ETV Bharat / state

हरियाणा की महिलाओं के खातों में कब आएगी 2100 की पहली किस्त? कैबिनेट की बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना पर लग सकती है मुहर - HARYANA CABINET MEETING CHANDIGARH

Haryana Cabinet meeting Chandigarh: वीरवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. सरकार इस बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है.

Haryana Cabinet meeting Chandigarh
Haryana Cabinet meeting Chandigarh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2025, 11:32 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 12:57 PM IST

चंडीगढ़: गुरुवार यानी 22 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. सरकार इस बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है. कैबिनेट की बैठक में जहां सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने के फैसले पर मुहर लगा सकती है. वहीं बजट सत्र की तारीख तय कर सकती है. बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था. जिसे सरकार अब जल्द पूरा कर सकती है. बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर शुरू की जाने वाली योजनाओं पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये? हरियाणा बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था. अब सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट की बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना को हरी झंडी मिल सकती है. यानी कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिल सकती है. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये मिलेंगे.

किसानों के लिए भी खुल सकता है पिटारा: इसके साथ ही सरकार किसानों को लेकर भी अहम फैसला कर सकती है. बीते दिनों ओलावृष्टि और बारिश से कई जिलों में किसानों की फसल खराब हो गई थी. जिसकी सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाई थी. अब सरकार किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे की घोषणा कर सकती है. यानी किसानों के खाते में सरकार सौ दिन पूरे होने पर इसकी धनराशि स्थानांतरित कर सकती है.

बजट सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर: हरियाणा सरकार कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीखों पर भी मुहर लगा सकती है. दिल्ली चुनाव के बाद हरियाणा का बजट सत्र बुलाया जा सकता है. वहीं बजट को लेकर सीएम लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसके साथ ही वित्त विभाग ने लोगों से बजट को लेकर ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं. अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा.

निकाय चुनाव पर भी हो सकती है चर्चा: इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में निकाय चुनाव पर पर चर्चा हो सकती है. निकाय चुनाव को लेकर सरकार अहम फैसला ले सकती है. सरकार चुनाव आयोग को निकाय चुनाव करवाने की सिफारिश कर सकती है. ये सिफारिश स्थानीय निकाय विभाग की ओर से की जाएगी. हरियाणा में फरवरी के अंत में या मार्च की शुरुआत में निकाय चुनाव हो सकते हैं.

100 दिन के कामकाज की समीक्षा: इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर सरकार की तरफ से शुरू होने वाली योजना या परियोजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है. इनका उद्घाटन सीएम नायब सैनी 24 फरवरी को कर सकते हैं. इनमें जहां स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर परियोजनाएं सरकार शुरू कर सकती है, वहीं सड़क परियोजनाओं से संबंधित घोषणा भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की महिलाओं के लिए खुशखबरी, बैंक खाते में हर माह आएंगे 2100 रुपये, बुजुर्ग पेंशन भी बढ़ा सकती है सरकार - 2100 RUPEES TO WOMEN IN HARYANA

चंडीगढ़: गुरुवार यानी 22 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. सरकार इस बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है. कैबिनेट की बैठक में जहां सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने के फैसले पर मुहर लगा सकती है. वहीं बजट सत्र की तारीख तय कर सकती है. बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था. जिसे सरकार अब जल्द पूरा कर सकती है. बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर शुरू की जाने वाली योजनाओं पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये? हरियाणा बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था. अब सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट की बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना को हरी झंडी मिल सकती है. यानी कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिल सकती है. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये मिलेंगे.

किसानों के लिए भी खुल सकता है पिटारा: इसके साथ ही सरकार किसानों को लेकर भी अहम फैसला कर सकती है. बीते दिनों ओलावृष्टि और बारिश से कई जिलों में किसानों की फसल खराब हो गई थी. जिसकी सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाई थी. अब सरकार किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे की घोषणा कर सकती है. यानी किसानों के खाते में सरकार सौ दिन पूरे होने पर इसकी धनराशि स्थानांतरित कर सकती है.

बजट सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर: हरियाणा सरकार कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीखों पर भी मुहर लगा सकती है. दिल्ली चुनाव के बाद हरियाणा का बजट सत्र बुलाया जा सकता है. वहीं बजट को लेकर सीएम लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसके साथ ही वित्त विभाग ने लोगों से बजट को लेकर ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं. अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा.

निकाय चुनाव पर भी हो सकती है चर्चा: इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में निकाय चुनाव पर पर चर्चा हो सकती है. निकाय चुनाव को लेकर सरकार अहम फैसला ले सकती है. सरकार चुनाव आयोग को निकाय चुनाव करवाने की सिफारिश कर सकती है. ये सिफारिश स्थानीय निकाय विभाग की ओर से की जाएगी. हरियाणा में फरवरी के अंत में या मार्च की शुरुआत में निकाय चुनाव हो सकते हैं.

100 दिन के कामकाज की समीक्षा: इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर सरकार की तरफ से शुरू होने वाली योजना या परियोजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है. इनका उद्घाटन सीएम नायब सैनी 24 फरवरी को कर सकते हैं. इनमें जहां स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर परियोजनाएं सरकार शुरू कर सकती है, वहीं सड़क परियोजनाओं से संबंधित घोषणा भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की महिलाओं के लिए खुशखबरी, बैंक खाते में हर माह आएंगे 2100 रुपये, बुजुर्ग पेंशन भी बढ़ा सकती है सरकार - 2100 RUPEES TO WOMEN IN HARYANA

Last Updated : Jan 22, 2025, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.