चरखी दादरी: प्रदेश सरकार और आला अधिकारियों के साथ हुई वार्ता विफल होने के बाद हड़ताली पटवारियों और कानूनगो ने दादरी के लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन तेज कर दिया है. सोमवार को पटवारियों ने अल्टीमेटम दिया कि उनकी सिर्फ वेतन विसंगति की मांग है, जिसे पूरा होने तक वे हड़ताल पर ही रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मांगें पूरी होने तक वो ना पीछे हटेंगे और ना ही हड़ताल खत्म करेंगे. कर्मचारियों ने कहा कि अब हड़ताल अनिश्चितकालीन करेंगे चाहे कितना समय लगे.
हरियाणा में पटवारी और कानूनगो पिछले तीन जनवरी से हड़ताल पर हैं. सभी जिला सचिवालयों पर वो धरना देते हुए रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. हड़ताल के कारण आमजन परेशान है क्योंकि रेवेन्यू कार्यों को करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से सोमवार को चंडीगढ़ में पटवारियों को वार्ता के लिए बुलाया था.
चंडीगढ़ में हुई वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला. वार्ता विफल होने पर पटवारियों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रोष प्रदर्शन किया. हड़ताली पटवारियों की अगुवाई करते हुए पटवारी एसोसिएशन के प्रधान कुलवीर सांगवान की अगुवाई में आगामी रणनीति तैयार की गई. संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. पटवारियों ने कहा कि वो ना तो पीछे हटेंगे और ना ही हड़ताल खत्म करेंगे. उनकी हड़ताल अब अनिश्चितकालीन होगी और वेतन विसंगतियों को पूरा करके ही दम लेंगे.
प्रदर्शन कर रहे पटवारियों की प्रमुख मांग वेतन विसंगति को लेकर है. इसके अलावा पटवार संघ का कहना है कि तहसील कार्यालयों में कर्मचारियों की भी कमी है, जिसके चलते उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ गया है. सरकार ना तो नई भर्ती कर रही है और ना ही मौजूदा कर्मचारियों की वेतन विसंगति की मांग मानने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पटवारियों ने 25 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल, कार्यालय के चक्कर काट रहे लोग
ये भी पढ़ें- पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ का समर्थन, दूसरे विभाग के कर्मचारी भी करेंगे हड़ताल
ये भी पढ़ें- भिवानी में पटवारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे किसान संगठन, कहा- कर्मचारी विरोधी है हरियाणा सरकार