ETV Bharat / state

जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की बोर्ड परीक्षाओं में लगी ड्यूटी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किए आदेश - Haryana School Education Board

Haryana Board Exam: आज से हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में हरियाणा के जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की भी ड्यूटी लगी है. परीक्षा में जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की ड्यूटी लगने से प्राइमरी कक्षा के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

JBT-PRT teachers duty in Haryana Board Exam
जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की बोर्ड परीक्षाओं में लगी ड्यूटी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 6:55 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज (मंगलवार, 27 फरवरी) से शुरू हो रही हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगा दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन, इन आदेशों के जारी होने पर अब प्रदेश में उन लोगों की चिंता बढ़ गई है, जिनके बच्चे प्राइमरी कक्षा के छात्र हैं. क्योंकि प्राथमिक कक्षा के छात्रों के परिजनों व अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने की चिंता है. वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में जेबीटी/पीआरटी शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के पीछे बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन का कारण दिया गया है.

साढ़े 8 हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल: बता दें कि प्रदेश में वर्तमान समय में साढ़े आठ हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल संचालित हैं. इनमें से कई स्कूलों में जेबीटी टीचरों का स्टाफ ठीक-ठाक है, जबकि कुछ स्कूलों में स्टाफ की भारी कमी है. बावजूद इसके जेबीटी टीचरों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए लगा दी गई है.

JBT-PRT teachers duty in Haryana Board Exam
बोर्ड परीक्षाओं में हरियाणा के जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की ड्यूटी

परीक्षा केंद्रों में स्टाफ पूरा करने के आदेश: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन परीक्षा केंद्रों में स्टाफ की कमी रहती है, उन परीक्षा केंद्रों में किन्हीं अन्य विद्यालयों से स्टाफ की कमी पूरी करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू तरीके से हो सके. जिन स्कूलों में P.R.T. अध्यापक बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, उन स्कूलों से 30 प्रतिशत से अधिक की ड्यूटी लग गई है.

20 से कम छात्र संख्या वाले 832 प्राइमरी स्कूल होंगे मर्ज: प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में 20 से कम छात्र संख्या वाले 832 प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी की गई है. इन प्राइमरी स्कूलों के करीब 7349 छात्रों को आसपास के अधिक संख्या वाले अन्य सरकारी स्कूलों में समायोजित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार इन छात्रों के लिए स्कूल आवाजाही के लिए निशुल्क ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी. यह संपूर्ण व्यवस्था नए शिक्षा सत्र से लागू करने की योजना है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से, परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें: "मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत

चंडीगढ़: हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज (मंगलवार, 27 फरवरी) से शुरू हो रही हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगा दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन, इन आदेशों के जारी होने पर अब प्रदेश में उन लोगों की चिंता बढ़ गई है, जिनके बच्चे प्राइमरी कक्षा के छात्र हैं. क्योंकि प्राथमिक कक्षा के छात्रों के परिजनों व अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने की चिंता है. वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में जेबीटी/पीआरटी शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के पीछे बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन का कारण दिया गया है.

साढ़े 8 हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल: बता दें कि प्रदेश में वर्तमान समय में साढ़े आठ हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल संचालित हैं. इनमें से कई स्कूलों में जेबीटी टीचरों का स्टाफ ठीक-ठाक है, जबकि कुछ स्कूलों में स्टाफ की भारी कमी है. बावजूद इसके जेबीटी टीचरों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए लगा दी गई है.

JBT-PRT teachers duty in Haryana Board Exam
बोर्ड परीक्षाओं में हरियाणा के जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की ड्यूटी

परीक्षा केंद्रों में स्टाफ पूरा करने के आदेश: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन परीक्षा केंद्रों में स्टाफ की कमी रहती है, उन परीक्षा केंद्रों में किन्हीं अन्य विद्यालयों से स्टाफ की कमी पूरी करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू तरीके से हो सके. जिन स्कूलों में P.R.T. अध्यापक बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, उन स्कूलों से 30 प्रतिशत से अधिक की ड्यूटी लग गई है.

20 से कम छात्र संख्या वाले 832 प्राइमरी स्कूल होंगे मर्ज: प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में 20 से कम छात्र संख्या वाले 832 प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी की गई है. इन प्राइमरी स्कूलों के करीब 7349 छात्रों को आसपास के अधिक संख्या वाले अन्य सरकारी स्कूलों में समायोजित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार इन छात्रों के लिए स्कूल आवाजाही के लिए निशुल्क ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी. यह संपूर्ण व्यवस्था नए शिक्षा सत्र से लागू करने की योजना है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से, परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें: "मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.