फतेहाबाद/हिसार : हरियाणा में जींद यौन शोषण का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक और मामला हिसार से सामने आ गया है. एक बार फिर बड़े अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगा है. अब हरियाणा में एसडीएम पद पर तैनात एचसीएस अधिकारी पर दलित समाज से आने वाले युवक से यौन शोषण का आरोप लगा है. पीड़ित युवक का आरोप है कि अधिकारी उसे मसाज के बहाने बुलाकर गंदी हरकत करता था. इस दौरान अधिकारी पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देता है. साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी करता है.
पीड़ित ने की शिकायत : पीड़ित युवक ने मानवाधिकार आयोग को भी लिखित में शिकायत भेजी है. साथ ही पीड़ित ने फतेहाबाद में एसपी से भी पूरे मामले की शिकायत की है. पीड़ित ने शिकायती पत्र के साथ बकायदा एक वीडियो भी भेजा है . अब वो पूरे मामले की शिकायत हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री अनिल विज से भी करेगा.
गंदी हरकत करने का आरोप: शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो साल 2020 से मसाज करने का काम करता है. हिसार जिले के एक शहर में एसडीएम के तौर पर तैनात एक अधिकारी ने उसे स्वीपर की नौकरी दिलवाई थी. पीड़ित का आरोप है कि 6 महीने पहले अफसर ने उसे मसाज के लिए बुलवाया जिसके बाद वो अफसर के घर पर पहुंचा. इसके बाद अफसर ने उसे प्राइवेट पार्ट पर मसाज करने के लिए दबाव बनाया. आरोप है कि उसने जब ऐसा करने से मना किया तो उसे पिस्तौल निकालकर दबाव बनाया और ना करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी गई. इस तरह से अफसर ने उसे गंदी हरकत करने के लिए मजबूर किया. पीड़ित का कहना है कि उसे अपनी नौकरी जाने का डर है. उसने मामले में न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. इस बीच आरोपी अफसर का पूरे मामले पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
आईपीएस अधिकारी पर लग चुके आरोप : आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के एक IPS अधिकारी पर महिला पुलिस कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद अधिकारी का तबादला कर दिया गया था और आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामला: गुरुवार को होगी पूछताछ, "आरोप गलत निकला तो शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई"
ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामला: दोनों पक्षों से महिला आयोग की पूछताछ, हो सकता है बड़ा खुलासा