चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीएम ऑफिस के अफसरों के कार्यभार का आवंटन कर दिया है. 7 अफसरों को जो विभाग आवंटित किए गए हैं उनमें से एक अधिकारी को 17 विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बाकि विभागों की जिम्मेदारी बाकी अधिकारियों को दी गई है.
IAS आर.के.खुल्लर सबसे पावरफुल : हरियाणा सरकार के ऑर्डर को अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा 17 विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर को दी गई है. आपको बता दें कि आईएएस आर.के. खुल्लर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का सबसे करीबी ऑफिसर माना जाता है. वहीं ऑर्डर के मुताबिक सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव आईएएस वी उमाशंकर के पास भी 10 विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.
ये भी पढ़ें : सहकारिता विभाग में 100 करोड़ के घोटाले पर सीएम सख्त, मंत्री बनवारी लाल को किया तलब