ETV Bharat / state

करनाल छोड़कर लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं हरियाणा CM, जानिए आखिर क्या है वजह ? - Haryana CM Election from Ladwa - HARYANA CM ELECTION FROM LADWA

Nayab Singh Saini may contest Assembly elections from Ladwa : हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर सकती है. इस बीच बड़ी ख़बर ये है कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी सीएम सिटी कही जाने वाली करनाल के बजाय कुरुक्षेत्र के लाडवा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. जानिए कि करनाल छोड़ आखिर लाडवा से क्यों चुनाव लड़ सकते हैं नायब सिंह सैनी ?

Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini may contest Assembly elections from Ladwa instead of Karnal
करनाल छोड़कर लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं हरियाणा CM (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 10:42 PM IST

करनाल : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. एक अक्टूबर के दिन हरियाणा में मतदान होगा तो वहीं 4 अक्टूबर के दिन मतगणना की जाएगी. मौजूदा समय में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो पिछले 10 सालों से हरियाणा की सत्ता पर काबिज है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के पहले हटाते हुए नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंप दी. इसके पीछे वजह ये बताई गई कि नायब सिंह सैनी को हरियाणा का सीएम बनाए जाने के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज के वोटों का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. लोकसभा चुनाव के साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव भी करवाए गए जहां पर नायब सिंह सैनी को प्रत्याशी बनाया गया और उन्होंने करनाल से जीत हासिल कर ली. पिछले 10 सालों से करनाल को सीएम सिटी कहा जाता है लेकिन शायद आने वाले वक्त में ऐसा ना हो पाए क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा की जगह लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं.

टिकट वितरण में हो सकते हैं बड़े बदलाव : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी टिकट वितरण को लेकर काफी समय से मंथन कर रही है और हाल ही में मीडिया में चर्चा बनी हुई है कि इस बार आरएसएस की सलाह के मुताबिक बीजेपी में टिकट वितरण किया जाएगा, जिसमें कई मंत्रियों के भी टिकट कटने की बात कही जा रही है. अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर नए चेहरों को बीजेपी को चुनावी रण में उतारना होगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने हर विधानसभा में फीडबैक लेने के लिए एक यात्रा भी शुरू की है, जिसमें रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा.

लाडवा विधानसभा से सीएम लड़ सकते हैं चुनाव : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कई बार ये बयान दिया गया है कि वे करनाल को ही सीएम सिटी बनाकर रखेंगे, लेकिन हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट को छोड़कर लाडवा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो करनाल की जगह कुरुक्षेत्र को सीएम सिटी कहा जाएगा.

क्यों लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम ? : लाडवा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने का मुख्य कारण ये माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और लाडवा विधानसभा में सैनी समाज का अच्छा-खासा वोट बैंक है, जिसके चलते आने वाले विधानसभा चुनाव में वे आसानी से यहां से जीत हासिल कर सकते हैं. अगर करनाल विधानसभा सीट की बात की जाए वहां पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए चुनाव लड़ने में थोड़ी समस्या पैदा हो सकती है क्योंकि वहां पर पंजाबी समाज का वोट बैंक ज्यादा है और अगर दूसरी पार्टी ने पंजाबी समाज से किसी को उम्मीदवार बना डाला तो नायब सिंह सैनी के सामने चुनाव जीतने में प्रॉब्लम खड़ी हो सकती है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं इसके साथ ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वे लाडवा विधानसभा से अलग नारायणगढ़ विधानसभा से भी चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि नारायणगढ़ से नायब सिंह सैनी संबंध रखते हैं. ऐसे में वहां पर उनका जनसमर्थन अच्छा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहां से चुनाव लड़ते हैं.

लाडवा में मतदाता : लाडवा विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक लाख 82 हजार मतदाता हैं. इनमें 95 हजार 411 पुरुष और 86 हजार 972 महिला मतदाता है. इस विधानसभा में सबसे ज्यादा जाट वोटरों की संख्या लगभग 36 हजार है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सैनी समाज के करीब 31 हजार वोटर है.

दुष्यंत चौटाला का सीएम पर तंज : वहीं हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि वाक़िफ़ हो जाओगे हरियाणा के हाल से, आप चुनाव लड़कर देखिए करनाल से

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में 12वीं की छात्रा के साथ स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप, ब्लैकमेल कर खेलता रहा घिनौना खेल

ये भी पढ़ें : अरे रुकिए ज़रा...पुलिस का नाम सुनते ही फरार हुई फर्जी CM फ्लाइंग टीम, दुकान सील करने की दे रही थी धमकी

ये भी पढ़ें : "RSS के फॉर्मूले पर होगा अमल", अनिल विज बोले - बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस से धक्के मारकर निकाला गया था

करनाल : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. एक अक्टूबर के दिन हरियाणा में मतदान होगा तो वहीं 4 अक्टूबर के दिन मतगणना की जाएगी. मौजूदा समय में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो पिछले 10 सालों से हरियाणा की सत्ता पर काबिज है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के पहले हटाते हुए नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंप दी. इसके पीछे वजह ये बताई गई कि नायब सिंह सैनी को हरियाणा का सीएम बनाए जाने के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज के वोटों का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. लोकसभा चुनाव के साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव भी करवाए गए जहां पर नायब सिंह सैनी को प्रत्याशी बनाया गया और उन्होंने करनाल से जीत हासिल कर ली. पिछले 10 सालों से करनाल को सीएम सिटी कहा जाता है लेकिन शायद आने वाले वक्त में ऐसा ना हो पाए क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा की जगह लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं.

टिकट वितरण में हो सकते हैं बड़े बदलाव : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी टिकट वितरण को लेकर काफी समय से मंथन कर रही है और हाल ही में मीडिया में चर्चा बनी हुई है कि इस बार आरएसएस की सलाह के मुताबिक बीजेपी में टिकट वितरण किया जाएगा, जिसमें कई मंत्रियों के भी टिकट कटने की बात कही जा रही है. अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर नए चेहरों को बीजेपी को चुनावी रण में उतारना होगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने हर विधानसभा में फीडबैक लेने के लिए एक यात्रा भी शुरू की है, जिसमें रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा.

लाडवा विधानसभा से सीएम लड़ सकते हैं चुनाव : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कई बार ये बयान दिया गया है कि वे करनाल को ही सीएम सिटी बनाकर रखेंगे, लेकिन हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट को छोड़कर लाडवा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो करनाल की जगह कुरुक्षेत्र को सीएम सिटी कहा जाएगा.

क्यों लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम ? : लाडवा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने का मुख्य कारण ये माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और लाडवा विधानसभा में सैनी समाज का अच्छा-खासा वोट बैंक है, जिसके चलते आने वाले विधानसभा चुनाव में वे आसानी से यहां से जीत हासिल कर सकते हैं. अगर करनाल विधानसभा सीट की बात की जाए वहां पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए चुनाव लड़ने में थोड़ी समस्या पैदा हो सकती है क्योंकि वहां पर पंजाबी समाज का वोट बैंक ज्यादा है और अगर दूसरी पार्टी ने पंजाबी समाज से किसी को उम्मीदवार बना डाला तो नायब सिंह सैनी के सामने चुनाव जीतने में प्रॉब्लम खड़ी हो सकती है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं इसके साथ ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वे लाडवा विधानसभा से अलग नारायणगढ़ विधानसभा से भी चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि नारायणगढ़ से नायब सिंह सैनी संबंध रखते हैं. ऐसे में वहां पर उनका जनसमर्थन अच्छा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहां से चुनाव लड़ते हैं.

लाडवा में मतदाता : लाडवा विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक लाख 82 हजार मतदाता हैं. इनमें 95 हजार 411 पुरुष और 86 हजार 972 महिला मतदाता है. इस विधानसभा में सबसे ज्यादा जाट वोटरों की संख्या लगभग 36 हजार है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सैनी समाज के करीब 31 हजार वोटर है.

दुष्यंत चौटाला का सीएम पर तंज : वहीं हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि वाक़िफ़ हो जाओगे हरियाणा के हाल से, आप चुनाव लड़कर देखिए करनाल से

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में 12वीं की छात्रा के साथ स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप, ब्लैकमेल कर खेलता रहा घिनौना खेल

ये भी पढ़ें : अरे रुकिए ज़रा...पुलिस का नाम सुनते ही फरार हुई फर्जी CM फ्लाइंग टीम, दुकान सील करने की दे रही थी धमकी

ये भी पढ़ें : "RSS के फॉर्मूले पर होगा अमल", अनिल विज बोले - बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस से धक्के मारकर निकाला गया था

Last Updated : Aug 22, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.