद: मृतक के पिता मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि ''कल रात नशे में घर आया. पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद वो सोने चला गया. सुबह पंखे से लटका हुआ उसका शव मिला है. वो स्वास्थ्य विभाग में सीएसओ के पद पर कार्यरत था. उसका दो साल का एक बेटा भी है.''
पूरे मामले पर सिकंदरपुर ओपी के दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि ''शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''
ये भी पढ़ें-