भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भिवानी जिले की चार विधानसभा सीटों भिवानी, तोशाम, लोहारू व बवानीखेड़ा में से तीन सीटों पर भाजपा ने स्पष्ट जीत प्राप्त कर ली है. वहीं लोहारू की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है.
तोशाम विधानसभा से भाजपा से विजेता श्रुति चौधरी ने कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर विधानसभा में पहुंचाने का कार्य किया है. अब वे तोशाम क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. वहीं बवानीखेड़ा से भाजपा से जीते कपूर वाल्मिकी ने कहा कि भाजपा की नीतियों के चलते उन्हें जीत मिली है. वे गांव के हर वर्ग और हर क्षेत्र से सीधे जुड़े रहेंगे और आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे.
वहीं भिवानी से बड़े मार्जन से चौथी बार विधायक बने भाजपा के घनश्याम सर्राफ ने कहा कि जनता ने फिर से उन पर विश्वास जताकर विधानसभा में भेजने का कार्य किया है. वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. वो लोगों की आवाज विधानसभा में उठाएंगे.
सिरसा में हारे गोपाल कांडा : हरियाणा के वीआईपी सीटों में सिरसा विधानसभा सीट भी शामिल है. हरियाणा लोकहित पार्टी के संस्थापक गोपाल कांडा ने सिरसा सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन वे चुनाव हार गए. इस सीट पर कांग्रेस के गोकुल सेतिया कांडा ने जीत हासिल की है. सेतिया को चुनाव में 79,020 वोट मिले हैं. गोकुल सेतिया ने कांडा को चुनाव में 7234 वोटों के अंतर से हराया है. गोपाल कांडा को इस चुनाव में 71,786 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट पर बीजेपी ने अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था.
इसे भी पढ़ें : सिरसा सीट से हारे गोपाल कांडा, कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने लहराया जीत का परचम
इसे भी पढ़ें : लाइव Julana Haryana Election Result 2024 LIVE: जुलाना में कांग्रेस की आंधी, विनेश फोगाट चुनाव जीती, रोड शो कर पब्लिक को किया नमन