ETV Bharat / state

हरियाणा समेत 4 राज्यों में बीस अगस्त के बाद विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिवों को लिखा पत्र - Haryana Election Date 2024 - HARYANA ELECTION DATE 2024

Haryana Election Date 2024: 4 राज्यों समेत हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर लेकर चुनाव आयोग ने चारों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर खास दिशा निर्देश दिए हैं. (Haryana Vidhan Sabha Election Date 2024)

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 1, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 9:16 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) को लेकर निर्वाचन आयोग ने चारों राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें 20 अगस्त से पहले ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है, जो चुनाव से जुड़े गृह जिले में तैनात हो. निर्वाचन आयोग के मुताबिक कोई भी अधिकारी चुनाव से जुड़े गृह जिले में तैनात नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा कोई अधिकारी है, तो 20 अगस्त से पहले उसका ट्रांसफर किया जाए.

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द! निर्वाचन आयोग ने चारों राज्यों के मुख्य सचिव से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग हरियाणा में सितंबर के अंत तक हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर सकता है. हरियाणा के अलावा झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होगा. जिसके लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के संबंध में निर्देश जारी किए हैं.

Haryana Assembly Election 2024
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी पत्र (Letter issued by Election Commission)

मतदाताओं की जानकारी भी ले चुका चुनाव आयोग: इससे पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव (Haryana Election Date 2024) अधिकारियों के साथ बैठक कर सूबे के मतदाताओं की जानकारी ली थी. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास ने बताया था कि ईसीआई ने शहरी हाउसिंग सोसायटियों, गगनचुंबी इमारतों और झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में मतदान केंद्र स्थापित करने पर जोर दिया. साथ ही वोटर आईडी कार्ड की खामियों को दूर करने और नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने को भी कहा.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतदाता पंजीकरण से संबंधित लंबित आवेदनों का मिशन मोड में निष्पादन किया जाएगा. त्रुटिरहित एवं अपडेट मतदाता सूचियों का समय से प्रकाशन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी युवाओं, दिव्यांगजनों एवं महिलाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगे. फिलहाल चुनाव (Haryana Election 2024) को लेकर बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- जल्द होगा हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान! चुनाव आयोग ने ली हरियाणा के मतदाताओं की जानकारी - Haryana Assembly Election

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, 1971 से राजनीति में सक्रिय, बोले- संगठन में करूंगा काम - BJP leader Manish Grover

ये भी पढ़ें- हरियाणा में महागठबंधन, 9 राजनीतिक दल एक साथ लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव - political party Alliance in Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) को लेकर निर्वाचन आयोग ने चारों राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें 20 अगस्त से पहले ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है, जो चुनाव से जुड़े गृह जिले में तैनात हो. निर्वाचन आयोग के मुताबिक कोई भी अधिकारी चुनाव से जुड़े गृह जिले में तैनात नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा कोई अधिकारी है, तो 20 अगस्त से पहले उसका ट्रांसफर किया जाए.

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द! निर्वाचन आयोग ने चारों राज्यों के मुख्य सचिव से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग हरियाणा में सितंबर के अंत तक हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर सकता है. हरियाणा के अलावा झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होगा. जिसके लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के संबंध में निर्देश जारी किए हैं.

Haryana Assembly Election 2024
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी पत्र (Letter issued by Election Commission)

मतदाताओं की जानकारी भी ले चुका चुनाव आयोग: इससे पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव (Haryana Election Date 2024) अधिकारियों के साथ बैठक कर सूबे के मतदाताओं की जानकारी ली थी. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास ने बताया था कि ईसीआई ने शहरी हाउसिंग सोसायटियों, गगनचुंबी इमारतों और झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में मतदान केंद्र स्थापित करने पर जोर दिया. साथ ही वोटर आईडी कार्ड की खामियों को दूर करने और नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने को भी कहा.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतदाता पंजीकरण से संबंधित लंबित आवेदनों का मिशन मोड में निष्पादन किया जाएगा. त्रुटिरहित एवं अपडेट मतदाता सूचियों का समय से प्रकाशन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी युवाओं, दिव्यांगजनों एवं महिलाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगे. फिलहाल चुनाव (Haryana Election 2024) को लेकर बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- जल्द होगा हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान! चुनाव आयोग ने ली हरियाणा के मतदाताओं की जानकारी - Haryana Assembly Election

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, 1971 से राजनीति में सक्रिय, बोले- संगठन में करूंगा काम - BJP leader Manish Grover

ये भी पढ़ें- हरियाणा में महागठबंधन, 9 राजनीतिक दल एक साथ लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव - political party Alliance in Haryana

Last Updated : Aug 2, 2024, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.