ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हो सकती है चार गठबंधनों की लड़ाई, क्या हैं इसके मायने ? - Haryana Assembly Elections - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. ऐसे में दोनों ही दल पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में उतर गए हैं. सियासी गलियारों में अब गठबंधन की चर्चा भी तेज होने लगी है. इस साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में चार गठबंधन देखने को मिल सकते हैं. इस पर क्या कहते हैं रानीतिक एक्सपर्ट? इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 9:15 AM IST

गठबंधन पर बोले राजनीतिक जानकार (Etv Bharat)

चंडीगढ़: इस साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में चार गठबंधन देखने को मिल सकते हैं. जिनमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, और सपा एक साथ आ सकते हैं. वहीं, भाजपा के साथ हिलोपा और जनशक्ति पार्टी के अलावा RLD की चर्चा है. जबकि क्षेत्रीय दल इनेलो बसपा और जेजेपी और एएसपी चंद्रशेखर रावन की पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

गठबंधन के सहारे चुनौती: इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के सियासी रण में बीजेपी-कांग्रेस की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को पांच-पांच यानी बराबर सीटों पर चुना है. अब बीजेपी और कांग्रेस अन्य दलों के साथ मिलकर चुनावी रण में पूरी तैयारी से उतरने को तैयार है. जीत का ताज किसके सिर सजेगा ये कहना अभी आसां नहीं, हालांकि चुनावी नतीजों में ही तस्वीर साफ हो पाएगी. लेकिन इस मुकाबले को जहां पहले इनेलो और बसपा गठबंधन ने चुनौती दी, तो वहीं, बिखराव का सामना करने वाली जेजेपी ने भी मुकाबले को कड़ा करने के लिए आज समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया.

किसकी होगी जीत?: इन दोनों गठबंधन के साथ बीजेपी ने हिलोपा और जन शक्ति पार्टी का साथ लिया. हालांकि जनशक्ति पार्टी की तरफ से शक्ति रानी शर्मा बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. पार्टी ने उन्हें कालका से उम्मीदवार भी बना लिया है. वहीं हिलोपा को भी पार्टी सीट देगी. हालांकि कितनी यह साफ नहीं है. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान के मुताबिक यह एक सीट का गठबंधन हो सकता है. वहीं, चर्चा ये भी है कि बीजेपी आरएलडी को भी सीट दे सकती है. इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा.

AAP पर कितनी मेहरबान होगी कांग्रेस?: इधर कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के मूड में है. इसके लिए दोनों दलों के नेताओं को आपस में चर्चा भी शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि आप दस सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पांच सीट देने को तैयार है. शायद इस पर दोनों दलों में सहमति भी बन जाए. वहीं, समाजवादी पार्टी के भी कांग्रेस केंद्र आने की चर्चा तेज है.

राजनीतिक पार्टियों की गठबंधन मजबूरी: ऐसे में सवाल यह है कि आखिर हरियाणा में प्रमुख सियासी दल क्यों हुए गठबंधन को मजबूर? इसको लेकर राजनीतिक मामलों के जानकार क्या सोचते हैं, यह भी अहम हो जाता है. इस पर राजनीतिक मामलों के जानकार धीरेंद्र अवस्थी अपनी बात कहते हुए इन सभी गठबंधनों को सभी दलों के वर्तमान हालात की जरूरत मानते हैं. वे कहते हैं कि गठबंधन का मूल स्वभाव वोट को बिखरने से रोकने का होता है. हालांकि सभी दलों की गठबंधन को लेकर दूर की रणनीति रहती है. वे कहते हैं कि कांग्रेस और भाजपा के सामने दोनों क्षेत्रीय दल इनेलो और जेजेपी गठबंधन के साथ मैदान में उतार रहे हैं. हालांकि कांग्रेस के गठबंधन की तस्वीर अभी पूरी साफ नहीं हुई है, न बीजेपी के गठबंधन की तस्वीर स्पष्ट हो पाई है.

बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी टक्कर: उनका कहना है कि हर दल की अपनी परिस्थितियां हैं अपना गणित है. इनेलो और जेजेपी के सामने अपने हार्डकोर वोटर्स को वापस लाने की चुनौती है. वे कहते हैं कि इनेलो और जेजेपी के सामने क्षेत्रीय दल के तौर पार्टी के अस्तित्व को बरकरार रखने की भी चुनौती है. वे कहते हैं कि वोटर भी संभावनाओं के आधार पर किसी पार्टी की तरफ जाता है. ऐसे में अगर संभावना सरकार में आने की नहीं दिखती हैं. तो हार्ड कोर वोटर भी दूर हो जाता है. इन हालातों में इनेलो और जेजेपी के सामने कमोबेश एक सी स्थिति बनी हुई है.

क्या है वोट बैंक की रणनीति?: वहीं, कांग्रेस के आप के साथ गठबंधन पर वे कहते हैं कि आप, सपा और सीपीआईएम के कांग्रेस केंद्र आने की चर्चा हो रही है. हालांकि अभी तस्वीर साफ नहीं है. इसके पीछे कांग्रेस की रणनीति वोटों को बिखरने से बचाने की है. वे कहते हैं कि इस वक्त हरियाणा दो वर्ग में बंटा हुआ है. एक सरकार का समर्थक दूसरा विरोधी. अब बीजेपी का जो विरोधी है, इस वोट बैंक के बिखराव से रोकने के लिए यह रणनीति हो सकती है.

बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष होगा एकजुट!: वे कहते हैं कि दूसरी रणनीति दूर की दिखाई देती है. जो राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ी हुई दिखती है. वे कहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस जैसे मजबूत संगठन से लड़ने के लिए जरूरी है कि विपक्षी दल एक साथ आएं. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में इसका नतीजा भी देख चुकी है. जिससे बीजेपी 240 पर सिमट गई. यह दूर की राजनीति समझ में आती है. वे कहते है कि अब राहुल गांधी की छवि भी बेहतर हो रही है. पार्टी के अंदर भी बाहर भी. वे बीजेपी और आरएसएस से किस तरह मुकाबला करना है, उसे पार्टी में लागू करना चाह रहे हैं. उसको पार्टी स्वीकार करती नजर आ रही है. कांग्रेस का अगर गठबंधन होता है तो वह दूर की राजनीति उसका लक्ष्य लगता है.

बीजेपी या कांग्रेस किसकी होगी बेहतर रणनीति: वहीं, बीजेपी को लेकर वे कहते हैं कि बीजेपी इस बार बैकफुट पर दिखाई देती है. दस साल की एंटी कंबेंसी है. लोकसभा में पांच सीटों पर सिमट गई. अगर कांग्रेस बेहतर रणनीति से लड़ती तो शायद बीजेपी पांच सीट भी न जीत पाती. बीजेपी की जो स्थिति केंद्र में पहले थी, वह आज नहीं है. जब केंद्रीय स्तर पर कोई दल कमजोर होता है. क्षेत्रीय स्तर पर भी उसका असर होता है. उसी दबाव का असर है कि बीजेपी कुछ इलाकों में गठबंधन कर वोट हासिल करना चाह रही है.

AAP-बीजेपी के लिए वैश्य समाज कितना अहम?: वे कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में देखा गया कि जाट और दलित वोट कांग्रेस को मिले. अब पार्टी अन्य वोट बैंक में भी सेंध लगाना चाह रही है. केजरीवाल के जरिए पार्टी वैश्य समाज का वोट पाना चाह रही है. जबकि इस समाज को बीजेपी का कोर वोट बैंक माना जाता है. केजरीवाल के साथ बीजेपी ने जो किया, उससे बणिया समाज बीजेपी से नाराज है. इस वोट बैंक में कांग्रेस केजरीवाल के सहारे सेंध लगाना चाह रही है. जो हरियाणा में जाट और नॉन जाट की सियासत होती है. बीजेपी का मानना है कि नॉन जाट उसके साथ है. अगर उसमें व्यापारी वर्ग में केजरीवाल के सहारे कांग्रेस सेंध लगती है, तो यह उसकी बड़ी राजनीतिक जीत होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव: JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, उचाना से चुनावी मैदान में उतरेंगे दुष्यंत चौटाला - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana BJP Candidate List

गठबंधन पर बोले राजनीतिक जानकार (Etv Bharat)

चंडीगढ़: इस साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में चार गठबंधन देखने को मिल सकते हैं. जिनमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, और सपा एक साथ आ सकते हैं. वहीं, भाजपा के साथ हिलोपा और जनशक्ति पार्टी के अलावा RLD की चर्चा है. जबकि क्षेत्रीय दल इनेलो बसपा और जेजेपी और एएसपी चंद्रशेखर रावन की पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

गठबंधन के सहारे चुनौती: इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के सियासी रण में बीजेपी-कांग्रेस की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को पांच-पांच यानी बराबर सीटों पर चुना है. अब बीजेपी और कांग्रेस अन्य दलों के साथ मिलकर चुनावी रण में पूरी तैयारी से उतरने को तैयार है. जीत का ताज किसके सिर सजेगा ये कहना अभी आसां नहीं, हालांकि चुनावी नतीजों में ही तस्वीर साफ हो पाएगी. लेकिन इस मुकाबले को जहां पहले इनेलो और बसपा गठबंधन ने चुनौती दी, तो वहीं, बिखराव का सामना करने वाली जेजेपी ने भी मुकाबले को कड़ा करने के लिए आज समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया.

किसकी होगी जीत?: इन दोनों गठबंधन के साथ बीजेपी ने हिलोपा और जन शक्ति पार्टी का साथ लिया. हालांकि जनशक्ति पार्टी की तरफ से शक्ति रानी शर्मा बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. पार्टी ने उन्हें कालका से उम्मीदवार भी बना लिया है. वहीं हिलोपा को भी पार्टी सीट देगी. हालांकि कितनी यह साफ नहीं है. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान के मुताबिक यह एक सीट का गठबंधन हो सकता है. वहीं, चर्चा ये भी है कि बीजेपी आरएलडी को भी सीट दे सकती है. इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा.

AAP पर कितनी मेहरबान होगी कांग्रेस?: इधर कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के मूड में है. इसके लिए दोनों दलों के नेताओं को आपस में चर्चा भी शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि आप दस सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पांच सीट देने को तैयार है. शायद इस पर दोनों दलों में सहमति भी बन जाए. वहीं, समाजवादी पार्टी के भी कांग्रेस केंद्र आने की चर्चा तेज है.

राजनीतिक पार्टियों की गठबंधन मजबूरी: ऐसे में सवाल यह है कि आखिर हरियाणा में प्रमुख सियासी दल क्यों हुए गठबंधन को मजबूर? इसको लेकर राजनीतिक मामलों के जानकार क्या सोचते हैं, यह भी अहम हो जाता है. इस पर राजनीतिक मामलों के जानकार धीरेंद्र अवस्थी अपनी बात कहते हुए इन सभी गठबंधनों को सभी दलों के वर्तमान हालात की जरूरत मानते हैं. वे कहते हैं कि गठबंधन का मूल स्वभाव वोट को बिखरने से रोकने का होता है. हालांकि सभी दलों की गठबंधन को लेकर दूर की रणनीति रहती है. वे कहते हैं कि कांग्रेस और भाजपा के सामने दोनों क्षेत्रीय दल इनेलो और जेजेपी गठबंधन के साथ मैदान में उतार रहे हैं. हालांकि कांग्रेस के गठबंधन की तस्वीर अभी पूरी साफ नहीं हुई है, न बीजेपी के गठबंधन की तस्वीर स्पष्ट हो पाई है.

बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी टक्कर: उनका कहना है कि हर दल की अपनी परिस्थितियां हैं अपना गणित है. इनेलो और जेजेपी के सामने अपने हार्डकोर वोटर्स को वापस लाने की चुनौती है. वे कहते हैं कि इनेलो और जेजेपी के सामने क्षेत्रीय दल के तौर पार्टी के अस्तित्व को बरकरार रखने की भी चुनौती है. वे कहते हैं कि वोटर भी संभावनाओं के आधार पर किसी पार्टी की तरफ जाता है. ऐसे में अगर संभावना सरकार में आने की नहीं दिखती हैं. तो हार्ड कोर वोटर भी दूर हो जाता है. इन हालातों में इनेलो और जेजेपी के सामने कमोबेश एक सी स्थिति बनी हुई है.

क्या है वोट बैंक की रणनीति?: वहीं, कांग्रेस के आप के साथ गठबंधन पर वे कहते हैं कि आप, सपा और सीपीआईएम के कांग्रेस केंद्र आने की चर्चा हो रही है. हालांकि अभी तस्वीर साफ नहीं है. इसके पीछे कांग्रेस की रणनीति वोटों को बिखरने से बचाने की है. वे कहते हैं कि इस वक्त हरियाणा दो वर्ग में बंटा हुआ है. एक सरकार का समर्थक दूसरा विरोधी. अब बीजेपी का जो विरोधी है, इस वोट बैंक के बिखराव से रोकने के लिए यह रणनीति हो सकती है.

बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष होगा एकजुट!: वे कहते हैं कि दूसरी रणनीति दूर की दिखाई देती है. जो राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ी हुई दिखती है. वे कहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस जैसे मजबूत संगठन से लड़ने के लिए जरूरी है कि विपक्षी दल एक साथ आएं. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में इसका नतीजा भी देख चुकी है. जिससे बीजेपी 240 पर सिमट गई. यह दूर की राजनीति समझ में आती है. वे कहते है कि अब राहुल गांधी की छवि भी बेहतर हो रही है. पार्टी के अंदर भी बाहर भी. वे बीजेपी और आरएसएस से किस तरह मुकाबला करना है, उसे पार्टी में लागू करना चाह रहे हैं. उसको पार्टी स्वीकार करती नजर आ रही है. कांग्रेस का अगर गठबंधन होता है तो वह दूर की राजनीति उसका लक्ष्य लगता है.

बीजेपी या कांग्रेस किसकी होगी बेहतर रणनीति: वहीं, बीजेपी को लेकर वे कहते हैं कि बीजेपी इस बार बैकफुट पर दिखाई देती है. दस साल की एंटी कंबेंसी है. लोकसभा में पांच सीटों पर सिमट गई. अगर कांग्रेस बेहतर रणनीति से लड़ती तो शायद बीजेपी पांच सीट भी न जीत पाती. बीजेपी की जो स्थिति केंद्र में पहले थी, वह आज नहीं है. जब केंद्रीय स्तर पर कोई दल कमजोर होता है. क्षेत्रीय स्तर पर भी उसका असर होता है. उसी दबाव का असर है कि बीजेपी कुछ इलाकों में गठबंधन कर वोट हासिल करना चाह रही है.

AAP-बीजेपी के लिए वैश्य समाज कितना अहम?: वे कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में देखा गया कि जाट और दलित वोट कांग्रेस को मिले. अब पार्टी अन्य वोट बैंक में भी सेंध लगाना चाह रही है. केजरीवाल के जरिए पार्टी वैश्य समाज का वोट पाना चाह रही है. जबकि इस समाज को बीजेपी का कोर वोट बैंक माना जाता है. केजरीवाल के साथ बीजेपी ने जो किया, उससे बणिया समाज बीजेपी से नाराज है. इस वोट बैंक में कांग्रेस केजरीवाल के सहारे सेंध लगाना चाह रही है. जो हरियाणा में जाट और नॉन जाट की सियासत होती है. बीजेपी का मानना है कि नॉन जाट उसके साथ है. अगर उसमें व्यापारी वर्ग में केजरीवाल के सहारे कांग्रेस सेंध लगती है, तो यह उसकी बड़ी राजनीतिक जीत होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव: JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, उचाना से चुनावी मैदान में उतरेंगे दुष्यंत चौटाला - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana BJP Candidate List

Last Updated : Sep 5, 2024, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.