पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राजनीति रूप से बेरोजगार हैं. राजनीतिक रोजगार के तौर पर नेता प्रतिपक्ष रोजगार खोजने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं.
'तेजस्वी यादव राजनीतिक बेरोजगार हैं': स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी यादव बोल रहे है कि जब उनकी सरकार बनेगी तो बिहार मैया बहिन मान योजना के तहत बिहार के महिलाओं को प्रति महीने ₹2500 देने का वह काम करेंगे. उन्होंने कहा है कि जिस पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी महिलाओं को अपमान करते हैं. महिलाओं को कितना भी वह प्रलोभन दे दे बिहार की माता बहन लालू यादव के द्वारा कहे गए एक-एक शब्द को याद रखा है.
महिलाएं एनडीए के साथ: मंगल पांडे ने कहा कि बिहार की माता बहन कभी भी महागठबंधन की उम्मीदवार को वोट नहीं करने का काम करेगी. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए जो कुछ किया है वह बिहार की महिलाएं जानती है. इसीलिए अगले विधानसभा चुनाव में महिलाएं भी एनडीए का साथ देने का काम करेगी.
"आज से कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव ने बिहार के महिलाओं के लिए क्या कुछ कहा था. सभी को याद है और वह चाहते हैं कि महिलाओं को प्रलोभन देकर उनका वोट वह ले ले ऐसा नहीं हो सकता है. बिहार की महिला उनके परिवार और उनकी पार्टी के बारे में सब कुछ जानती है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
बीपीएससी परीक्षा में हंगामा सुनियोजित साजिश: उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जो कुछ हुआ वह एक सुनियोजित साजिश थी. किन लोगों ने हंगामा किया, क्यों हंगामा किया सब सच्चाई सामने आ रही है?. प्रशासन के लोग जांच में लगे हुए हैं. वह कौन लोग थे?, जिन्होंने बापू परीक्षा केंद्र पर जाकर हंगामा किया. जिन्होंने पेपर लीक को लेकर झूठी अफवाह उड़ाई इस सबकी जांच चल रही है.
सरकार को बदनाम करने में लगे हैं: बिहार में एनडीए की सरकार है और यहां पर गड़बड़ी करने वाले किसी भी सूरत में नहीं बचते हैं. लगातार युवाओं को रोजगार देने का हम लोग काम कर रहे हैं. जो परीक्षा राज्य सरकार ले वह साफ सुथरा हो कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. इसका हमारा प्रयास रहता है. जो लोग सरकार को बदनाम करने में लगे हैं उनको चिह्नित करके सरकार बहुत जल्द कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें
'डूबी हुई राजनीति चमकाने की कोशिश में तेजस्वी, उनका पूरा परिवार बेल पर' : मंगल पांडेय
'जनता ने बेरोजगार कर दिया, तो वो घूम रहे हैं'- मंगल पांडे का तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज