चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह अधिकतर जिलों में घनी धुंध छाई रही. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में घने धुंध का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में फतेहाबाद, भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, सोनीपत, झज्जर, रोहतक और सिरसा शामिल है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम साफ न होने की उम्मीद जताई है. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में दिनभर शीतलहर चलने से ठंड में जबरदस्त बढोतरी होगी.
Very Dense Fog is likely to occur at many places over Amritsar, Barnala, Bathinda, Faridkot, Fazilka, Ferozepur, Gurdaspur, Jalandhar, Kapurthala, Ludhiana, Malerkotla, Mansa, Moga, SBS NAGAR, Muktsar, Tarn Taran, Bhiwani, Fatehabad, Gurugram, Hisar, Jhajjar, Rohtak, Sirsa, pic.twitter.com/HmoQpPCojh
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 17, 2025
फिर होगी बारिश: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में एक बार फिर 2 पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 18 जनवरी और 21 जनवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 21 और 22 जनवरी एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. पिछले दिनों हुई बारिश की अगर बात करें तो हरियाणा में बीते 24 घंटे में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि यमुनानगर में 3 मिमी, जींद में 1.8 मिमी, पानीपत में 2.8 मिमी और करनाल में 0.4 मिमी बारिश हुई है. इसके साथ ही सोनीपत में 1.0 मिमी, दादरी में 2.7 मिमी, फरीदाबाद में 6.7 मिमी, पलवल में 3.7 मिमी, नूंह में 7 मिमी बारिश हुई है.
RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 16-01-2025 pic.twitter.com/w5N0lidEit
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 16, 2025
"हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम में बदलाव होता रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही सुबह धुंध देखने को मिलेगा. इसके साथ ही 21 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इससे ठंड में इजाफा होगा." -डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 16-01-2025 pic.twitter.com/EEULFtim87
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 16, 2025
12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा के 12 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे. इनमें अंबाला, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिला शामिल है. बात अगर तापमान की करें तो गुरुवार को नारनौल और हिसार में सबसे कम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान यमुनानगर में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
AQI पहले से बेहतर: बदलते मौसम और बढ़ते ठंड के बीच प्रदेश की आबोहवा पहले से बेहतर हुई है. हरियाणा का एक्यूआई कई शहरों में पहले से बेहतर दर्ज किया जा रहा है. बात अगर शुक्रवार सुबह की करें तो चरखी दादरी में 187, फरीदाबाद में 166, गुरुग्राम में 234, पंचकूला में 222, रोहतक में 168 एक्यूआई दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज होगी झमाझम बारिश, 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, फिलहाल ठंड से राहत नहीं