ETV Bharat / state

RJD ने सिवान सीट पर कैंडिडेट की घोषणा नहीं की, क्या हिना शहाब को मनाने की होगी आखिरी कोशिश? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Siwan Lok Sabha Seat: राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात अपने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी लेकिन उस लिस्ट में सिवान का नाम नहीं था. जिसके बाद तमाम तरह के कयास लगने लगे हैं. क्या हिना शहाब को मनाने की अंतिम कोशिश होगी, इसलिए अवध बिहारी चौधरी के टिकट को होल्ड पर रखा गया है?

Siwan Lok Sabha seat
Siwan Lok Sabha seat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 10:02 AM IST

सिवान: पूर्णिया के बाद सिवान लोकसभा सीट आरजेडी और लालू परिवार के लिए सिरदर्द बनी हुई है. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी और हिना शहाब के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान से पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ी हुई है. यही वजह है कि जब राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की तो उसमें सिवान को छोड़ दिया गया है. जानकार बताते हैं कि लालू यादव अभी भी हिना शहाब को मनाने में जुटे हैं. इसलिए लिस्ट से सिवान और अवध बिहारी चौधरी के नाम को हटा दिया गया है.

हिना शहाब
हिना शहाब

अवध बिहारी चौधरी के साथ खेला?: मंगलवार को आरजेडी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पटना से ही यह ऐलान करते हुए निकले थे कि मैं टिकट लेकर आ रहा हूं. मुझे टिकट मिल गया है. जैसे ही यह सूचना मिली, वैसे ही उनके समर्थक सड़क पर उमड़ गए और जगह-जगह उनका भव्य स्वागत भी किया. एक लंबे रूट के साथ अवध बिहारी चौधरी पूरे जिले का भ्रमण किया लेकिन रात होते-होते पता चल गया कि उनका टिकट होल्ड पर रख दिया गया है.

अवध बिहारी चौधरी
अवध बिहारी चौधरी

सिवान में प्रत्याशी की घोषणा क्यों नहीं?: आरजेडी के ऑफिसियल एक्स हैंडल पर जारी उम्मीदवारों की सूची में कुल 22 कैंडिडेट के नाम और लोकसभा क्षेत्र के नाम लिखे थे लेकिन उसमें सिवान का कहीं जिक्र नहीं था. यह खबर पूरे सिवान में आग की तरह फैल गई और यह चर्चा होने लगी कि लालू यादव ने सिवान सीट पर फिर से खेला कर दिया है. जानकार बताते हैं कि लालू यादव अभी भी हिना शहाब को मनाने में जुटे हैं.

क्या बोले अवध बिहारी चौधरी?: टिकट कटने के सवाल पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता है. मैंने बात किया था और बात कर के ही वहां से चला हूं. रही सिंबल की बात तो सिंबल नॉमिनेशन की अधिसूचना जारी होने के कुछ दिन पहले ही जमा कर दी जाती है.'

अवध बिहारी चौधरी
अवध बिहारी चौधरी

लालू परिवार से नाराज हैं हिना शहाब?: दरअसल, जब से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मौत हुई है, तब से उनकी पत्नी हिना शहाब की लालू परिवार से दूरियां बढ़ती चली गई. हिना का आरोप है कि जिंदगी पर लालू फैमिली और आरजेडी का साथ देने वाले शहाबुद्दीन के परिवार का लालू और तेजस्वी ने मुश्किल वक्त में साथ छोड़ दिया. हालांकि ओसामा की शादी में तेजस्वी खुद सिवान स्थित उनके पैतृक गांव गए थे लेकिन पिछले दिनों जब ओसामा जेल गए थे, तब किसी तरह का सहयोग नहीं मिला.

Siwan Lok Sabha seat
Siwan Lok Sabha seat

निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान: हिना शहाब 2009, 2014 और 2019 में आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में माना जा रहा है कि वह चाहती थीं कि उनको राज्यसभा भेजा जाए लेकिन लालू परिवार ने उनकी अनदेखी की. इस बीच चिराग पासवान, नीतीश कुमार और ओवैसी की पार्टी से भी उनकी नजदीकी बढ़ी लेकिन आखिरकार उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

मुन्ना शुक्ला को RJD ने वैशाली से दिया टिकट, लालू ने दोनों बेटियों को मैदान में उतारा, सिवान छोड़कर 22 सीटों पर दिया कैंडिटेट - RJD Candidate List

'जिस पार्टी को साहेब ने सींचा आज उसी ने हमें इग्नोर किया', हेना शहाब का छलका दर्द - Hena Shahab On RJD

सिवान की सियासत, वाम का किला हुआ था ध्वस्त, तीन बार हारने के बाद भी मैदान में साहेब की शहाब, मुकाबला होगा दिलचस्प - LOK SABHA ELECTION 2024

Siwan Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास - Lok Sabha Election 2024

सिवान: पूर्णिया के बाद सिवान लोकसभा सीट आरजेडी और लालू परिवार के लिए सिरदर्द बनी हुई है. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी और हिना शहाब के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान से पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ी हुई है. यही वजह है कि जब राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की तो उसमें सिवान को छोड़ दिया गया है. जानकार बताते हैं कि लालू यादव अभी भी हिना शहाब को मनाने में जुटे हैं. इसलिए लिस्ट से सिवान और अवध बिहारी चौधरी के नाम को हटा दिया गया है.

हिना शहाब
हिना शहाब

अवध बिहारी चौधरी के साथ खेला?: मंगलवार को आरजेडी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पटना से ही यह ऐलान करते हुए निकले थे कि मैं टिकट लेकर आ रहा हूं. मुझे टिकट मिल गया है. जैसे ही यह सूचना मिली, वैसे ही उनके समर्थक सड़क पर उमड़ गए और जगह-जगह उनका भव्य स्वागत भी किया. एक लंबे रूट के साथ अवध बिहारी चौधरी पूरे जिले का भ्रमण किया लेकिन रात होते-होते पता चल गया कि उनका टिकट होल्ड पर रख दिया गया है.

अवध बिहारी चौधरी
अवध बिहारी चौधरी

सिवान में प्रत्याशी की घोषणा क्यों नहीं?: आरजेडी के ऑफिसियल एक्स हैंडल पर जारी उम्मीदवारों की सूची में कुल 22 कैंडिडेट के नाम और लोकसभा क्षेत्र के नाम लिखे थे लेकिन उसमें सिवान का कहीं जिक्र नहीं था. यह खबर पूरे सिवान में आग की तरह फैल गई और यह चर्चा होने लगी कि लालू यादव ने सिवान सीट पर फिर से खेला कर दिया है. जानकार बताते हैं कि लालू यादव अभी भी हिना शहाब को मनाने में जुटे हैं.

क्या बोले अवध बिहारी चौधरी?: टिकट कटने के सवाल पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता है. मैंने बात किया था और बात कर के ही वहां से चला हूं. रही सिंबल की बात तो सिंबल नॉमिनेशन की अधिसूचना जारी होने के कुछ दिन पहले ही जमा कर दी जाती है.'

अवध बिहारी चौधरी
अवध बिहारी चौधरी

लालू परिवार से नाराज हैं हिना शहाब?: दरअसल, जब से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मौत हुई है, तब से उनकी पत्नी हिना शहाब की लालू परिवार से दूरियां बढ़ती चली गई. हिना का आरोप है कि जिंदगी पर लालू फैमिली और आरजेडी का साथ देने वाले शहाबुद्दीन के परिवार का लालू और तेजस्वी ने मुश्किल वक्त में साथ छोड़ दिया. हालांकि ओसामा की शादी में तेजस्वी खुद सिवान स्थित उनके पैतृक गांव गए थे लेकिन पिछले दिनों जब ओसामा जेल गए थे, तब किसी तरह का सहयोग नहीं मिला.

Siwan Lok Sabha seat
Siwan Lok Sabha seat

निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान: हिना शहाब 2009, 2014 और 2019 में आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में माना जा रहा है कि वह चाहती थीं कि उनको राज्यसभा भेजा जाए लेकिन लालू परिवार ने उनकी अनदेखी की. इस बीच चिराग पासवान, नीतीश कुमार और ओवैसी की पार्टी से भी उनकी नजदीकी बढ़ी लेकिन आखिरकार उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

मुन्ना शुक्ला को RJD ने वैशाली से दिया टिकट, लालू ने दोनों बेटियों को मैदान में उतारा, सिवान छोड़कर 22 सीटों पर दिया कैंडिटेट - RJD Candidate List

'जिस पार्टी को साहेब ने सींचा आज उसी ने हमें इग्नोर किया', हेना शहाब का छलका दर्द - Hena Shahab On RJD

सिवान की सियासत, वाम का किला हुआ था ध्वस्त, तीन बार हारने के बाद भी मैदान में साहेब की शहाब, मुकाबला होगा दिलचस्प - LOK SABHA ELECTION 2024

Siwan Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.