ETV Bharat / state

हरियाणा में AAP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा, बोले- ED का इस्तेमाल कर रही BJP - पूर्व मंत्री निर्मल सिंह

Haryana Elections 2024: हरियाणा में ये चुनावी साल है. इसी साल सूबे में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके चलते प्रदेश में राजनीतिक दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है. अंबाला में आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा ने कांग्रेस में वापसी कर ली है.

Haryana Elections 2024
Haryana Elections 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 8:04 PM IST

अंबाला: हरियाणा में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में वापसी कर ली है. रविवार को निर्मल सिंह का कांग्रेस भवन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके लिए निर्मल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि कांग्रेस में जो लोग कहते हैं कि आपसी फूट ज्यादा है तो चुनाव के दिनों में सभी को मनाकर सब ठीक कर लेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने भी कहा कि अधूरे मंदिर का शिलान्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम भगवान तो हमारे दिलों में बसते हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले आपसी नाराजगी के चलते निर्मल सिंह व चित्रा सरवारा ने कांग्रेस छोड़ दी थी. अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ था उसके बाद दोनों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. हरियाणा के महत्वपूर्ण पदों पर रहे लेकिन अब फिर से उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर ली है. इस दौरान उन्होंने अंबाला की मेयर व पूर्व मंत्री विनोद शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोगों ने सभी नेताओं को देखा है. उनके पास पैसे बहुत ज्यादा है वे किसी को कुछ भी बांट सकते हैं. उन्होंने शहर के कांग्रेस भवन को भी फिर से बनाने की बात कही.

किसानों के फिर से आंदोलन करने की बात पर निर्मल सिंह ने कहा कि वे पहले भी किसानों के साथ थे और अब भी साथ है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर असम में अटैक हुआ है. इसकी निर्मल सिंह ने निंदा की और कहा कि राहुल जैसा फिट कोई नहीं है. पहले भी वे 6000 किलोमीटर की यात्रा कर गए अब भी कर रहे हैं. कांग्रेस मे आपसी गुटबाज़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गुटबाजी जरूर है. लेकिन चुनाव के समय सब एक हो जायेंगे उन्हें मनाएंगे.

कई नेताओं पर ED द्वारा पूछताछ करने पर निर्मल सिंह ने कहा कि जिस भी नेता को दबाना है. उस से पूछताछ के लिए भाजपा ED का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे. अशोक तंवर द्वारा भाजपा ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि वैसे तो वे कांग्रेस की विचारधारा वाले नेता हैं. पर भाजपा में क्यों चले गए ये वो ही बता सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता किरण चौधरी का बीजेपी पर वार, कहा -असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर पर कर रही राजनीति

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: डीसी के आदेश के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई कल, जल्द चुनाव करवाने की मांग

अंबाला: हरियाणा में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में वापसी कर ली है. रविवार को निर्मल सिंह का कांग्रेस भवन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके लिए निर्मल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि कांग्रेस में जो लोग कहते हैं कि आपसी फूट ज्यादा है तो चुनाव के दिनों में सभी को मनाकर सब ठीक कर लेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने भी कहा कि अधूरे मंदिर का शिलान्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम भगवान तो हमारे दिलों में बसते हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले आपसी नाराजगी के चलते निर्मल सिंह व चित्रा सरवारा ने कांग्रेस छोड़ दी थी. अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ था उसके बाद दोनों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. हरियाणा के महत्वपूर्ण पदों पर रहे लेकिन अब फिर से उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर ली है. इस दौरान उन्होंने अंबाला की मेयर व पूर्व मंत्री विनोद शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोगों ने सभी नेताओं को देखा है. उनके पास पैसे बहुत ज्यादा है वे किसी को कुछ भी बांट सकते हैं. उन्होंने शहर के कांग्रेस भवन को भी फिर से बनाने की बात कही.

किसानों के फिर से आंदोलन करने की बात पर निर्मल सिंह ने कहा कि वे पहले भी किसानों के साथ थे और अब भी साथ है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर असम में अटैक हुआ है. इसकी निर्मल सिंह ने निंदा की और कहा कि राहुल जैसा फिट कोई नहीं है. पहले भी वे 6000 किलोमीटर की यात्रा कर गए अब भी कर रहे हैं. कांग्रेस मे आपसी गुटबाज़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गुटबाजी जरूर है. लेकिन चुनाव के समय सब एक हो जायेंगे उन्हें मनाएंगे.

कई नेताओं पर ED द्वारा पूछताछ करने पर निर्मल सिंह ने कहा कि जिस भी नेता को दबाना है. उस से पूछताछ के लिए भाजपा ED का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे. अशोक तंवर द्वारा भाजपा ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि वैसे तो वे कांग्रेस की विचारधारा वाले नेता हैं. पर भाजपा में क्यों चले गए ये वो ही बता सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता किरण चौधरी का बीजेपी पर वार, कहा -असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर पर कर रही राजनीति

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: डीसी के आदेश के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई कल, जल्द चुनाव करवाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.