ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- अंकिता के माता-पिता ने पुलिस को वीआईपी का नाम लिखकर दे दिया, अब केस दर्ज कर दोष मुक्त हो सरकार - india alliance

Harish Rawat on ankita bhandari murder case उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अंकिता के माता-पिता ने वीआईपी का नाम उजागर कर दिया है, अब पुलिस को वीआईपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोष मुक्त हो जाना चाहिए.

HARISH RAWAT
हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 9:58 PM IST

वीआईपी के खिलाफ केस दर्ज कर दोष मुक्त हो सरकार- हरीश रावत

हरिद्वारः अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने लाने और कार्रवाई करने को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बना रही है. बुधवार को हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अंकिता के माता-पिता ने पुलिस को वीआईपी का नाम लिखकर दे दिया है. अब सरकार अगर इस दोष से मुक्त होना चाहती है और अंकिता के लिए न्याय चाहती है तो जल्द से जल्द वीआईपी पर केस दर्ज करे. वीआईपी का नाम सामने लाए.

हरीश रावत ने कहा कि सरकार को यह भी बताना चाहिए कि इतनी जल्दबाजी में क्यों बुलडोजर चलाया गया. गवाही के दौरान ये भी पता चला है कि बुलडोजर किसके कहने पर चलवाया गया था. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार इसपर चुप है.

ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की शक्ति हैं. हमारे गठबंधन को कोई खतरा नहीं है. उधर राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं पर असम में दर्ज हुए मुकदमों को हरीश रावत ने निंदनीय बताया. असम और केंद्र सरकार भारत जोड़ो न्याय यात्रा से घबरा गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने शुरू किया रोजगार दो न्याय दो अभियान, बेरोजगारों के लिए जारी किया नंबर

हरीश रावत का कहना है कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. गठबंधन का नाम भी ममता बनर्जी और राहुल गांधी द्वारा ही सबके सामने रखा गया था. ममता बनर्जी हमारे गठबंधन की शक्ति है. इंडिया गठबंधन पर कोई संकट नहीं है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर ममता बनर्जी के बीच के बयानबाजी पर हरीश रावत ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व उनके संपर्क में है.

कांग्रेस की यात्रा में सरकार डाल रही बाधा: हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सरकार बाधा डाल रही है. असम सरकार ने तो इसकी इंतहा ही कर दी है. हमारे नेताओं पर हमला किया गया. राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया. इससे साफ जाहिर होता है भारत जोड़ो न्याय यात्रा से असम और केंद्र की सरकार घबराई हुई है और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है. यह लोकतंत्र के ऊपर प्रहार है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले रूठों को मनाने में जुटी कांग्रेस, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

28 को उत्तराखंड दौरे पर खड़गे: मल्लिकाअर्जुन खड़गे 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि परिवर्तन का आह्वान करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड आ रहे हैं. यहां वह कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे. साथ ही प्रदेश और देश को एक संदेश देंगे. हरीश रावत का कहना है कि 'जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया' इस भावना से एकजुट होकर हमें शक्ति मिलेगी.

वीआईपी के खिलाफ केस दर्ज कर दोष मुक्त हो सरकार- हरीश रावत

हरिद्वारः अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने लाने और कार्रवाई करने को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बना रही है. बुधवार को हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अंकिता के माता-पिता ने पुलिस को वीआईपी का नाम लिखकर दे दिया है. अब सरकार अगर इस दोष से मुक्त होना चाहती है और अंकिता के लिए न्याय चाहती है तो जल्द से जल्द वीआईपी पर केस दर्ज करे. वीआईपी का नाम सामने लाए.

हरीश रावत ने कहा कि सरकार को यह भी बताना चाहिए कि इतनी जल्दबाजी में क्यों बुलडोजर चलाया गया. गवाही के दौरान ये भी पता चला है कि बुलडोजर किसके कहने पर चलवाया गया था. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार इसपर चुप है.

ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की शक्ति हैं. हमारे गठबंधन को कोई खतरा नहीं है. उधर राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं पर असम में दर्ज हुए मुकदमों को हरीश रावत ने निंदनीय बताया. असम और केंद्र सरकार भारत जोड़ो न्याय यात्रा से घबरा गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने शुरू किया रोजगार दो न्याय दो अभियान, बेरोजगारों के लिए जारी किया नंबर

हरीश रावत का कहना है कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. गठबंधन का नाम भी ममता बनर्जी और राहुल गांधी द्वारा ही सबके सामने रखा गया था. ममता बनर्जी हमारे गठबंधन की शक्ति है. इंडिया गठबंधन पर कोई संकट नहीं है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर ममता बनर्जी के बीच के बयानबाजी पर हरीश रावत ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व उनके संपर्क में है.

कांग्रेस की यात्रा में सरकार डाल रही बाधा: हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सरकार बाधा डाल रही है. असम सरकार ने तो इसकी इंतहा ही कर दी है. हमारे नेताओं पर हमला किया गया. राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया. इससे साफ जाहिर होता है भारत जोड़ो न्याय यात्रा से असम और केंद्र की सरकार घबराई हुई है और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है. यह लोकतंत्र के ऊपर प्रहार है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले रूठों को मनाने में जुटी कांग्रेस, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

28 को उत्तराखंड दौरे पर खड़गे: मल्लिकाअर्जुन खड़गे 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि परिवर्तन का आह्वान करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड आ रहे हैं. यहां वह कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे. साथ ही प्रदेश और देश को एक संदेश देंगे. हरीश रावत का कहना है कि 'जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया' इस भावना से एकजुट होकर हमें शक्ति मिलेगी.

Last Updated : Jan 24, 2024, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.