सवाई माधोपुर. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर 14 फरवरी को अपनी निजी यात्रा के चलते सवाई माधोपुर पहुंचे थे. खींवसर ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और मशीनरी की कमियां बताईं.
मंत्री के निरीक्षण की सूचना लगने ही जिला अस्पताल के पीएमओ के निर्देशन में अस्पताल की सफाई व्यवस्था करवाई गई. निरीक्षण के दौरान कई खामियां नजर आईं. उन्होंने जिला अस्पताल में साफ सफाई, टॉयलेट, आईसीयू वार्ड, जिला अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड सहित कई आवश्यक चीजों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खींवसर ने जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था और मशीनरी की कमियां बताते हुए चिकित्सा विभाग के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं पीएमओ को इसको लेकर अवगत कराने के लिए कहा.
निरीक्षण के दौरान खींवसर ने कहा कि वे यहां अपने निजी कार्यक्रम के चलते सवाई माधोपुर पहुंचे थे. चिकित्सा मंत्री ने जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर बोला कि जिला अस्पताल की सफाई का जो कॉन्ट्रैक्ट है, वह सबसे ज्यादा जरूरी है. जो अभी तक प्राइवेट पार्टियों से कांट्रेक्ट नहीं हुआ है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंदगी दिखाई दी. अस्पताल में मशीनों की भी कमी देखी गई.
पढ़ें: मुख्य सचिव सुधांश पंत का ग्रेटर निगम में औचक निरीक्षण, पेंडिंग फाइलों और उपस्थिति रजिस्टर को टटोला
चिकित्सा मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अस्पताल के पीएमओ को निर्देशित किया कि वह जिला अस्पताल की कमियों के बारे में मंत्रालय को जानकारी उपलब्ध करवाएं. जानकारी मिलने के बाद उन कमियों को दूर किया जा सकेगा. इससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को उनका लाभ मिल सकेगा. चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से सुझाव भी मांगे हैं जिससे कि जिला अस्पताल में और भी बेहतर सुविधा की जा सके.