ETV Bharat / state

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, नजर आईं ये कमियां - चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को सवाई माधोपुर में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें गंदगी और मशीनों की कमी नजर आई.

Health minister in Sawai Madhopur
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 6:57 PM IST

चिकित्सा मंत्री का अस्पताल में गंदगी से सामना

सवाई माधोपुर. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर 14 फरवरी को अपनी निजी यात्रा के चलते सवाई माधोपुर पहुंचे थे. खींवसर ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और मशीनरी की कमियां बताईं.

मंत्री के निरीक्षण की सूचना लगने ही जिला अस्पताल के पीएमओ के निर्देशन में अस्पताल की सफाई व्यवस्था करवाई गई. निरीक्षण के दौरान कई खामियां नजर आईं. उन्होंने जिला अस्पताल में साफ सफाई, टॉयलेट, आईसीयू वार्ड, जिला अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड सहित कई आवश्यक चीजों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खींवसर ने जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था और मशीनरी की कमियां बताते हुए चिकित्सा विभाग के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं पीएमओ को इसको लेकर अवगत कराने के लिए कहा.

पढ़ें: राजधानी के अस्पतालों में अचानक पहुंचीं ACS शुभ्रा सिंह, ओपीडी काउंटर बढ़ाने व व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान खींवसर ने कहा कि वे यहां अपने निजी कार्यक्रम के चलते सवाई माधोपुर पहुंचे थे. चिकित्सा मंत्री ने जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर बोला कि जिला अस्पताल की सफाई का जो कॉन्ट्रैक्ट है, वह सबसे ज्यादा जरूरी है. जो अभी तक प्राइवेट पार्टियों से कांट्रेक्ट नहीं हुआ है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंदगी दिखाई दी. अस्पताल में मशीनों की भी कमी देखी गई.

पढ़ें: मुख्य सचिव सुधांश पंत का ग्रेटर निगम में औचक निरीक्षण, पेंडिंग फाइलों और उपस्थिति रजिस्टर को टटोला

चिकित्सा मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अस्पताल के पीएमओ को निर्देशित किया कि वह जिला अस्पताल की कमियों के बारे में मंत्रालय को जानकारी उपलब्ध करवाएं. जानकारी मिलने के बाद उन कमियों को दूर किया जा सकेगा. इससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को उनका लाभ मिल सकेगा. चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से सुझाव भी मांगे हैं जिससे कि जिला अस्पताल में और भी बेहतर सुविधा की जा सके.

चिकित्सा मंत्री का अस्पताल में गंदगी से सामना

सवाई माधोपुर. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर 14 फरवरी को अपनी निजी यात्रा के चलते सवाई माधोपुर पहुंचे थे. खींवसर ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और मशीनरी की कमियां बताईं.

मंत्री के निरीक्षण की सूचना लगने ही जिला अस्पताल के पीएमओ के निर्देशन में अस्पताल की सफाई व्यवस्था करवाई गई. निरीक्षण के दौरान कई खामियां नजर आईं. उन्होंने जिला अस्पताल में साफ सफाई, टॉयलेट, आईसीयू वार्ड, जिला अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड सहित कई आवश्यक चीजों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खींवसर ने जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था और मशीनरी की कमियां बताते हुए चिकित्सा विभाग के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं पीएमओ को इसको लेकर अवगत कराने के लिए कहा.

पढ़ें: राजधानी के अस्पतालों में अचानक पहुंचीं ACS शुभ्रा सिंह, ओपीडी काउंटर बढ़ाने व व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान खींवसर ने कहा कि वे यहां अपने निजी कार्यक्रम के चलते सवाई माधोपुर पहुंचे थे. चिकित्सा मंत्री ने जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर बोला कि जिला अस्पताल की सफाई का जो कॉन्ट्रैक्ट है, वह सबसे ज्यादा जरूरी है. जो अभी तक प्राइवेट पार्टियों से कांट्रेक्ट नहीं हुआ है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंदगी दिखाई दी. अस्पताल में मशीनों की भी कमी देखी गई.

पढ़ें: मुख्य सचिव सुधांश पंत का ग्रेटर निगम में औचक निरीक्षण, पेंडिंग फाइलों और उपस्थिति रजिस्टर को टटोला

चिकित्सा मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अस्पताल के पीएमओ को निर्देशित किया कि वह जिला अस्पताल की कमियों के बारे में मंत्रालय को जानकारी उपलब्ध करवाएं. जानकारी मिलने के बाद उन कमियों को दूर किया जा सकेगा. इससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को उनका लाभ मिल सकेगा. चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से सुझाव भी मांगे हैं जिससे कि जिला अस्पताल में और भी बेहतर सुविधा की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.