ETV Bharat / state

एसडीएम थप्पड़ कांड पर चिकित्सा मंत्री का बयान, मुझे मामले की जानकारी नहीं, उपचुनाव में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने एसडीएम थप्पड़ कांड को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है.

SDM slapping  case in Tonk
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 5:58 PM IST

जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुए एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है और पूरे मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, क्योंकि यह ना तो मेरे विभाग का मामला है और ना ही मैं उस क्षेत्र का रहने वाला हूं, लेकिन एसडीएम को थप्पड़ मारा गया है तो यह घटना गलत है और इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार इस पूरे मामले पर कानूनी कार्रवाई भी जरूर करेगी.

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Video ETV Bharat Jaipur)

मंत्री खींवसर जयपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित प्री राइजिंग राजस्थान हेल्थ समिट के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. गौरतलब है कि देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव के मतदान केन्द्र पर मालपुरा के एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद वहां हालत बिगड़ गए. नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थक सड़कों पर उतर गए और टायर जला दिए. ऐसे में पुलिस को एक्शन लेना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े.

पढ़ें: SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने मचाया बवाल, हाईवे किया जाम

बीजेपी का क्लीन स्वीप: उपचुनाव को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी. हमारी पार्टी अब इस पर मंथन कर रही है. जिस तरह से मतदान हुआ है उसे पूरी तरह से तस्वीर बदल गई है. गजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि खींवसर में वे 10 से 15 हजार वोटों से जीतेंगे. दाढ़ी मूंछ कटवाने के बयान पर मंत्री ने कहा कि मैंने जो भी बयान दिया वह सोच समझकर दिया और उपचुनाव के नतीजे यह बता देंगे. चिकित्सा मंत्री ने यह बयान जयपुर में आयोजित हेल्थ विभाग के प्री राइजिंग राजस्थान हेल्थ समिट में दिया.

जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुए एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है और पूरे मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, क्योंकि यह ना तो मेरे विभाग का मामला है और ना ही मैं उस क्षेत्र का रहने वाला हूं, लेकिन एसडीएम को थप्पड़ मारा गया है तो यह घटना गलत है और इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार इस पूरे मामले पर कानूनी कार्रवाई भी जरूर करेगी.

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Video ETV Bharat Jaipur)

मंत्री खींवसर जयपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित प्री राइजिंग राजस्थान हेल्थ समिट के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. गौरतलब है कि देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव के मतदान केन्द्र पर मालपुरा के एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद वहां हालत बिगड़ गए. नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थक सड़कों पर उतर गए और टायर जला दिए. ऐसे में पुलिस को एक्शन लेना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े.

पढ़ें: SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने मचाया बवाल, हाईवे किया जाम

बीजेपी का क्लीन स्वीप: उपचुनाव को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी. हमारी पार्टी अब इस पर मंथन कर रही है. जिस तरह से मतदान हुआ है उसे पूरी तरह से तस्वीर बदल गई है. गजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि खींवसर में वे 10 से 15 हजार वोटों से जीतेंगे. दाढ़ी मूंछ कटवाने के बयान पर मंत्री ने कहा कि मैंने जो भी बयान दिया वह सोच समझकर दिया और उपचुनाव के नतीजे यह बता देंगे. चिकित्सा मंत्री ने यह बयान जयपुर में आयोजित हेल्थ विभाग के प्री राइजिंग राजस्थान हेल्थ समिट में दिया.

Last Updated : Nov 14, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.