ETV Bharat / state

हरियाणा के SDM पर गिरी गाज, मसाज के बहाने बुलाकर यौन शोषण के आरोपों पर हुए सस्पेंड

हरियाणा के SDM पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. पीड़ित का आरोप है कि उसे मसाज के बहाने बुलाकर अधिकारी ने यौन शोषण किया.

haryana hcs officer SDM accused of sexually harassment youth in Hisar
हरियाणा के SDM पर यौन शोषण के आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 4:59 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 10:03 PM IST

फतेहाबाद/हिसार : हरियाणा में जींद यौन शोषण का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक और मामला हिसार से सामने आ गया है. एक बार फिर बड़े अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगा है. अब हरियाणा में हांसी में एसडीएम पद पर तैनात एचसीएस अधिकारी पर दलित समाज से आने वाले युवक से यौन शोषण का आरोप लगा है. पीड़ित युवक का आरोप है कि अधिकारी उसे मसाज के बहाने बुलाकर गंदी हरकत करता था. इस दौरान अधिकारी पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देता है. साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी करता है.

पीड़ित ने की शिकायत : पीड़ित युवक ने मानवाधिकार आयोग को भी लिखित में शिकायत भेजी है. साथ ही पीड़ित ने फतेहाबाद में एसपी से भी पूरे मामले की शिकायत की है. पीड़ित ने शिकायती पत्र के साथ बकायदा एक वीडियो भी भेजा है . अब वो पूरे मामले की शिकायत हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री अनिल विज से भी करेगा.

गंदी हरकत करने का आरोप: शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो साल 2020 से मसाज करने का काम करता है. हिसार जिले के एक शहर में एसडीएम के तौर पर तैनात एक अधिकारी ने उसे स्वीपर की नौकरी दिलवाई थी. पीड़ित का आरोप है कि 6 महीने पहले अफसर ने उसे मसाज के लिए बुलवाया जिसके बाद वो अफसर के घर पर पहुंचा. इसके बाद अफसर ने उसे प्राइवेट पार्ट पर मसाज करने के लिए दबाव बनाया. आरोप है कि उसने जब ऐसा करने से मना किया तो उसे पिस्तौल निकालकर दबाव बनाया और ना करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी गई. इस तरह से अफसर ने उसे गंदी हरकत करने के लिए मजबूर किया. पीड़ित का कहना है कि उसे अपनी नौकरी जाने का डर है. उसने मामले में न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. इस बीच आरोपी अफसर का पूरे मामले पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

सरकार ने किया सस्पेंड : वहीं इस बीच हरियाणा सरकार ने कड़ा रुख दिखाते हुए हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि हिसार के हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंशन के दौरान आरोपी एसडीएम चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे.साथ ही वे चीफ सेक्रेटरी की परमिशन के बिना हेडक्वार्टर नहीं छोड़ पाएंगे.

haryana hcs officer SDM accused of sexually harassment youth in Hisar
हरियाणा के SDM पर गिरी गाज (Etv Bharat)

आईपीएस अधिकारी पर लग चुके आरोप : आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के एक IPS अधिकारी पर महिला पुलिस कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद अधिकारी का तबादला कर दिया गया था और आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामला: गुरुवार को होगी पूछताछ, "आरोप गलत निकला तो शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई"

ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामला: दोनों पक्षों से महिला आयोग की पूछताछ, हो सकता है बड़ा खुलासा

फतेहाबाद/हिसार : हरियाणा में जींद यौन शोषण का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक और मामला हिसार से सामने आ गया है. एक बार फिर बड़े अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगा है. अब हरियाणा में हांसी में एसडीएम पद पर तैनात एचसीएस अधिकारी पर दलित समाज से आने वाले युवक से यौन शोषण का आरोप लगा है. पीड़ित युवक का आरोप है कि अधिकारी उसे मसाज के बहाने बुलाकर गंदी हरकत करता था. इस दौरान अधिकारी पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देता है. साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी करता है.

पीड़ित ने की शिकायत : पीड़ित युवक ने मानवाधिकार आयोग को भी लिखित में शिकायत भेजी है. साथ ही पीड़ित ने फतेहाबाद में एसपी से भी पूरे मामले की शिकायत की है. पीड़ित ने शिकायती पत्र के साथ बकायदा एक वीडियो भी भेजा है . अब वो पूरे मामले की शिकायत हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री अनिल विज से भी करेगा.

गंदी हरकत करने का आरोप: शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो साल 2020 से मसाज करने का काम करता है. हिसार जिले के एक शहर में एसडीएम के तौर पर तैनात एक अधिकारी ने उसे स्वीपर की नौकरी दिलवाई थी. पीड़ित का आरोप है कि 6 महीने पहले अफसर ने उसे मसाज के लिए बुलवाया जिसके बाद वो अफसर के घर पर पहुंचा. इसके बाद अफसर ने उसे प्राइवेट पार्ट पर मसाज करने के लिए दबाव बनाया. आरोप है कि उसने जब ऐसा करने से मना किया तो उसे पिस्तौल निकालकर दबाव बनाया और ना करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी गई. इस तरह से अफसर ने उसे गंदी हरकत करने के लिए मजबूर किया. पीड़ित का कहना है कि उसे अपनी नौकरी जाने का डर है. उसने मामले में न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. इस बीच आरोपी अफसर का पूरे मामले पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

सरकार ने किया सस्पेंड : वहीं इस बीच हरियाणा सरकार ने कड़ा रुख दिखाते हुए हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि हिसार के हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंशन के दौरान आरोपी एसडीएम चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे.साथ ही वे चीफ सेक्रेटरी की परमिशन के बिना हेडक्वार्टर नहीं छोड़ पाएंगे.

haryana hcs officer SDM accused of sexually harassment youth in Hisar
हरियाणा के SDM पर गिरी गाज (Etv Bharat)

आईपीएस अधिकारी पर लग चुके आरोप : आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के एक IPS अधिकारी पर महिला पुलिस कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद अधिकारी का तबादला कर दिया गया था और आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामला: गुरुवार को होगी पूछताछ, "आरोप गलत निकला तो शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई"

ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामला: दोनों पक्षों से महिला आयोग की पूछताछ, हो सकता है बड़ा खुलासा

Last Updated : Nov 7, 2024, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.