ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा में बोले मोदी- मुझे गालियां दी जा रही है, अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी का वार - Haryana Live Updates - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Election 2024
Haryana Election 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2024, 7:09 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 10:08 PM IST

हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. हरियाणा में आज पीएम मोदी, राहुल गांधी, दिल्ली की सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गज नेताओं की चुनावी सभा है. हरियाणा की राजनीति में आज क्या रहेगा खास? ये जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

9:59 PM, 1 Oct 2024 (IST)

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली पैरोल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पैरोल मिल गई है. हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से 20 दिन की पैरोल राम रहीम को दी है. चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद आज हरियाणा सरकार की तरफ से पैरोल दे दी गई है. बताया जा रहा है कि राम रहीम कल सुबह जेल से बाहर आ सकता है.

6:13 PM, 1 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस 3C की पार्टी है, मोदी के विरोध में सफेद झूठ बोलते हैं राहुल गांधी, बहादुरगढ़ में गरजे शिवराज सिंह चौहान

बहादुरगढ़ पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस घोटालों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मां-बेटे की और हरियाणा में पिता-पुत्र की पार्टी है. उन्होंने शैलजा का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर दलितों के अपमान का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा मोदी के विरोध में सफेद झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 3 सी की पार्टी है. 3 सी यानी- क्राइम, करप्शन और कमीशन.

6:06 PM, 1 Oct 2024 (IST)

मुझे और हरियाणा CM को गालियां दी जा रही है - मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल की रैली में बोलते हुए कहा कि "आपने देखा होगा कि ये लोग दिन-रात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी को भी गालियां दी जा रही हैं. हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं. इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं.

पूरी ख़बर को विस्तार से पढ़िए - हरियाणा के "रण" में PM मोदी की हुंकार, बोले - कांग्रेस को ठगी की लत, नसों में भरा हुआ है भ्रष्टाचार

पीएम मोदी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI RALLY LIVE

1:35 PM, 1 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में नशा फैलता जा रहा है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में ड्रग्स फैलता जा रहा है. जब अडानी के पोर्ट पर नशा पकड़ा गया, तो क्या कार्रवाई की गई. वहां हजारों किलो ड्रग मिला तो कोई कार्रवाई नहीं की. मैं अमेरिका गया तो वहां के युवाओं ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा कि आप हमसे मिलिए. वहां छोटे कमरे में 15 से 20 लोग रहते हैं. मैंने पूछा कि यहां क्यों आए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारे लायक कुछ नहीं बचा. यहां आने के लिए 35 से 50 लाख रुपये देने पड़ते हैं.

1:35 PM, 1 Oct 2024 (IST)

अग्निवीर योजना हिंदुस्तान के जवानों से उनकी पेंशन और उसकी कैंटीन चोरी करने का तरीका- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में रोजगार के रास्ते बंद हो गए हैं. पहले लघु उद्योग हरियाणा को रोजगार देती थी. वो बंद कर दी. युवा सेना में जाते थे. वो रास्ता भी अग्निवीर योजना के जरिए बंद कर दिया. अग्निवीर हिंदुस्तान के जवान से उनकी पेंशन उसकी कैंटीन चोरी करने का तरीका है. ये योजना इस लिए बनाई गई है कि हमारे जवानों को पेंशन ना देनी पड़े. उनके परिवारों को कैंटीन ना देना पड़े और उन्हें शहीद का दर्जा ना देना पड़े. छोटी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया. अडानी को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि सभी हथियार बाहर की कंपनी बनाती है, लेकिन लेबल उसपर अडानी का लगता है. एक तरफ जवानों से पैसा छीना जा रहा है. दूसरा वो पैसा अडानी को दिया जा रहा है.

1:17 PM, 1 Oct 2024 (IST)

राम रहीम की पैरोल के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

हरियाणा कांग्रेस ने राम रहीम को पैरोल दिए जाने के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने कहा है कि हरियाणा में मतदान से पहले राम रहीम को पैरोल ना दी जाए, क्योंकि राम रहीम हरियाणा में मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है. इसलिए हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. राम रहीम का पिछला इतिहास इस बात का गवाह है. राम रहीम की हरियाणा में जबरदस्त फॉलोइंग है. वो इसका इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए राम रहीम को पैरोल नहीं दी जानी चाहिए.

12:28 PM, 1 Oct 2024 (IST)

बहादुरगढ़ में राहुल गांधी का रोड शो शुरू

बहादुरगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोड शो जारी है. बहादुरगढ़ शहर के पकौड़ा चौक पर उन्होंने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया.

11:50 AM, 1 Oct 2024 (IST)

सचिन पायलट घरौंडा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट घरौंडा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के लिए वो चुनाव प्रचार करेंगे और लोगों से कांग्रेस के लिए वोटों की अपील करेंगे.

8:44 AM, 1 Oct 2024 (IST)

बसपा सुप्रीमो मायावती की छछरौली में रैली

बसपा सुप्रीमो मायावती यमुनानगर में चुनाव प्रचार करेंगी. इसके अलावा वो छछरौली अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगी.

8:43 AM, 1 Oct 2024 (IST)

चरखी दादरी और हिसार में चुनाव प्रचार करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज चरखी दादरी और हिसार के दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12:30 बजे वो चरखी दादरी के बाजार में जनसभा करेंगे. दोपहर 2:30 बजे हांसी, हिसार में चुनाव प्रचार करेंगे.

8:43 AM, 1 Oct 2024 (IST)

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का हरियाणा दौरा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज पंचकूला में चुनाव प्रचार करेंगे. मनोज तिवारी शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में करेंगे लोगों से वोटों की अपील करेंगे. शक्ति रानी शर्मा कालका से बीजेपी उम्मीदवार हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पिंजौर में जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे.

7:13 AM, 1 Oct 2024 (IST)

पलवल में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज पलवल में रैली को संबोधित करेंगे. हरियाणा में उनकी ये अंतिम जनसभा होगी. जिसमें वो पूरी ताकत झोंकेंगे. उनकी जनसभा नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास होगी. यहां बीजेपी के 22 विधानसभाओं के भाजपा उम्मीदवार मौजूद रहेंगे.

7:03 AM, 1 Oct 2024 (IST)

राहुल गांधी का आज का हरियाणा यात्रा का कार्यक्रम

  • सुबह साढ़े 10 बजे: बहादुरगढ़ शहर के पकौड़ा चौक से राहुल गांधी यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद लाडरावण गांव में उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद कुंडल गांव, सैदपुर चौक, खरखौदा, कल्लूपुर चौकी पर उनका स्वागत किया जाएगा.
  • सुबह साढ़े 11 बजे: सोनीपत सेक्टर 15 स्थित हूडा ग्राउंड में राहुल गांधी जनसभा करेंगे. इसके बाद गीता भवन रोड, तिरंगा चौक, गनौर के जाहरी चौक उल्देपुर, शहजादपुर, गनौर, किलोहड़द, बड़वासनी, गोहाना में स्वागत किया जाएगा. शाम चार बजे के करीब वो सोनीपत की गोहाना सब्जी मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

7:02 AM, 1 Oct 2024 (IST)

आम आदमी पार्टी का आज का चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी करनाल के घरौंडा में रोड शो करेंगी. इसके बाद वो पानीपत और हिसार में रोड शो कर आप पार्टी के लिए वोट की अपील करेंगी.
  • आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रोड शो करेंगे. इसके अलावा वो जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
  • आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह करनाल के इंद्री में रोड शो और यमुनानगर के जगाधरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

7:02 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जननायक जनता पार्टी का आज का चुनावी कार्यक्रम

  • जेजेपी अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला डबवाली में चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा सीट के धनखड़ी, हसनपुर, अलेवा, बिघाना, दुडाना, बुल्ला खेड़ी, पेगा, चांदपुर, कुचराना कलां, करसिंधु, लोधर, काब्रछा, सुदकैन कलां, घसो कलां, मंगलपुर, सुरबुरा, दरौली खेड़ा, उचाना कलां व बड़ौदा गांव का दौरा करेंगे.
  • दिग्विजय सिंह चौटाला डबवाली विधानसभा सीट के गोरीवाला, डबवाली शहर, गांव असीर, व नौरंग गांव में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा नैना सिंह चौटाला डबवाली विधानसभा सीट के पन्नीवाला रुलदू, सकता खेड़ा व गंगा गांव में जनसभा करेंगी.

हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. हरियाणा में आज पीएम मोदी, राहुल गांधी, दिल्ली की सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गज नेताओं की चुनावी सभा है. हरियाणा की राजनीति में आज क्या रहेगा खास? ये जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

9:59 PM, 1 Oct 2024 (IST)

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली पैरोल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पैरोल मिल गई है. हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से 20 दिन की पैरोल राम रहीम को दी है. चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद आज हरियाणा सरकार की तरफ से पैरोल दे दी गई है. बताया जा रहा है कि राम रहीम कल सुबह जेल से बाहर आ सकता है.

6:13 PM, 1 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस 3C की पार्टी है, मोदी के विरोध में सफेद झूठ बोलते हैं राहुल गांधी, बहादुरगढ़ में गरजे शिवराज सिंह चौहान

बहादुरगढ़ पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस घोटालों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मां-बेटे की और हरियाणा में पिता-पुत्र की पार्टी है. उन्होंने शैलजा का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर दलितों के अपमान का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा मोदी के विरोध में सफेद झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 3 सी की पार्टी है. 3 सी यानी- क्राइम, करप्शन और कमीशन.

6:06 PM, 1 Oct 2024 (IST)

मुझे और हरियाणा CM को गालियां दी जा रही है - मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल की रैली में बोलते हुए कहा कि "आपने देखा होगा कि ये लोग दिन-रात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी को भी गालियां दी जा रही हैं. हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं. इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं.

पूरी ख़बर को विस्तार से पढ़िए - हरियाणा के "रण" में PM मोदी की हुंकार, बोले - कांग्रेस को ठगी की लत, नसों में भरा हुआ है भ्रष्टाचार

पीएम मोदी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI RALLY LIVE

1:35 PM, 1 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में नशा फैलता जा रहा है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में ड्रग्स फैलता जा रहा है. जब अडानी के पोर्ट पर नशा पकड़ा गया, तो क्या कार्रवाई की गई. वहां हजारों किलो ड्रग मिला तो कोई कार्रवाई नहीं की. मैं अमेरिका गया तो वहां के युवाओं ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा कि आप हमसे मिलिए. वहां छोटे कमरे में 15 से 20 लोग रहते हैं. मैंने पूछा कि यहां क्यों आए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारे लायक कुछ नहीं बचा. यहां आने के लिए 35 से 50 लाख रुपये देने पड़ते हैं.

1:35 PM, 1 Oct 2024 (IST)

अग्निवीर योजना हिंदुस्तान के जवानों से उनकी पेंशन और उसकी कैंटीन चोरी करने का तरीका- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में रोजगार के रास्ते बंद हो गए हैं. पहले लघु उद्योग हरियाणा को रोजगार देती थी. वो बंद कर दी. युवा सेना में जाते थे. वो रास्ता भी अग्निवीर योजना के जरिए बंद कर दिया. अग्निवीर हिंदुस्तान के जवान से उनकी पेंशन उसकी कैंटीन चोरी करने का तरीका है. ये योजना इस लिए बनाई गई है कि हमारे जवानों को पेंशन ना देनी पड़े. उनके परिवारों को कैंटीन ना देना पड़े और उन्हें शहीद का दर्जा ना देना पड़े. छोटी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया. अडानी को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि सभी हथियार बाहर की कंपनी बनाती है, लेकिन लेबल उसपर अडानी का लगता है. एक तरफ जवानों से पैसा छीना जा रहा है. दूसरा वो पैसा अडानी को दिया जा रहा है.

1:17 PM, 1 Oct 2024 (IST)

राम रहीम की पैरोल के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

हरियाणा कांग्रेस ने राम रहीम को पैरोल दिए जाने के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने कहा है कि हरियाणा में मतदान से पहले राम रहीम को पैरोल ना दी जाए, क्योंकि राम रहीम हरियाणा में मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है. इसलिए हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. राम रहीम का पिछला इतिहास इस बात का गवाह है. राम रहीम की हरियाणा में जबरदस्त फॉलोइंग है. वो इसका इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए राम रहीम को पैरोल नहीं दी जानी चाहिए.

12:28 PM, 1 Oct 2024 (IST)

बहादुरगढ़ में राहुल गांधी का रोड शो शुरू

बहादुरगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोड शो जारी है. बहादुरगढ़ शहर के पकौड़ा चौक पर उन्होंने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया.

11:50 AM, 1 Oct 2024 (IST)

सचिन पायलट घरौंडा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट घरौंडा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के लिए वो चुनाव प्रचार करेंगे और लोगों से कांग्रेस के लिए वोटों की अपील करेंगे.

8:44 AM, 1 Oct 2024 (IST)

बसपा सुप्रीमो मायावती की छछरौली में रैली

बसपा सुप्रीमो मायावती यमुनानगर में चुनाव प्रचार करेंगी. इसके अलावा वो छछरौली अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगी.

8:43 AM, 1 Oct 2024 (IST)

चरखी दादरी और हिसार में चुनाव प्रचार करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज चरखी दादरी और हिसार के दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12:30 बजे वो चरखी दादरी के बाजार में जनसभा करेंगे. दोपहर 2:30 बजे हांसी, हिसार में चुनाव प्रचार करेंगे.

8:43 AM, 1 Oct 2024 (IST)

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का हरियाणा दौरा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज पंचकूला में चुनाव प्रचार करेंगे. मनोज तिवारी शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में करेंगे लोगों से वोटों की अपील करेंगे. शक्ति रानी शर्मा कालका से बीजेपी उम्मीदवार हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पिंजौर में जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे.

7:13 AM, 1 Oct 2024 (IST)

पलवल में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज पलवल में रैली को संबोधित करेंगे. हरियाणा में उनकी ये अंतिम जनसभा होगी. जिसमें वो पूरी ताकत झोंकेंगे. उनकी जनसभा नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास होगी. यहां बीजेपी के 22 विधानसभाओं के भाजपा उम्मीदवार मौजूद रहेंगे.

7:03 AM, 1 Oct 2024 (IST)

राहुल गांधी का आज का हरियाणा यात्रा का कार्यक्रम

  • सुबह साढ़े 10 बजे: बहादुरगढ़ शहर के पकौड़ा चौक से राहुल गांधी यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद लाडरावण गांव में उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद कुंडल गांव, सैदपुर चौक, खरखौदा, कल्लूपुर चौकी पर उनका स्वागत किया जाएगा.
  • सुबह साढ़े 11 बजे: सोनीपत सेक्टर 15 स्थित हूडा ग्राउंड में राहुल गांधी जनसभा करेंगे. इसके बाद गीता भवन रोड, तिरंगा चौक, गनौर के जाहरी चौक उल्देपुर, शहजादपुर, गनौर, किलोहड़द, बड़वासनी, गोहाना में स्वागत किया जाएगा. शाम चार बजे के करीब वो सोनीपत की गोहाना सब्जी मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

7:02 AM, 1 Oct 2024 (IST)

आम आदमी पार्टी का आज का चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी करनाल के घरौंडा में रोड शो करेंगी. इसके बाद वो पानीपत और हिसार में रोड शो कर आप पार्टी के लिए वोट की अपील करेंगी.
  • आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रोड शो करेंगे. इसके अलावा वो जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
  • आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह करनाल के इंद्री में रोड शो और यमुनानगर के जगाधरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

7:02 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जननायक जनता पार्टी का आज का चुनावी कार्यक्रम

  • जेजेपी अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला डबवाली में चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा सीट के धनखड़ी, हसनपुर, अलेवा, बिघाना, दुडाना, बुल्ला खेड़ी, पेगा, चांदपुर, कुचराना कलां, करसिंधु, लोधर, काब्रछा, सुदकैन कलां, घसो कलां, मंगलपुर, सुरबुरा, दरौली खेड़ा, उचाना कलां व बड़ौदा गांव का दौरा करेंगे.
  • दिग्विजय सिंह चौटाला डबवाली विधानसभा सीट के गोरीवाला, डबवाली शहर, गांव असीर, व नौरंग गांव में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा नैना सिंह चौटाला डबवाली विधानसभा सीट के पन्नीवाला रुलदू, सकता खेड़ा व गंगा गांव में जनसभा करेंगी.
Last Updated : Oct 1, 2024, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.